राजस्थान समसामयिकी for Bank, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
01. कौन से जिला कारागार से आकाशवाणी के तर्ज पर जेल वाणी का प्रसारण किया गया ? A जयपुर B जोधपुर C भीलवाड़ा ✔ D अजमेर
जैलवाणी चैनल का प्रसारण भीलवाड़ा जिला कारागार से शुरू किया गया यह प्रदेश का पहला जेल रेडियो चैनल है इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के सतना जेल से की गई जय लुगाई का प्रसारण आकाशवाणी के तर्ज पर किया जाएगा इसमें एंकरिंग भी बंदी करेगा
02. विज्ञान में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से जयपुर क्षेत्रीय विज्ञान की तर्ज पर उप क्षेत्रीय कार्यालय कौन से जिला में खोले जाएंगे? A अजमेर भरतपुर ✔ B भरतपुर कोटा C अजमेर कोटा D कोटा झुन्झुनू
विज्ञान में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से जयपुर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की तर्ज पर उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र अजमेर व भरतपुर में खोले जाएंगे जबकि जोधपुर में उप क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही स्थित है
03. नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली क्लीन एनर्जी नेटवर्क की शुरुआत कौन से जिले में की गई ? A कोटा ✔ B जयपुर C किशनगढ़ अजमेर D सरदारपुरा जोधपुर
राजस्थान डीजीफेस्ट कोटा 18 अगस्त 2017 को नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली कोटा क्लीन एनर्जी नेटवर्क की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई कोटा प्रदेश का पहला शहर है जहां पर नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली की शुरुआत की गई
04. राजस्थान के 14 जिले 16250 गांवों में सास- बहू सम्मेलन का आयोजन 10 सितंबर को किया गया इसकी शुरुआत कौन से जिले से की गई? A उदयपुर B प्रतापगढ़ C डूंगरपुर ✔ D बांसवाड़ा
05. 26 जनवरी 2018 को 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित एनसीसी कैंडेटस परेड का नेतृत्व किसने किया ? A दीपिका चौधरी ✔ B शुभम चौधरी C उर्मिला चौधरी D दीप्ति चौधरी
दीपिका चौधरी का संबंध बाड़मेर जिले से हैं
06. दिसंबर 2017 में इंडियन एयर फोर्स मे प्रदेश की दूसरी महिला फाइटर पायलट बनने वाली महिला कौन है? A मोहना सिंह ✔ B शिवांगी सिंह C अरुण चतुर्वेदी D प्रतिभा पूनिया
जुन 2016 मे प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट झुंझुनू निवासी मोहना सिंह बनी जबकि दिसंबर 2017 में प्रदेश की दूसरी महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव चुरु निवासी प्रतिभा पूनिया ने हासिल किया इनके साथ उत्तर प्रदेश निवासी शिवांगी सिंह भी महिला फाइटर पायलट चुनी गई?
07. 24 से 28 जनवरी 2019 में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का कौन सा संस्करण होगा ? a. 12 ✔ b. 7 c. 9 d. 14
08. मानव विकास सूचकांक 2018 की रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा ? A 131 B 136 C 128 D 130
14 सितंबर 2018 को मानव विकास सूचकांक की नई रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा प्रस्तुत की गई जिस में प्रथम स्थान नार्वे द्वितीय स्विजरलैंड तृतीय ऑस्ट्रेलिया चतुर्थ आयरलैंड 130 वे स्थान पर भारत एवं अंतिम स्थान नाइजर देश ने प्राप्त किया
09. राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों मे टेलिमेडिसिन सेवाओं की निगरानी के लिए किस साॅफ्टवेयर को लांच किया है?
(अ) समाधान (ब) निदान ✔ (स) उपचार (द) प्रयोग
व्याख्या :- 23 मई, 2018 को राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों मे टेलिमेडिसिन सेवाओं की निगरानी और मजबूती के लिए "निदान" नामक नया साॅफ्टवेयर लांच किया है। यह साॅफ्टवेयर बीमारियों के रूझानों के अनुमानित निदान और निगरानी प्रदान करने में मदद करेगा।
10. राज्य में सड़कों का घनत्व कितने किमी. प्रति 100 वर्ग किमी. है?
