राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
1. "दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का क्रियान्वयन किस वर्ष से किया जा रहा है? अ 2017-18 ब 2016 - 17 स 2014-15 ✔ द 2015 - 16
2. विश्व कौशल दिवस कब मनाया जाता है? अ 15 जून ब 15 जुलाई ✔ स 15 मई द 18 मई
03. " सेन्टर आॅफ एक्सीलेंस फार टूरिज्म एंड ट्रेनिंग "CETT 'की स्थापना राजस्थान में कहाँ की गई? अ जयपुर ब जोधपुर स उदयपुर ✔ द कोटा
04. वर्तमान मे राज्य मे कुल कितने कौशल विकास कैंद्र (अ) 28 (ब) 19 (स) 16 ✔ (द) 26
5. राज्य मे रोजगारपरक कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई थी (अ) 2013 (ब) 2014 ✔ (स) 2015 (द) 2016
व्याख्या - इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास के साथ साथ सेवाओं को रोजगार से जोड़ना
6. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामिण कौशल योजना की शुरुआत कब से कि गयी है
(अ) 2012-13 (ब) 2013-14 (स) 2014-15 ✔ (द) 2015-16
7. दीनदयाल योजना के तहत 2016-19 की अवधि के दौरान कितने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है (अ) 115023 (ब) 120108 (स) 115008 ✔ (द) 15008
8. अब तक कितने युवाओं को ""स्किल आइकन"" पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है (अ) 25 (ब) 30 ✔ (स) 35 (द) 40
9. रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू किया गया? (अ) 2011 (ब) 2012 ✔ (स) 2013 (द) 2014
व्याख्या:- वर्ष 2012 में लागू की गई इस योजना का उद्देश्य कौशल विकास के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ना है
10. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत अवधी रखी गई? (अ) 2011 से 15 (ब) 2012 से 16 (स) 2014 से 18 (द) 2016 से 19 ✔
व्याख्या:- इस योजना के तहत अवधि 2016 से 19 के दौरान राजस्थान को 115008 निर्धन ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया
11. रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न में से गलत कथन है ? (अ) इसके अंतर्गत विशेष दक्षता कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना का क्रियान्वयन किया जाता है (ब) इसमें प्रशिक्षण के पश्चात 70% युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं (स) इसमें 15 से 35 वर्ष की इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं ✔ (द) इस योजना के अंतर्गत सभी प्रशिक्षण एवं आवासीय सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है
व्याख्या:- इस रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत 18 से 35 वर्ष की इच्छुक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं जबकि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए 15 से 35 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है
12. युवाओं की रोजगार क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में देश के पहले ? (अ) विश्वविद्यालय की स्थापना ✔ (ब) चिकित्सालय की स्थापना (स) मंत्रालय की स्थापना (द) उपरोक्त सभी
व्याख्या:- युवाओं के रोजगार क्षमता को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय आईएलडी राजस्थान कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई
13. जून 2017 में नीति आयोग द्वारा प्रकाशित पुस्तक स्टील फॉर एंप्लॉयबिल्टी में संपूर्ण भारत में कौशल के क्षेत्र में उत्कृष्ट नीतियों में से राजस्थान से ली गई? (अ) 1 (ब) 2 (स) 3 ✔ (द) 4
व्याख्या:- जून 2017 में नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित पुस्तक स्किल फॉर एम्पलाई बिल्टी में संपूर्ण भारत में कौशल के क्षेत्र में 17 उत्कृष्ट नीतियों में से 3 राजस्थान से ली गई
14. सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में भारत के किस राज्य में उच्च न्यायालय की स्थापना को मंजूरी दी है 【a 】 गुजरात 【b 】 मध्य प्रदेश 【c】 उत्तर प्रदेश 【d 】 आंध्र प्रदेश ✔
व्याख्या:- भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में आंध्र प्रदेश में उच्च न्यायालय की स्थापना को मंजूरी दी है यह 1 जनवरी 2019 से कार्य शुरू करेगा और यह भारत का 25 उच्च न्यायालय होगा यह आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती जस्टिस सिटी में स्थापित होगा
15. प्रदेश के किस जिले में प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का विधिवत रूप से शुभारम्भ 22 मई, 2018 को हुआ? (A)सीकर (B)जयपुर (C)झुंझुनू ✔ (D)अजमेर
व्याख्या- झुंझुनू में शुरू किया गया यह देश का 27 वाँ सैनिक स्कूल है। स्कूल में प्रवेश हेतू चयन परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर होता है।
16. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वह वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री कौन थे जिनका 10 मई, 2018 को निधन हो गया है? (अ) रामकृष्ण वर्मा ✔ (ब) सुधीर वर्मा (स) दिगम्बर सिंह (द) पुनीत यादव
व्याख्या- 24 अगस्त, 1941 को कोटा में जन्मे रामकृष्ण वर्मा वर्ष 1980 में पहली बार लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए थे। रामकृष्ण वर्मा, जगन्नाथ पहाड़िया, शिवचरण माथुर, हरिदेव जोशी, तथा अशोक गहलोत के मुख्यमंत्रित्व काल में मंत्रिमंडल के सदस्य रहे।
17. मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम से प्ररेणा लेकर हाल ही में किस देश ने यह कार्यक्रम अपने देश में लागू किया है ? (A) युगांडा (B) मारीशस (C) दक्षिण अफ्रीका ✔ (D) भुटान
व्याख्या: मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम के चतुर्थ चरण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा जयपुर मे की गई _*
प्रथम चरण की शुरुआत 27 जनवरी 2016 को की गई द्वितीय चरण की शुरुआत 9 दिसम्बर 2016 को की गई तृतीय चरण की शुरुआत 9 दिसम्बर 2017 को की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम का मुल उद्देश्य वर्षा जल की एक- एक बूंद सहजकर गांवो को जल आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है प्रदेश के इस महत्वपूर्ण अभियान को दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने यहाँ लागू किया है
18. देश का पहला इनलैंड वॉटरवे टर्मिनल कहा शुरू किया 【A】रामनगर ✔ 【B】गोगुन्दा 【C】तुलसीनगर 【D】इनमे से कोई नही
व्याख्या: देश का पहला इनलैंड वॉटरवे टर्मिनल शुरू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगर स्थित गंगा तट पर नेशनल वॉटरवे-1 के मल्टी मॉडल टर्मिनल (बंदरगाह) की शुरुआत की यह देश का पहला इनलैंड वॉटरवे (नदी मार्ग) टर्मिनल है पहला नेशनल वॉटरवे वाराणसी से हल्दिया के बीच बनकर तैयार हुआ जहाज से माल ढुलाई के लिए 4 मल्टी मॉडल टर्मिनल (बंदरगाह) बनाए गए हैं रेल और सड़क मार्ग की अपेक्षा जहाज से माल ढुलाई तीन गुना सस्ती होगी।
19. राज्य में कुल सरकारी क्षेत्र के आई .टी.आई. हैं ? 150 ✔ 123 134 126
20. हाल ही में राजस्थान के किस जिले की बहू ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 का खिताब जीता है। A करोली ✔ B प्रतापगढ़ C चूरू D झालावाड़
व्याख्या: करौली जिले की बहू प्रीति मीना ने मिस इंडिया यूनिवर्स 2018 का खिताब जीता है प्रीति मीना जयपुर की बेटी और करौली के गांव गढ़ी पनवेडा की बहू है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments