Rajasthan Current Affairs 2018 -106

Rajasthan Current Affairs 2018 -106


राजस्थान समसामयिकी for Bank, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams 


1. राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में सुधारहेतु किस वित्तीय संस्थान से आर्थिक समझौता हस्ताक्षर किया गया ?

  1. एशियन डेवलपमेंट बैंक

  2. यूरोपियन डेवलपमेंट बैंक

  3. विश्व बैंक ✔

  4. ब्रिक्स बैंक


व्याख्या- राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार ने राजस्थान में बिजली वितरण क्षेत्र सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन विकास नीति ऋण (DPL) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऋण विश्व बैंक की उधार देने वाली शाखा अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास (IBRD) द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसकी परिपक्वता में 21 साल की छूट अवधि है।

2. प्रदेश का पहला 'आर्किड फेस्टिवल'कहा संपन्न हुआ ?

  1. जयपुर

  2. उदयपुर ✔

  3. कोटा

  4. जोधपुर


व्याख्या- प्रदेश के पहले आर्किड फेस्टिवल का आयोजन उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क मे 27-29 जुलाई को सम्पन्न हुआ । उद्घाटनकर्ता-गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया

3. भारत का प्रथम राज्य जो अपने नागरिकों को हिंदी में ईमेल ID की सुविधा प्रदान करेगा ?

  1. हरियाणा

  2. हिमाचल प्रदेश

  3. राजस्थान ✔

  4. गुजरात


व्याख्या- 14 दिसंबर 2017 को राजस्थान कैबिनेट ने अपने नागरिकों को हिंदी में ईमेल ID की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। इस योजना के तहत राजस्थान के नागरिकों को name@rajasthan.bharat उदाहरण ( वसुंधरा @ राजस्थान. भारत )( देवनागरी स्क्रिप्ट में )पेश की जाएगी। राजस्थान के सभी सरकारी कर्मियों को जल्द ही हिंदी में एक ईमेल ID प्रदान की जाएगी।

4. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा हाल ही में Most Backward Classes श्रेणी में 1% आरक्षण व्यवस्था लागू की गई ?

  1. राजस्थान ✔

  2. कर्नाटक

  3. तमिलनाड

  4. महाराष्ट्र


व्याख्या- 4 जुलाई 2018 को राजस्थान सरकार ने 5% की मांग के मुकाबले गुज्जर समुदाय समेत पांच समुदायों के लिए 1 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी। यह आरक्षण सबसे पिछड़ा वर्ग ( Most Backward Classes/MBC ) श्रेणी के अंतर्गत प्रदान किया गया है। राज्य सरकार के आदेश से लाभ प्राप्त करने वाले पांच समुदायों – गोडिया लोहर, बंजारा, गुज्जर, रायका और गडरिया

5. राजस्थान के कितने शहरों में अभय कमांड सेन्टर खोले जाएंगे

A 20
B 21 ✔
C 25
D 26

6. प्रदेश के किस स्थान पर मेडिकल पार्क लाने की तैयारी की जा रही है
A कालेरा नीमराणा ✔
B बडला जोधपुर
C जयपुर 
D भरतपुर

व्याख्या – प्रदेश में एडवांस मेडिकल फैसिलिटी इसके लिए नया मेडिकल पार्क लाने की तैयारी की जा रही है राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको)द्वारा इसकी तैयारियां शुरू की गई है यह मेडिकल पार्क आंध्र प्रदेश के सहयोग से कालेरा नीमराणा मैं स्थापित होगा

7. अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की शुरुआत कब की गई ?
A 16 अक्टूबर 2017 ✔
B 15 दिसंबर 2017
C 14 नवंबर 2017
D 18 मार्च 2017

व्याख्या- 16 अक्टूबर 2017 को अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की शुरुआत अजमेर से की गई वसुंधरा राजे ने 51 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग शहरों के लिए रवाना किया अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत 15 दिसंबर 2016 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर से की थी प्रथम चरण में 12 शहरों के कुल 80 अन्नपूर्णा वैन लगाई गई थी

8. महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण 9 मई 2017 को कहां किया गया ?
A चावंड उदयपुर
B कुंभलगढ़ दुर्ग में
C बाडोली उदयपुर में
D खेड़ा गांव पाली में ✔

व्याख्या- 9 मई 2017 को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महाराणा प्रताप की 24 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करो खेड़ा गांव पाली में किया इस प्रतिमा के निर्माण कर्ता मूर्तिकार लक्ष्मण व्यास थे

9. पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत कब की गई ?
A 13दिसंबर 2017
B 27 सितंबर 2017
C 1 जून 2017 ✔
D इनमें से कोई नहीं

व्याख्या- पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान की शुरुआत 1 जून 2017 को की गई इसके दूसरे चरण की शुरुआत 27 सितंबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में की पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत 13 दिसंबर 2017 को की गई इसके तहत जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं

10. IEX 10 ईयर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2018 किसे प्रदान किया गया ?
A राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ✔
B राजस्थान विद्युत नियामक निगम
C जोधपुर डिस्कॉम
D जयपुर डिस्कॉम

व्याख्या- राजस्थान ऊर्जा विकास निगम को IEX 10 ईयर्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018 दिया गया यह अवार्ड राजस्थान ऊर्जा विकास निगम की ओर से राजस्थान की डिस्कॉम के लिए बिजली सेगमेंट में किए गए कारोबार के लिए दिया गया

11. जापान इंस्टीट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग कौशल विकास केंद्र की स्थापना कहां की जाएगी ?
A alwar ✔
B kota
C jodhpur
D Jaipur