(अ) 64.29 किमी. प्रति 100 वर्ग किमी. (ब) 66.29 किमी. प्रति 100 वर्ग किमी. ✔ (स) 65.29 किमी. प्रति 100 वर्ग किमी. (द) 69.29 किमी. प्रति 100 वर्ग किमी.
व्याख्या :- राज्य में 31 मार्च, 2017 तक सड़कों की लम्बाई 2,26,853.86 किलोमीटर थी। राजस्थान में सड़कों का घनत्व 64.29 किलोमीटर प्रति 100 वर्ग किलोमीटर है। राज्य सरकार द्वारा 1994 में सड़क नीति घोषित की गई थी।
सड़कों के विकास, प्रचालन, सुरक्षा एवं राजमार्गों तथा संलग्न भूमियों के नियोजन हेतु राजस्थान राजमार्ग अधिनियम 2014, विधानसभा द्वारा पारित कर 8 मई, 2015 से लागू किया गया। राजस्थान स्टेट हाइवेज आथोरिटी का गठन दिनांक 2 जून, 2015 को किया गया।
11. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के अधिकतम खर्च की सीमा कितनी तय की है ❓
(अ) 25 (ब) 20 (स) 28 ✔ (द) 15
हाल ही में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा 16 लाख से बढ़ाकर 28 लाख कर दी है
12. सर्बिया में आयोजित सेवन नेशन कप अन्तराष्ट्रीय महिला बाॅक्सिग में गोल्ड मेडल राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने जीता ?
(अ) एक (ब) तीन (स) दो ✔ (द) पाँच
व्याख्या :- सर्बिया मे आयोजित सेवन नेशन कप अन्तराष्ट्रीय महिला बाॅक्सिग में राजस्थान की अरुंधती चौधरी (कोटा) 60 किग्रा. व ललिता (चुरु) 64 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते।
13. राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की गई 【A】dishari ✔ 【B】instapaper 【C】evernote 【D】reeder
21 नवंबर 2017 को राजस्थान के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक नई मोबाइल एप्लिकेशन सेवा प्रारंभ की गई है Dishari नामक मोबाइल एप्लीकेशन गणितज्ञ ,वर्तमान मामलों ,कंप्यूटर तथा तर्क संबंधित जानकारी प्रदान करती हैं
14. राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ गुरु शिष्य कार्यक्रम का संबंध है 【A】 कक्षा प्रथम से पांचवीं तक 【B】कक्षा छठी से दसवीं तक कक्षा 【C】 आठवीं से बारहवीं तक 【D】 कॉलेज शिक्षा ✔
8 दिसंबर 2017 को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा 'गुरु शिष्य 'नामक छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया यह कार्यक्रम सभी जिलों के नोडल कॉलेजों में छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को हल करने के लिए प्रारंभ किया गया इस कार्यक्रम के लिए छात्र- छात्रो संघ का चयन मेरिट तथा छात्र संघ के सदस्य द्वारा चुने जाएंगे
15. अप्रैल, 2017 में प्रदेश के किन तीन शहरों में "बेटी गौरव उघान" बनाये जाने की घोषणा हुई है ?
