राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
1. कार्मिक विभाग ने किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति संबंधी आदेश 21 जुलाई, 2018 को जारी किए ?
(अ) ललित माहेश्वरी (ब) दीपक उप्रेती ✔ (स) खुशाल यादव (द) शैलेंद्र कुमार अग्रवाल
व्याख्या- 1 मई, 2018 को डॉ. राधेश्याम गर्ग की सेवानिवृत्ति के बाद से ही आरपीएससी के अध्यक्ष का पद रिक्त था। राजस्थान सरकार ने जुलाई 2018 में राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य के रूप में रामू राम राइका को नियुक्त किया है।
ध्यातव्य―
राजस्थान लोक सेवा आयोग
स्थापना– अगस्त 1949
संगठन/ रचना- अध्यक्ष (1), सदस्य (7)
कार्यकाल- आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्य का अधिकतम कार्यकाल 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की उम्र (जो भी पहले हो) तक होता है।
वर्तमान स्थिति- अध्यक्ष -दीपक उप्रेती
सदस्य- डॉ. आर. डी सैनी, सुरजीत लाल मीणा, डॉ. के आर बागरिया, डॉ. शिव सिंह राठौड़, श्रीमती राजकुमारी गुर्जर, तथा रामूराम राइका (एक पद रिक्त है)।
2. हाल ही में देश को कोनसी दो तोपें मिली है 1 एम 777 होवित्जर 2 के 9 वज्र 3 के के 979 हिम्मत 4 1 व 2 दोनो ✔
व्याख्या- एम 777 होवित्जर अमरीकी तकनीक से बनी हल्की तोप है इसकी मारकक्षमता 30 km है के 9 वज्र द कोरिया की तकनीक पर आधारित है इसकी मारक क्षमता 28 से 38 km तक है
3. बड़ोदरा (गुजरात) की जिला कलेक्टर तथा राजस्थान की मूल निवासी वह महिला कौन है जिसे गुजरात राज्य की श्रेष्ठ कलेक्टर के पुरस्कार से जून 2018 में पुरस्कृत किया गया ?
मालिनी जोगी
नम्रता भट्टाचार्य
शालिनी अग्रवाल ✔
श्वेता शर्मा
व्याख्या- शालिनी अग्रवाल को गुजरात सरकार ने वर्ष 2016 17 के लिए जिला कलेक्टर अरवल्ली की रूप में श्रेष्ठतम कामगिरी के लिए बेस्ट कलेक्टर का अवार्ड दिया।
4- हाल ही में किस भारतीय पत्रकार को 2018 का रिपोर्ट विदाउट बोर्डर्स प्रेस फ्रीडम अवार्ड मिला ?
व्याख्या- भारतीय पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी को साहस के लिए 2018 का रिपोर्ट्स विदाउट बोर्डर्स प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड मिला लंदन में घोषित यह अवॉर्ड स्वाति को किताब "आई एम ए टॉल इनसाइड द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ द बीजेपीस डिजिटल आर्मी" के लिए मिला !
5. भारत के किस राज्य में विश्व के सबसे बड़े अस्पताल को बनाये जाने की मंजूरी प्रदान की गई है ? A हरियाणा B दिल्ली C बिहार ✔ D झारखंड
उत्तर- नीतीश कैबिनेट ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 5540.07 करोड़ रुपये की लागत से दुनिया का सबसे ज्यादा 5,462 बिस्तरों वाले अस्पताल में तब्दील किया जाएगा
6. हाल ही में किस राज्य में बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया ? A महाराष्ट्र B उत्तर प्रदेश C राजस्थान D दिल्ली ✔
उत्तर - राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बनाया गया बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज 05 नवंबर 2018 से आम जनता के लिए खोला गया. इस ब्रिज पर बहुत समय से कार्य चल रहा था
7. स्टेचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है
183 मीटर✅
185 मीटर
181 मीटर
184 मीटर
व्याख्या - स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात में स्थित है जिसका उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया और यह दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी ऊंचाई 183 मीटर है
8. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा देश के प्रथम “AICTE प्रशिक्षण और शिक्षा अकादमी” को स्थापित किया जाएगा A जयपुर, राजस्थान ✔ B नई दिल्ली C गुवाहाटी, असम D बड़ौदा, गुजरात
व्याख्या - 1 अक्टूबर 2018 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा राजस्थान के जयपुर में देश के प्रथम AICTE प्रशिक्षण और शिक्षा अकादमी को स्थापित किया जाएगा, ये अकादमियां तकनीकी शिक्षा को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने के लिए उन्नत शिक्षण विधियों और मॉड्यूल प्रदान करेंगी।
पांच महीनों में इन अकादमियों में आठ मॉड्यूल पाठ्यक्रम पर संकाय को प्रशिक्षित किया जाएगा, वर्ष 1945 में स्थापित AICTE राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा परिषद है
9. वह विश्वविद्यालय, जहां देश के प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्वाड्रन की स्थापना की गई ? A कृष्णा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश B जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार C महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वडोदरा D वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान ✔
व्याख्या -23 सितंबर 1974 को राजस्थान स्थित वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय में देश की प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्वाड्रन की स्थापना की गई थी। राजस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय की स्थापना एक महिला विश्वविद्यालय के रूप में वर्ष 1935 में स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हिरलाल लाल शास्त्री और रतन शास्त्री द्वारा की गई थी, भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट अवनी चतुर्वेदीवनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा है
10. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सीसीआई का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? A अशोक कुमार गुप्ता ✔ B सुधीर मित्तल C सोनल मित्तल D अरविंद गुप्ता
व्याख्या - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है ये सुधीर मित्तल का स्थान लेंगे ,14 अक्टूबर 2003 को इस संगठन की स्थापना की गई
11. 13 जुलाई 2018 को जयपुर, जोधपुर, अजमेर डिस्काॅम का चैयरमैन किसे नियुक्त किया गया है? (अ) श्रीमत पाण्डे (ब) राधेश्याम गर्ग (स) दीपक उप्रेती (द) आर.जी.गुप्ता ✔
12. 5 जुलाई 2018 को राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का नया चैयरमैन किस नियुक्त किया गया है? (अ) रमाकांत (ब) आर.जी पाण्डे (स) श्रीमत पाण्डे ✔ (द) राधेश्याम गर्ग
13. कुसुम योजना का संबंध है A सौर ऊर्जा से B सिंचाई से C कृषि से D सौर ऊर्जा के माध्यम से सिंचाई से ✔
व्याख्या - योजना का नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम) रखा गया है कुसुम योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ पंपों को बिजली या डीजल की जगह सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा कुसुम योजना पर कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी
इसमें केंद्र सरकार 48 हजार करोड़ रुपये योगदान करेगी, जबकि इतनी ही राशि राज्य सरकारें देंगी किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही उठाना होगा, जबकि लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम बैंक लोन से किया जाएगा*
Important Current News-
1. भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने दुनिया का नंबर 1 पहलवान बनकर भारत को गर्व करने का एक और मौका दे दिया है. पहलवानों की ताजा विश्व रैंकिंग में बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगरी में नंबर वन रैंकिंग पर अपना कब्जा जमा लिया है.
हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियर गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. पहलवानों की विश्व रैंकिंग यानि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें बजरंग पूनिया को शीर्ष स्थान मिला है.
2. राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2018 5 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक राज्य में सूखा दिवस घोषित
नवम्बर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान विधानसभा के आम चुनाव 2018 के परिप्रेक्ष्य में 5 दिसम्बर, 2018 को सायंकाल से 7 दिसम्बर, 2018 तक मतदान समाप्ति तक सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया है।
आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान कि घोषणा से मतदान की तिथि को, पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा। इसी प्रकार मतगणना दिवस, 11 दिसम्बर 2018, को भी सम्पूर्ण राज्य में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments