Rajasthan Current Affairs 2018 -105

Rajasthan Current Affairs 2018 -105


01. राजस्थान में किस जिले से डायनासोर के अवशेष मिले हैं।

अ) चित्तौड़गढ़  ✔ 
ब) कोटा
स) बांरा
द) झालावाड़

व्याख्या➖ राजस्थान में पहली बार डायनोसोर के पुख्ता सबूत मिले हैं पुरातत्ववेत्ताओं ने चित्तौड़गढ़ जिले में रावतभाटा के पास श्रीपुरा गांव में 75 हजार साल से भी ज्यादा पुराना उत्कीर्ण शैली का डायनासोर का शैलचित्र खोजा है। यह शैलचित्र बामनी नदी के किनारे मौजूद शिलाखंडों पर धारदार चीज से बेहद बारीकी से उकेरे गए हैं।

यह डायनोसोर क्रेटिसियस काल के सैरोपोड डायनासोर के जीनस ओपिस्टोकोलिकाडिया स्कार्जन्सि्की डायनासोर से मिलता-जुलता है। इस प्रकार के डाइनासोर शाकहारी होते हैं इनका विकास क्रम धीरे-धीरे हुआ इसीलिए इनके आगे के पैर छोटे होते हैं।

Note -  मरु उद्यान मे डायनसोर के अवशेष बाड़मेर व जैसलमेर मे भी मौजूद है 

02. बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए 6000 करोड़ की लागत से कौन सी परियोजना स्थापित की जाएगी?

A अनास बांध परियोजना
B परवन परियोजना
C ब्राह्मणी बनास परियोजना ✔
D जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना

वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत 2018 19 का बजट में बीसलपुर बांध में पानी की आवक के लिए 6000 करोड़ की लागत से ब्राह्मणी बनास परियोजना की घोषणा की गई  बांसवाड़ा में अनास बान्ध निर्माण योजना में 1000 करोड़ की लागत से सिंचाई व पेयजल सुविधा का विस्तार किया जाएगा साबरमती बेसिन के अतिरिक्त जल से जवाई बांध के पुनर्भरण हेतु 6000 करोड की परियोजना की घोषणा की गई

03. राजस्थान के बजट 2018-19 में सबसे ज्यादा खर्च कौन सी मद पर किया जाएगा ?

A ग्रामीण विकास
B विधुत
C उद्योग एवं खनिज
D आर्थिक सेवाएं ✔

ग्रामीण विकास - 13.42%
विद्युत - 25.08%
उद्योग एवं खनिज - 1.06%
आर्थिक सेवाएं -40.92% ( 1486.83करोङ )

04. बजट 2018 19 में राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कहां खोले जाने की घोषणा की ?
A अजमेर
B जोधपुर
C उदयपुर
D जयपुर  ✔
 
जयपुर में 10 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की

05. कौन सी योजना राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित नहीं की जाती है ?
A पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
B एंप्लॉयमेंट लिंक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम
C रेगुलर स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम
D जयपुर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम प्रोजेक्ट  ✔
 
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की मुख्य योजनाएं

  1. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना DDUGKY - जो 2014 में प्रारंभ की गई

  2. एंप्लॉयमेंट लिंक्ड स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम ELSTP - योजना कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोजगार के साथ जोड़ने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में शुरू की गई

  3. रेगुलर स्किल ट्रेनिंग RSTP -  प्रोग्राम नियमित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आजीविका आधारित एक लघु अवधि कार्यक्रम है यह कार्यक्रम 2006 में प्रारंभ किया गया था

  4. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - जबकि जयपुर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम प्रोजेक्ट सार्वजनिक एवं निजी संगीता पर आधारित प्रोग्राम है


06. केंद्र प्रवर्तित राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना मैं राजस्थान की कौनसी झील शामिल नहीं है?
A नक्की झील
B आन्नासागर झील
C फतेहसागर झील
D जयसमंद झील ✔

केंद्रीय प्रवर्तित योजना अंतर्गत राज्य के 5 जिले यथा फतेहसागर, पिछोला, आनासागर, पुष्कर एवं नक्की झील को सम्मिलित किया गया है 1 अप्रैल 2016 से इस योजना अंतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार का अंशदान अनुपात 60: 40 है तथा इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन एजेंसी स्वायत्त शासन विभाग द्वारा किया जाएगा

07. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरुआत कब की गई?
A 9 दिसंबर 2016
B 27 जनवरी 2016 ✔
C 14 अप्रैल 2017
D 20 नवंबर 2016

27 जनवरी 2016 को राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान प्रारंभ किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पानी की न्यूनतम आवश्यकता की पूर्ति जल उपलब्धता एवं अकाल के दौरान पानी के अभाव से उत्पन्न समस्याओं का निराकरण है अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 3529 गांव का चयन किया गया द्वितीय चरण की शुरुआत 9 दिसंबर 2016 को की गई जिसके अंतर्गत 4213 गांव का चयन किया गया

08. हाल ही में प्रदेश के किस जिले में तांबे के दो ब्लॉक चयनित किये हैं?
A. Jaipur
B. bilwara
C. Chittodgrh ✔
D jodhour

चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर क्षेत्र में तांबे के दो ब्लॉक चयनित हुए हैं। इस क्षेत्र में "भागल" और "वारी" नाम से दो ब्लॉक बनाए गए हैं।

09. 27-29 जुलाई 2018 के मध्य राजस्थान में आर्केड उत्सव कहां आयोजित किया गया

अ) जयपुर
ब) जोधपुर
स) उदयपुर ✔
द) कोटा

10. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किस जिले में नए इको टूरिज्म डेस्टिनेशन "प्रताप वन" का शिलान्यास किया

अ) जयपुर
ब) जोधपुर
स) उदयपुर ✔
द) चित्तौड़गढ़

11. प्रदेश का पहला बायोगैस सीएनजी प्लांट कहाँ लगाया गया है -
【अ】आरजिया ( भीलवाड़ा ) ✔
【ब】 उदयपुर
【स】बस्सी ( जयपुर )
【द】 जोधपुर

व्याख्या- भीलवाड़ा के बारानी कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा प्रदेश का पहला बायोगैस सीएनजी प्लांट ' आरजिया ' केंद्र में लगाया गया है। इस प्लांट से तैयार सीएनजी से व्हीकल , रसोई गैस चूल्हा,इलेक्ट्रिकल उपकरण चलाये जा सकेंगे। इतना ही नहीं रसोई एवं कृषि वेस्ट का उपयोग सीएनजी बनाने के बाद जो अपशिष्ट बचेगा , उसका उपयोग भी जैविक खाद के रूप में किया जाएगा।

12. हाल ही में लॉन्च डेयरी प्रोसेसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड स्कीम का कुल फंड व्यय क्या है, जो सहकारी समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है?
A. 12, 801 करोड़ रुपये
B. 9 रुपये, 801 करोड़ रुपये
C. 10 रुपये, 881 करोड़ रुपये ✔
D. 11,008 करोड़ रुपये

13. अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव जयपुर आर्ट समिट का कौन सा वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ
अ आठवां
ब 5वा ✔
स तीसरा
द 1st

व्याख्या - कला संस्कृति और उत्सवों के शहर जयपुर गुलाबी नगरी के नाम से विख्यात मैं रविंद्र मंच परिसर मैं अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन हुआ यह आयोजन पांचवा वार्षिक सम्मेलन था इसमें इसमें 50 से अधिक देशों ने भाग लिया तथा 202 कलाकारों ने 544 कलाकृतियां का प्रदर्शन किया

14. हाल ही में डीआरडीओ द्वारा कंधे पर रखकर चलाए जा सकने वाले स्वदेशी मेन पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का परीक्षण निम्न में से किस राज्य में किया
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र  ✔

 महाराष्ट्र डीआरडीओ ने कंधे पर रखकर चलाई जा सकने वाली स्वदेशी ईमेल पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का रविवार 16 सितंबर 2018 को महाराष्ट्र के अहमदनगर रेंज में सफल परीक्षण किया गया पहला परीक्षण शनिवार को हुआ था वह भी सफल था इसकी क्षमता 4 किलोमीटर तक हो सकती है

15. डिजिफेस्ट के दोरान सीएम ने एक कम्पनी से हिन्दी व अग्रेजी मे बात की उस रोबोट का क्या नाम है?

साओ
पाओ
नाओ ✔
जियो

16. हाल ही में पेट पार्क बनाया गया है - हैदराबाद में ( जिस प्रकार इंसानों के लिए पार्क होता है . उसी प्रकार जानवरों के लिए भी यह पार्क बनाया गया है . देश में इस प्रकार का यह प्रथम पार्क बनाया गया है )

17. 27 सितंबर, 2017 को किस राज्य को बेहतरीन विज्ञापन के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- राजस्थान

Note - राजस्थान पर्यटन विभाग का लोगो जाने क्या दिख जाए

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


RAJASTHAN SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website