व्याख्या- राजस्थान में कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को सादुलपुर सीट से टिकट दिया डिस्कस थ्रो खिलाड़ी कृष्णा पूनिया 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक के अलावा दो बार एशियन गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है कृष्णा पूनिया का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ इनकी शादी राजस्थान के एक एथलीट से हुई है
2. इलाहाबाद हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर का संबंध किस राज्य से है
1 हरियाणा 2 पंजाब 3 राजस्थान ✔ 4 उत्तर प्रदेश
3. हाल ही में किस देश में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति द्वारा संसद भंग करने के फैसले को पलट दिया था
1 म्यांमार 2 बांग्लादेश 3 श्रीलंका ✔ 4 पाकिस्तान
व्याख्या- प्रथम विश्वयुद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 युद्ध का कारण राष्ट्रीय और हंगरी साम्राज्य के उत्तराधिकारी फर्डिनेंड की सर्बिया में हत्या
4. यूनिसेफ ने भारत में किसको अपना पहला ब्रांड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है A सरिता गायकवाड़ B मोहम्मद अनस C बजरंग पुनिया D हिमादास ✔
व्याख्या- विश्व चैंपियन ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली तथा एशियन गेम्स 2018 में तीन पदक हासिल करने वाली हिमा दास को यूनिसेफ ने भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है
5. विश्व सीमा शुल्क संगठन WCOकी चार दिवसीय बैठक का आयोजन कहां किया जा रहा है A ब्रुसेल्स B बीजिग C नई दिल्ली D जयपुर ✔
व्याख्या- 14 नवंबर 2018 से विश्व सीमा शुल्क संगठन की चार दिवसीय बैठक का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है इस बैठक में एशिया के 33 देश भाग ले रहे हैं विश्व सीमा शुल्क संगठन का मुख्यालय ब्रुसेल्स बेल्जियम में स्थित है
6. दूसरा स्टार्टअप इंडिया इन्वेस्टमेंट सेमिनार का आयोजन कहां किया जा रहा है A काठमांडू B सिंगापुर C नई दिल्ली D बीजिंग ✔
व्याख्या- 12 नवंबर 2018 को दूसरा स्टार्टअप इंडिया इन्वेस्टमेंट सेमिनार का आयोजन भारतीय दूतावास द्वारा स्टार्टअप इंडिया एसोसिएशन एवं वेदर गुरुकुल की साझेदारी से बीजिंग चीन में संपन्न किया गया चीनी निवेशकों को बढ़ावा देने के लिए इसका आयोजन किया गया है
7. यूनिवर्सल एक्सेप्टन्स थॉट लीडर अवॉर्ड श्री वसुंधरा राजे को कौन सी योजना के लिए सम्मानित किया गया A राजमेल परियोजना ✔ B हॉटमेल परियोजना C भामाशाह योजना D मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना
व्याख्या- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को यूनिवर्सल एक्सेप्टन्स स्टीयरिंग ग्रुप द्वारा यूनिवर्सल एक्सेप्टेंस थॉट लीड अवॉर्ड राजमेल परियोजना के लिए दिया गया जिसका उद्देश्य स्थानीय लिपि में राज्य के लोगों को ईमेल तक पहुंच प्रदान करता है
8. राज्य में कुल कितने मतदाता है 1 3,74,78,408 2 4,74,79,402 ✔ 3 5,56,78,897 4 6,76,54,457
व्याख्या- युवा मतदाता 2,54,81,736 18 से 40 वर्ष सबसे अधिक युवा मतदाता जयपुर में 1.94 लाख झोटवाड़ा विधान सभा सीट पर युवा मतदाता
9. रैमन मैग्सेसे पुरस्कार 2018 किन भारतीयों को दिया गया A- भरत वाटवाणी B- सोनम वांगचुक C- कृस्न कुणाल D- A & B ✔ व्याख्या- भरत वाटवानी को बीमार गरीब परिवार को मिलाने के लिए ओर सोनम वांगचुक को शिक्षा संस्कृति और पर्यावरण के जरिए सामुदायिक प्रगति के लिये
10. विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब शुरू की गई A- 1 मई 2016 B- 25 सितम्बर 2017 C- 6 अप्रेल 2017 D- 20 अप्रेल 2018 ✔
व्याख्या- 20 अप्रेल 2018 को बिहार के दुरभंगा से
IMPORTANT CURRENT-
1. राजस्थान में झुंझुनूं जिले का चंवरा गांव डिजिटल गांव बनने जा रहा है। चंवरा गांव की करीब 50 दुकानों में से 25 में निःशुल्क मर्चेंट मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं करीब 250 लोगों को डिजी दोस्त कार्ड भी उपलब्ध करवाए गए हैं। राजस्थान के ऐसे अनेकों गांवों में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा दिया जा रहा है| लोग घर के लिए सब्जी खरीदें या फिर चाय-पानी के लिए खर्च करें वो सब खरीदारी कार्ड से होने लगी है।
2. राजस्थान ने पिछले 5 वर्षों में सड़क निर्माण में तेजी दिखाई है और प्रतिदिन 26 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर 4 गाँवों तक पक्की सड़कों की सुविधा पहुंचाई है| साथ ही प्रतिदिन 14 किलोमीटर सड़कों का नवीनीकरण भी किया है|
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments