राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
प्रश्न=1-सभी राज्यों के राज्यपालों का सम्मेलन नई दिल्ली में कब हुआ 【अ】4, 5 जून 【ब】5, 6 जून 【स】6, 7 जून 【द】7, 8 जून
प्रश्न=2-राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल 3 वर्ष से बढ़ाकर कितना करने का सुझाव दिया 【अ】4 【ब】5 【स】6 【द】2
प्रश्न=3- राज्यपाल कल्याण सिंह ने अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति के लोगों को मनरेगा योजना के तहत कितने दिवस के कार्यक्रम का सुझाव दिया 【अ】150 【ब】170 【स】180 【द】200 प्रश्न=4-राजस्थान में देश के सतही व भूजल का कितना प्रतिशत हिस्सा उपस्थित है 【अ】2% 【ब】1.5% 【स】2.5% 【द】1% प्रश्न=5-वर्तमान में राजस्थान में भूजल का औसतन दोहन कितना है 【अ】108% 【ब】130% 【स】135% 【द】205% प्रश्न=6-देश में किस राज्य में पहली बार सौर ऊर्जा आधारित नलकूपों की स्थापना करने की पहल की 【अ】पंजाब 【ब】हरियाणा 【स】राजस्थान 【द】कोई नहीं प्रश्न=7-झाला जी बराना वृहद पेयजल परियोजना किस जिले में संचालित है 【अ】कोटा 【ब】बूंदी 【स】अजमेर 【द】जयपुर प्रश्न=8-हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना किस जिले में कार्यरत है 【अ】कोटा 【ब】बांरा 【स】बूंदी 【द】झालावाड़ प्रश्न=9-बीसलपुर पेयजल परियोजना किस जिले में कार्यरत है 【अ】अजमेर 【ब】टोंक 【स】जालोर 【द】जयपुर प्रश्न=10-बांरा जिले में कौन से पेयजल परियोजना कार्यरत है 【अ】गरडदा 【ब】कछावन 【स】परवन 【द】झालाजी का बराना प्रशन11=वर्तमान में जयपुर जिले में भूजल का औसतन कितना दोहन हो रहा है 【अ】300% 【ब】400% 【स】500% 【द】600% प्रश्न=12-परवन -अकावद पेयजल परियोजना जोकि झालावाड़ ,बांरा , कोटा में कार्यरत है को कितने वर्ष में पूरा करने का प्रस्ताव है 【अ】2 【ब】3 【स】4 【द】5 प्रश्न=13-जयपुर राज्य की लाइफ लाइन है 【अ】बीसलपुर बांध 【ब】टोंक बांध 【स】सांभर झील 【द】कोई नहीं
प्रश्न 14. राजस्थान बजट 2018 - 19 मे किस जिले में "झालाजी का बराना वृहद् पेयजल" परियोजना प्रस्तावित की गई है अ) कोटा ब) उदयपुर स) बूँदी द) जयपुर
प्रश्न 15. राज्य में भूजल की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पेयजल के दीर्घकालिक स्थाई समाधान के लिए बजट 2018 - 19 मे कितने करोड़ रुपये पारित किये गये हैं अ) 4972 ब) 4892 स) 4772 द) 47662
प्रश्न:16. महात्मा गांधी के वैचारिक दर्शन व जीवन मूल्यों को नई पीढी तक पहुचाया जाना जरूरी हैं कौन सा कार्यक्रम चलाया था ?
(अ)'गांधी को जानो' (ब)राष्टपिता गांधी (स)प्रबल सर्मथक (द)विचार दर्शन
प्रश्न:17. राजस्थान विशिष्ट फसलो के उत्पादन मे देश का अग्रणी राज्य कौन सी फसल मे हैं ?
(अ) ईसबगोल (ब) मेहंदी (स) अ,ब दोनो (द) तिल
18. हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना का संबंध है अ. बूंदी जिले से ब. कोटा जिले से स. झुंझुनू जिले से द. उदयपुर जिले से
प्रश्न.19:- राजभवन मे कौनसा गार्डन विकसित किया जा रहा है ?
20. राज्यपाल श्री सिंह ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के कार्यकाल की अवधि 3 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष करने पर जोर दिया ? अ. 4 वर्ष ब. 6 वर्ष स. 5 वर्ष द. 8 वर्ष
21.राज्यपाल समेलन का आयोजन किया गया ? अ. बेंगलुरु ब. उदयपुर स. जयपुर द. नई दिल्ली
22. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति के लोगों को कितने दिवस तक मनरेगा में रोजगार देने का सुझाव दिया गया ? अ. 250 दिवस ब. 150 दिवस स. 180 दिवस द. 200 दिवस
23. पहली बार सौर ऊर्जा पर आधारित नलकूपों की स्थापना करने की पहल की गई ? अ. मध्यप्रदेश में ब. बिहार में स. गुजरात में द. राजस्थान में
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments