Rajasthan Current Affairs 2018 -115

Rajasthan Current Affairs 2018 -115


राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams 


प्रश्न=1-सभी राज्यों के राज्यपालों का सम्मेलन नई दिल्ली में कब हुआ
【अ】4, 5 जून ✔
【ब】5, 6 जून
【स】6, 7 जून
【द】7, 8 जून

प्रश्न=2-राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल 3 वर्ष से बढ़ाकर कितना करने का सुझाव दिया
【अ】4
【ब】5 ✔
【स】6
【द】2

प्रश्न=3- राज्यपाल कल्याण सिंह ने अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति के लोगों को मनरेगा योजना के तहत कितने दिवस के कार्यक्रम का सुझाव दिया
【अ】150
【ब】170
【स】180
【द】200 ✔
 
प्रश्न=4-राजस्थान में देश के सतही व भूजल का कितना प्रतिशत हिस्सा उपस्थित है
【अ】2%
【ब】1.5%
【स】2.5%
【द】1% ✔
 
प्रश्न=5-वर्तमान में राजस्थान में भूजल का औसतन दोहन कितना है
【अ】108%
【ब】130%
【स】135% ✔
【द】205%
 
प्रश्न=6-देश में किस राज्य में पहली बार सौर ऊर्जा आधारित नलकूपों की स्थापना करने की पहल की
【अ】पंजाब
【ब】हरियाणा
【स】राजस्थान ✔
【द】कोई नहीं
 
प्रश्न=7-झाला जी बराना वृहद पेयजल परियोजना किस जिले में संचालित है
【अ】कोटा
【ब】बूंदी ✔
【स】अजमेर
【द】जयपुर
 
प्रश्न=8-हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना किस जिले में कार्यरत है
【अ】कोटा ✔
【ब】बांरा
【स】बूंदी
【द】झालावाड़
 
प्रश्न=9-बीसलपुर पेयजल परियोजना किस जिले में कार्यरत है
【अ】अजमेर
【ब】टोंक
【स】जालोर
【द】जयपुर ✔
 
प्रश्न=10-बांरा जिले में कौन से पेयजल परियोजना कार्यरत है
【अ】गरडदा
【ब】कछावन ✔
【स】परवन
【द】झालाजी का बराना
 
प्रशन11=वर्तमान में जयपुर जिले में भूजल का औसतन कितना दोहन हो रहा है
【अ】300%
【ब】400%
【स】500%
【द】600% ✔
 
प्रश्न=12-परवन -अकावद पेयजल परियोजना जोकि झालावाड़ ,बांरा , कोटा में कार्यरत है को कितने वर्ष में पूरा करने का प्रस्ताव है
【अ】2
【ब】3
【स】4 ✔
【द】5
 
प्रश्न=13-जयपुर राज्य की लाइफ लाइन है
【अ】बीसलपुर बांध  ✔
【ब】टोंक बांध
【स】सांभर झील
【द】कोई नहीं

प्रश्न 14. राजस्थान बजट 2018 - 19 मे किस जिले में "झालाजी का बराना वृहद् पेयजल" परियोजना प्रस्तावित की गई है
अ) कोटा
ब) उदयपुर
स) बूँदी ✔
द) जयपुर

प्रश्न 15. राज्य में भूजल की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पेयजल के दीर्घकालिक स्थाई समाधान के लिए बजट 2018 - 19 मे कितने करोड़ रुपये पारित किये गये हैं 
अ) 4972 ✔
ब) 4892
स) 4772
द) 47662

प्रश्न:16. महात्मा गांधी के वैचारिक दर्शन व जीवन मूल्यों को नई पीढी तक पहुचाया जाना जरूरी हैं कौन सा कार्यक्रम चलाया था ?

(अ)'गांधी को जानो' ✔
(ब)राष्टपिता गांधी
(स)प्रबल सर्मथक
(द)विचार दर्शन

प्रश्न:17. राजस्थान विशिष्ट फसलो के उत्पादन मे देश का अग्रणी राज्य कौन सी फसल मे हैं ?

(अ) ईसबगोल ✔
(ब) मेहंदी
(स) अ,ब दोनो
(द) तिल

18. हरिपुरा मांझी पेयजल परियोजना का संबंध है 
अ. बूंदी जिले से
ब. कोटा जिले से ✔
स. झुंझुनू जिले से
द. उदयपुर जिले से

प्रश्न.19:- राजभवन मे कौनसा गार्डन विकसित किया जा रहा है ?

(अ) हर्बल गार्डन ✔
(ब) नहर परियोजना
(स) मास्टर आॅफ बिजनेस
(द) खेलो इण्डिया

20. राज्यपाल श्री सिंह ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के कार्यकाल की अवधि 3 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष करने पर जोर दिया ?
अ. 4 वर्ष
ब. 6 वर्ष
स. 5 वर्ष ✔
द. 8 वर्ष

21.राज्यपाल समेलन का आयोजन किया गया ?
अ. बेंगलुरु
ब. उदयपुर
स. जयपुर
द. नई दिल्ली ✔

22. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति के लोगों को कितने दिवस तक मनरेगा में रोजगार देने का सुझाव दिया गया ?
अ. 250 दिवस
ब. 150 दिवस
स. 180 दिवस
द. 200 दिवस ✔

23. पहली बार सौर ऊर्जा पर आधारित नलकूपों की स्थापना करने की पहल की गई ?
अ. मध्यप्रदेश में
ब. बिहार में
स. गुजरात में
द. राजस्थान में ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

धर्मवीर शर्मा अलवर, कोमल शर्मा, प्रभुदयाल मूंड, चूरु, Bharat Singh bhilwara, ज्योति वाधवा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website