व्याख्या- प्रदेश में नीमराना( अलवर) औद्योगिक क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र के रुप में जापान इंस्टिट्यूट ऑफ मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना की जाएगी नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान यह समझौता हुआ

12. प्रदेश की पहली जैतून रिफाइनरी कहां स्थापित की जा रही है ?
A अजमेर
B जयपुर
C अलवर
D बीकानेर ✔

व्याख्या- लूणकरणसर बीकानेर में प्रदेश की पहली जैतून रिफाइनरी की स्थापना करने के साथ ही देश का पहला स्वदेशी ऑलिव ऑयल ब्रांड राज ऑलिव राजस्थान में विपणन के लिए तैयार किया जा रहा है जबकि जैतून के पत्तों से ओलिव ग्रीन टी सेंटर बस्सी जयपुर में स्थापित किया जाएगा

13. दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत पहला विशेष निवेश क्षेत्र( स्पेशल इकोनॉमिक जोन सेज) कहां बनाया जाएगा?
A खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा ✔
B जोधपुर पाली मारवाड़
C अजमेर किशनगढ़
D जयपुर दौसा

व्याख्या- प्रदेश में दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत *पहला विशेष निवेश क्षेत्र नीमराना अलवर में बनाया जा रहा है इस योजना के तहत प्रदेश में DMIC ( दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के पांच चरण विकसित किए जायेंगे पहला खुशखेड़ा भिवाड़ी नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन ,दूसरा जोधपुर पाली मारवाड़, तीसरा अजमेर किशनगढ़, चौथा राजसमंद भीलवाड़ा, पांचवा जयपुर दौसा में बनाया जाएगा

14. राज्य की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण कहां किया गया?
A जामडोली जयपुर
B अजमेर रोड जयपुर
C नीमराणा अलवर
D खुश खेड़ा अलवर

व्याख्या- 23 अप्रैल 2016 को देश की पहली स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्पेशल इकोनामिक जोन अजमेर रोड जयपुर में किया इस यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति डॉक्टर ललित पवार बनाए गए

15. 2017 का फैस्टिवल ऑफ एजुकेशन कहां आयोजित किया गया ?
A जयपुर ✔
B उदयपुर
C कोटा
D झालावाड़

व्याख्या- 5-6 अगस्त 2017 को जयपुर में आयोजित हुए पहले फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन का उद्घाटन प्रकाश जावड़ेकर ने किया यूएई के संस्कृति और ज्ञान विकास मंत्री शेख नाह्यन मबारक अल नाह्यन विशिष्ट अतिथि रहे

उद्घाटन समारोह के मौके पर वसुंधरा राजे ने प्रदेश के स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए बनाए गए सीएसआर पोर्टल ज्ञान संकल्प और मुख्यमंत्री विद्यादान कोष का लोकार्पण किया आगामी फेस्टिवल ऑफ एजुकेशन वर्ष 2018 उदयपुर में आयोजित किया जाएगा

16. वस्त्र अंतरराष्ट्रीय स्तरीय टेक्सटाइल उद्योग मेला 2017 कहां आयोजित किया गया ?
A मुंबई
B कोलकाता
C दिल्ली
D जयपुर ✔

व्याख्या- वस्त्र अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय टेक्सटाइल उद्योग मेला 2017 रीको द्वारा फिक्की के सहयोग से जयपुर में 21 से 24 सितंबर 2017 तक आयोजित किया गया

17. सैन्य अभ्यास इंद्र 2017 किन दो देशों की सेना के मध्य हुआ ?
A भारत एवं नेपाल
B भारत एवं अमेरिका
C भारत एव जापान
D रुस एवं भारत ✔

व्याख्या- भारत व रूस के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास इंद्र 2017 का सफलतापूर्वक संचालन 19 से 29 अक्टूबर 2017 तक रूस के ब्लदिबोस्तक में किया गया

 18. निम्न में से कौन प्रदेश का पहला जैविक गांव घोषित हुआ है 
A खरकड़ा गांव (पाली)
B जयसमंद की घाटी ✔
C गांव बड़ला गांव( जोधपुर)
D मिर्ची वाला गांव (श्रीगंगानगर)

व्याख्या - उदयपुर जिले के जयसमंद घाटीगांव को केंद्र की ( a p o f) जैविक प्रमाणीकरण संस्था ने जैविक गांव घोषित कर दिया है यह प्रदेश का पहला गांव है जिसे संस्थान से जैविक प्रमाण पत्र मिला है डूंगरपुर प्रदेश का पहला जैविक जिला 

19. राजस्थान के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी है ?
1. अखिल अरोड़ा
2. शिखर अग्रवाल
3. आनंद कुमार ✔
4. अश्विनी भगत

व्याख्या- भारत के निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद कुमार को 30 अगस्त 2018 मनोनीत किया, उन्होंने अश्विनी भगत का स्थान लिया।

20. 8 जनवरी 2018 को मध्यप्रदेश के खंडवा में संपन्न राष्ट्रीय युथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग का खिताब किस स्टेट ने जीता
A राजस्थान ✔
B मध्य प्रदेश
C गुजरात
D केरल

व्याख्या- यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का महिला वर्ग का खिताब तो केरल ने जीता परंतु पुरुष वर्ग का खिताब राजस्थान ने जीता राजस्थान पहली बार प्रतियोगिता में चैंपियन बना है
राजस्थान के परमजीत राव तुला मेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने हैं

21. हाल ही में हमारे देश ने किस देश के साथ पाइपलाइन परियोजना शुरू की है - बांग्लादेश के साथ

हाल ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बानो ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह पाइप लाइन गैस परियोजना शुरू की है जो कि 130 किलोमीटर लंबी है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAJASTHAN SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website