Rajasthan Current Affairs 2018 -104

Rajasthan Current Affairs 2018 -104


राजस्थान समसामयिकी 2018


1. 4 जून 2018 को जोधपुर से बांद्रा तक किस ट्रेन सेवा का शुभारंभ हुआ ? 
अ. सफर
ब. हमसफर ✅
स. यात्रा
द. ट्रैवल्स

व्याख्या- भारतीय रेलवे द्वारा 4 जून 2018 को हमसफर नामक ट्रेन का शुभारंभ जोधपुर से बांद्रा के लिए किया गया इसमें CCTV कैमरा बायो शौचालय धूम्रपान अलार्म LED स्क्रीन डिस्प्ले लगी है

2. विश्व के 50 सर्वश्रेष्ठ शहरों में जयपुर का स्थान कौन सा है ??
अ. 34 ✅
ब. 40
स. 45
द. 42

व्याख्या-  सिंगापुर की संस्था इंडियन स्ट्रेटेजी इंस्टिट्यूट द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर सहित भारत के कुल 6 शहर है जयपुर कि इसमें 34 वी रैंक है अन्य शहर दिल्ली 22 वा स्थान, सूरत 27 वा,  भुवनेश्वर अहमदाबाद 32 वा, पुणे 36 वा, शीर्ष 3 लंदन, सिंगापुर, सियोल
रिपोर्ट july 2018

03. 3 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किस स्थान पर जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का शिलान्यास किया !

A. वेणेश्वर
B. त्रिपुरा सुन्दरी
C. मानगढ धाम ✅
D. गलियारकोट

व्याख्या- मानगढ धाम (बांसवाड़ा) में है! इसे राजस्थान के जलियांवाला बाग के नाम से जाना जाता हैं! मानगढ़ धाम घटना "सम्भ सभा" के नेता गुरु गोविंद से सम्बंध रखतीं है!

04. वह राजस्थानी शहर, जहां राज्य सरकार द्वारा भारत का सबसे बड़ा बिजनेस इनक्यूबेटर “भामाशाह टेक्नो हब” स्थापित किया गया --
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर ✅
(स) झालावाड़
(द) उदयपुर

व्याख्या - 24 अगस्त 2018 को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में भारत के सबसे बड़े बिजनेस इनक्यूबेटर “भामाशाह टेक्नो हब” का अनावरण किया गया। यह स्टार्टअप को आसान वित्तपोषण मार्ग और मुफ्त ऑफिस सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। फिलहाल राज्य सरकार द्वारा 180 स्टार्टर को प्रथम चरण के तहत “भामाशाह टेक्नो हब” में स्थापित किया जाएगा।

05. 21 वे राष्ट्रमंडल खेलों में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने भाग नहीं लिया?
A अपूर्वी चंदेला
B अवनी लेखरा  ✅
C महेश्वरी चौहान
D ओमप्रकाश मिठारवाल

व्याख्या - 21 वे राष्ट्रमंडल खेलों में राजस्थान की ओर से 3 खिलाड़ियों ने भाग लिया अपूर्वी चंदेला, ओमप्रकाश मिठारवाल, महेश्वरी चौहान
जयपुर की अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि सीकर के नीमड़ी गांव के ओमप्रकाश मिठरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जबकि महेश्वरी चौहान इसमें असफल रही

जालौर के सियाणा गांव की रहने वाली महेश्वरी चौहान ने 11 अगस्त 2017 को सातवें शॉर्टकट चैंपियनशिप में स्कीट में ब्रॉन्ज मेडल जीता इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्किट इवेंट में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज भी बनी इस टूर्नामेंट में माहेश्वरी ने टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता

6. राजस्थान के किस पुरुष पैरा एथलीट को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट ऑफ द ईयर चुना गया?
A. सुंदर सिंह गुर्जर ✅
B. नीरज चोपड़ा
C. देवेंद्र झाझड़िया
D. संदीप मानसिंह

व्याख्या - वर्ष 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईएसपीएन मल्टी सपोर्ट पुरस्कारों के तहत राजस्थान के पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर को डेफरेटली एबल्ड एथलीट ऑफ द ईयर पुरस्कार हेतु चुना गया

7. राजस्थान वन विभाग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 69वाँ राज्य स्तरीय वन महोत्सव कहां पर मनाया गया?