व्याख्या :- विकास प्राधिकरण वाले तीनों शहरों के साथ -साथ यूआईटी वाले शहरों में भी बेटी गौरव उघान बनाए जाऐंगे।
16. हाल ही में दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? 【A】प्रणव मुखर्जी 【B】शर्मिष्ठा मुखर्जी ✔ 【C】कामिनी मुखर्जी 【D】इनमें से कोई नहीं
दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी को नियुक्त किया गया है शर्मिष्ठा मुखर्जी प्रसिद्ध नृत्यांगना है शर्मिष्ठा मुखर्जी 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थी वर्तमान में शर्मिष्ठा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की प्रवक्ता पद पर कार्यरत है शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं|
17. हाल ही में किस राज्य में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पोर्टल शुरू किया गया है? 【 A】हरियाणा ✔ 【B】गुजरात 【C】महाराष्ट्र 【D】मध्यप्रदेश
हरियाणा में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पोर्टल शुरू किया गया है| इससे एचआरपी मामलों की पहचान कर डिलीवरी के लिए सिविल अस्पतालों में रैफर करने में मदद मिलेगी। हरियाणा यह पोर्टल शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है|
18. हाल ही में किस राज्य में “मुहाफिज” नामक योजना शुरू की गई है? 【 A】जयपुर 【B】जम्मु कश्मीर ✔ 【C】उत्तर प्रदेश 【D】उत्तराखंड
जम्मू-कश्मीर में “मुहाफिज” नामक योजना शुरू की गई है| यह योजना जम्मू-कश्मीर के असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को संस्थागत सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत “जम्मू-कश्मीर भवन और अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड” द्वारा 3 लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को आकस्मिक जीवन और विकलांगता बीमा कवर प्रदान किया जायेगा|
19. हाल ही में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE)ने प्रदेश के कितने सरकारी बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द कर दिए ? a. 3 b. 5 ✔ c.4 d. 2
व्याख्या- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के साथ में से 5 सरकारी B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है समिति ने निर्णय राजस्थान हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका के संदर्भ में लिया है शैक्षणिक सत्र 2019-20 से जयपुर के चिमनपुरा व कालाडेरा जोधपुर के भोपालगढ़ अजमेर के नसीराबाद व उदयपुर के खरवाड़ा स्थित सरकारी बीएड कॉलेज में प्रवेश नहीं होंगी बंद करने का मुख्य कारण शिक्षकों की कमी है पांचों कॉलेज में विभागाध्यक्ष नहीं है
एनसीटीई की उत्तर क्षेत्रीय समिति की 15 अक्टूबर को हुई 290 हुई बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जेके जोशी ने बाबा भगवान दास राजकीय बीएड कॉलेज चिमनपुरा और आर एल सहरिया B.Ed कॉलेज कालाडेरा परसराम मदेरणा B.Ed कॉलेज भोपालगढ़ तथा राजकीय महाविद्यालय खेरवाड़ा उदयपुर व SGSG राजकीय महा विद्यालय नसीराबाद अजमेर मैं पाठ्यक्रम बंद करने का आदेश जारी किया राज्य सरकार ने यह 7 सरकारी B.Ed कॉलेज 2015 में शुरू किए थे
20. ग्लोबल पार्टनर्स फोरम के चौथे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जायेगा? 【A】jaipur 【B】jodhpur 【C】udaipur 【D】new delhi ✔
भारत सरकार ग्लोबल पार्टनर्स फोरम के चौथे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में 12-13 दिसम्बर, 2018 को करेगी। इसका आयोजन PMNCH (मातृत्व, नवजात तथा बाल स्वास्थ्य के लिए साझेदारी) तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किया जायेगा।
इस सम्मेलन विभिन्न देश महिला, बच्चों तथा किशोरों के स्वास्थ्य तथा विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को साझा करेंगे।
21. 9 से 24 नवंबर 2018 को महिला T20 विश्व कप 2018 का आयोजन कहां होगा 【A】 जर्मनी 【B】सर्बिया 【C】 वेस्टइंडीज ✔ 【D】 ऑस्ट्रेलिया
आईसीसी द्वारा घोषित महिला T20 विश्व कप 2018 कार्यक्रम में भारत को ग्रुप बी में रखा गया है महिला T20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज की मेजबानी में 9 से 24 नवंबर 2018 को संपन्न हुआ ग्रुप बी में भारत पाकिस्तान न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया और दूसरी क्वालिटी टीम होगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के बाद खेलने के बाद 11 नवंबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी
22. राजस्थान के किस साहित्यकार को राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर चुना है - साहित्यकार मधु आचार्य को
23. साहित्यकार मधु आचार्य जो राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर चुने गए राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं - बीकानेर जिले से
24. बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य को राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर कब चुना गया– 12 फरवरी 2018 को
25. राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के अध्यक्ष हैं- चंद्रशेखर कंबार( माधव कोशिक उपाध्यक्ष )
26. राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के समन्वयक पद पर मधु आचार्य से पहले कौन थे- डॉक्टर अर्जुन देव चारण
27. बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी और साहित्यकार मधु आचार्य द्वारा अब तक कितनी किताबें लिख और नाटक कर चुके हैं- 50 किताबें और 200 नाटक लगभग
28. हाल ही में नेटवर्क कंपनी भारती एयरटेल ने किस चीनी कंपनी के सहयोग से 5 जी नेटवर्क का सफल ट्रायल किया है- हुवावे कंपनी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments