राजस्थान समसामयिकी for Bank, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
प्रश्न=1- भगवान परशुराम पैनोरमा का शिलान्यास किस जिले में किया गया है 【अ】 चित्तौड़गढ़ ✅ 【ब】 कोटा 【स】 जयपुर 【द】 झालावाड़
व्याख्या:➖ श्रीमती राजे ने 18 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में 1करोड़80 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भगवान श्री परशुराम पैनोरमा का शिलान्यास किया
प्रश्न=2- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कब करौली में पंतजलि योगपीठ की राजस्थान शाखा एवं आचार्यकुलम शिक्षण का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया 【अ】 22 अप्रैल ✅ 【ब】 22 मार्च 【स】 22 फरवरी 【द】 22 मई
प्रश्न=3- वर्तमान में राजस्थान के मुख्य सचिव कौन है 【अ】 जे सी मोहंती 【ब】 डी बी गुप्ता ✅ 【स】 डॉ राजेश शर्मा 【द】 उपरोक्त कोई नहीं
व्याख्या:➖ भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डीबी गुप्ता ने 30 अप्रैल को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया
प्रश्न=4- जे सी मोहंती ने कब सूचना और जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला 【अ】 1 मई ✅ 【ब】 5 मई 【स】10 मई 【द】 3 मई
प्रश्न=5- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिसने 3 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया 【अ】 जेसी मोहंती 【ब】 डॉ राजेश शर्मा ✅ 【स】 डीबी गुप्ता 【द】 उपरोक्त कोई नहीं
व्याख्या:➖ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर राजेश शर्मा ने 3 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया
प्रश्न=6- प्रदेश का पहला अस्पताल जहां पर एयर एंबुलेंस उत्तर सकेगी वह कौन सा जिला है 【अ】झालावाड़ ✅ 【ब】 कोटा 【स】 जयपुर 【द】 उदयपुर
व्याख्या:➖ मुख्यमंत्री जन संवाद के दौरान कहा है कि झालावाड़ के अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा यह प्रदेश का पहला अस्पताल होगा जहां एयर एंबुलेंस उत्तर सकेगी
प्रश्न=7- राजस्थान के श्रम एवं नियोजन मंत्री कौन है 【अ】 डीबी गुप्ता 【ब】 जेसी मोहंती 【स】 डॉक्टर शर्मा 【द】 डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ✅
प्रश्न=8- 15वें में विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन कहां पर आयोजित हुआ था 【अ】 उदयपुर 【ब】जयपुर 【स】 नई दिल्ली ✅ 【द】 जोधपुर
व्याख्या:➖ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में 26 अप्रैल 2018 को आयोजित 15 विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राजस्थान के मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन को हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया
प्रश्न=9- वसुंधरा राजे द्वारा राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 की शुरुआत कब की गई 【अ】 15 अगस्त 2017 ✅ 【ब】 15 सितंबर 2017 【स】 15 जनवरी 2018 【द】 15 मई 2018
व्याख्या:➖ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा 15 अगस्त 2017 को राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 की अभिनव शुरुआत की गई जिसमें आमजन को अपनी समस्याओं से राहत मिल रही है
प्रश्न=10-के के बिड़ला फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला साहित्य का सबसे बड़ा "बिहारी पुरस्कार " किसको दिया गया 【अ】 प्रोफेसर विजय शंकर व्यास 【ब】 डॉक्टर सत्यनारायण ✅ 【स】 डॉक्टर सुरेश 【द】 उपरोक्त कोई नहीं
व्याख्या:➖ के के बिड़ला फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला साहित्य का सबसे बड़ा "बिहारी पुरस्कार "वर्ष 2016 के लिए सुप्रसिद्ध साहित्यकार कथाकार, डायरी और संस्मरण लेखक डॉक्टर सत्यनारायण को दिया गया
प्रश्न=11- डॉक्टर सत्यनारायण की चयनित पुस्तक कौन सी है जिसमें उन्हें पुरस्कार दिया गया 【अ】 यह एक दुनिया ✅ 【ब】 यह एक जंगल 【स】 यह एक प्रकृति 【द】 उपरोक्त कोई नहीं
व्याख्या:➖ डॉक्टर सत्यनारायण की पहली पुस्तक "यह एक दुनिया" के लिए उन्हें ₹ 200000 का चेक और प्रेशस्ति पत्र प्रदान किया गया
प्रश्न=12- भारत के राष्ट्रपति ने हाल ही में राजस्थान की यात्रा कब की 【अ】 मई 2018 ✅ 【ब】 जून 2018 【स】 अप्रैल 2018 【द】 मार्च 2018
व्याख्या:➖ राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने 13 मई 2018 को राजस्थान की यात्रा की
प्रश्न=13- राष्ट्रपति ने राजस्थान में कितनी योजनाओं का शुभारंभ हाल ही में किया 【अ】 दो 【ब】 तीन ✅ 【स】 चार 【द】 एक
व्याख्या:➖ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मई 2018 में 3 योजनाओं का शुभारंभ राजस्थान में किया
प्रश्न=14- 2016 में श्री राम नाथ कोविंद कहां के राज्यपाल थे 【अ】 तेलंगाना 【ब】 उत्तराखंड 【स】 बिहार ✅ 【द】 उत्तर प्रदेश
व्याख्या:➖ 2016 में श्री राम नाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल थे
प्रश्न=15- राजस्थान में भामाशाह योजना पुन् कब प्रारंभ हुई 【अ】 15 अगस्त 2014 ✅ 【ब】 26 जनवरी 2014 【स】 15 अगस्त 2015 【द】 26 जनवरी 2015
व्याख्या:➖ भामाशाह योजना राजस्थान में पुणे 15 अगस्त 2014 को शुरू हुई
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
नेहा शर्मा झालावाड़, प्रीति अरोड़ा, धर्मवीर शर्मा अलवर
0 Comments