अ) जोधपुर
ब) विरुदावली जामडोली में
स) बीडरावली जामडोली में ✔
द) उदयपुर

व्याख्या- राजस्थान वन विभाग एवं जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 69वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव बीड़ रावली जामडोली मैं 28 अगस्त 2018 को मनाया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने संबोधन में कहा कि भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 2 वर्ष के अंतराल में प्रकाशित वन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 की तुलना में 2017 की रिपोर्ट में 466 वर्ग किलोमीटर वनावरण में वनाच्छादित अभिवृद्धि हुई है उन्होंने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से राज्य के 17 जिलों में 27400 हेक्टेयर क्षेत्र में वृक्षारोपण कराया गया है

8. हाल ही में आयोजित एशियाई खेलों में राजस्थान से कितने खिलाड़ियों ने भाग लिया
【अ】15
【ब】16
【स】13 ✔
【द】18

9. सरकार की 2018 19 की किस योजना के तहत किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सकेगा
A ऑपरेशन ग्रीन ✔
B हरित क्रांति
C खुशहाल किसान योजना
D मेरा खेत योजना

10. ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत निम्न में से कौन सी फसल नहीं आती है
A टमाटर
B प्याज
C आलू
D सरसों ✔

11. एशियाई खेलो में राजस्थान

राजस्थान से 13 खिलाड़ियों ने 18 वे एशियाई खेलों की विभिन्न स्पर्धा में भाग लिया इसमें तीन महिला खिलाड़ी भी शामिल है

राजस्थान से भाग लेने वाले खिलाड़ी भोपाल सिंह नौकायन, अर्जुन लाल जाट नौकायन, ओमप्रकाश नौकायन, रजत चौहान तिरंदाजी, जगदीश जाट तिरंदाजी, अपूर्वी चंदेला निशानेबाजी, राजू लाल कबड्डी, दीपक हुड्डा कबड्डी, शालिनी पाठक महिला कबड्डी मनप्रीत महिला कबड्डी, नीशा शर्मा महिला बास्केटबॉल, शंकरलाल स्वामी एथलेटिक्स, अजय सिंह भारोत्तोलन

12. बजट 2018 19 में घोषित नई योजनाएं

ऑपरेशन ग्रीन केंद्र सरकार ने फल सब्जियां उगाने वाले किसानों के लिए ऑपरेशन ग्रीन की शुरूआत करने की घोषणा की है जिससे किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य तथा उपभोक्ताओं को यह उत्पाद वाजिब दामों में उपलब्ध हो सकेंगे  यह योजना वर्तमान में मुख्य रूप से तीन कृषि उत्पादों टमाटर प्याज और आलू के लिए है

13. हाल ही में राजभाषा कीर्ति पुरस्कार किसने जीता है -  पंजाब नैशनल बैंक ने ( राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस बार का यह पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक को दिया गया है )

14. राजस्थान के पैरा एथलीट जिन्होंने जून 2018 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में स्वर्ण पदक जीता - सुंदर गुर्जर

 पेरिस में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया सुंदर ने 61. 36 मीटर तक थ्रो करते हुए यह उपलब्धि हासिल की राजस्थान के एक अन्य स्टार एथलीट देवेंद्र झाझरिया 51. 25 मीटर के साथ सातवें स्थान पर रहे

15. ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमंस(लंदन) में ''भारत गौरव अवार्ड'' से राज्य के किस थेवा कलाकार को सम्मानित किया गया है -  महेश राज सोनी

16. उदयपुर की रहने वाली किस तैराक ने 47 किलोमीटर देखने का नया रिकॉर्ड बनाया है  - गौरवी सिंघवी

गोरवी ने यह उपलब्धि 6 फरवरी 2018 को जुहू बीच से गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई तक ओपन स्विमिंग में 47 किलोमीटर तेरकर प्राप्त किया है गौरवी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा यह दूरी उन्होंने 9 घंटे 22 मिनट और 45 सेकंड में पूरी की 15 वर्षीय गोरवी के रिकॉर्ड 47 किलोमीटर ओपन स्विमिंग करने वाली देश की पहली तेराक
जुहू बीच के गेट वे ऑफ इंडिया तक की दूरी तैरकर पार करने वाली पहली तेराक 16 36 और 47 किलोमीटर की तेराकी करने वाली देश की एकमात्र तेराक  सबसे कम उम्र में 16 किलोमीटर 36 ओर 47 km. ओपन स्वीमिग करने वाली तैराक

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAJASTHAN SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website