राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
प्रश्न=1 हाल ही मे वसुंधरा राजे सिंधिया ने राजस्थान में कहां पर फुटबॉल अकैडमी शुरू करने की घोषणा की है 【अ) चितौड़गढ़ ✔ 【ब】उदयपुर 【स】जयपुर 【द】राजसंमद प्रश्न=2-राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर है 【अ】181 ✔ 【ब】182 【स】191 【द】100 प्रश्न=3-राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत कब हुई 【अ】15 अगस्त 2017 ✔ 【ब】26 जनवरी 2017 【स】25 दिसंबर 2017 【द】30 सितंबर 2017 प्रश्न=4- best state of Heritage Tourism Development award 2018 किसे दिया गया 【अ】राजस्थान ✔ 【ब हिमाचल प्रदेश 【स】हरियाणा 【द】पंजाब प्रश्न=5- best marketing initiative domestic tourism award 2018 किसे दिया गया 【अ】राजस्थान ✔ 【ब】पंजाब 【स】हरियाणा 【द】हिमाचल प्रदेश प्रश्न=6- वर्तमान में राजस्थान में किसी किसान की दुर्घटना में मौत होने पर क्लेम दिया जाता है 【अ】10 लाख✔ 【ब】15 लाख 【स】20 लाख 【द】18 लाख प्रश्न=7-भारत विज्ञान आयुर्वेद आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी 【अ】कोटा ✔ 【ब】जयपुर 【स】जोधपुर 【द】गंगानगर प्रश्न=8-वर्ष 2016 के लिए बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया 【अ】Dr सत्यनारायण ✔ 【ब】जय सिंह नीरज 【स दिपांशु कुमार 【द】कोई नहीं प्रश्न=9- 2017 मैं कौन सा बिहारी पुरस्कार दिया गया 【अ】27 वां ✔ 【ब】26 वां 【स】25 वां 【द】23वां प्रश्न=10- 26वां बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया 【अ】dr सत्यनारायण ✔ 【ब】दीपांशु कुमार 【स】जयसिंह नीरज 【द】राहुल कुमार प्रश्न=11- बिहारी पुरस्कार में राशि दी जाती है 【अ】2 लाख ✔ 【ब】2.5लाख 【स】3 लाख 【द】3.5 लाख प्रश्न=12- डॉ सत्यनारायण को बिहारी पुरस्कार उन्हे किस कृति के लिए दिया गया 【अ】यह एक दुनिया ✔ 【ब】लोकावलोकन 【स】ढाणी का आदमी प्रश्न=13- देश में कुल कितने संस्कृति केंद्र हैं 【अ】7 ✔ 【ब】5 【स】6 【द】8
प्रश्न=14-प्रथम कोमल कोठारी स्मृति लोक कला पुरस्कार किसे प्रदान किया गया 【अ】बशींलाल ✔ 【ब】हीरालाल 【स】जवाहर लाल 【द】कन्हैया लाल प्रश्न=15-प्रथम बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया किया गया था 【अ】जयसिहं नीरज ✔ 【ब】जयसिहं सरोजिनी 【स】विजय दास 【द】विजय कुमार 16. मुख्यमंत्री श्री मती वसुन्धरा राजे ने किस तिथि को जनसंवाद मे प्रदेश के पेशंनरस की मेडिकल डायरी आनलाइन करने के निर्देश दिए ? 1. 25 अगस्त 2. 24 अगस्त 3. 12 मई 4. 24 अप्रैल ✔
17. राज्य सरकार द्वारा किसान की दुर्घटना में मौत पर कितनी राशि दी जाती है ? 1. 10 लाख ✔ 2. 13 लाख 3. 12.50 लाख 4. 12 लाख
18. राजस्थान सम्पर्क हेल्पलाइन181की शुरुआत की गई ? 1. 2 अक्टूबर 2017 2. 12 अक्टूबर 2016 3. 30 मार्च 2017 4. 15 अगस्त 2017 ✔
19. 3 मई को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद का कार्य भार ग्रहण किया ? 1. डा.ज्योति किरण 2. जे.सी.मोहन्ती 3. डी.बी.गुप्ता 4. डा.राजेश शर्मा ✔
प्रश्न20:- श्रीमती राजे ने निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के जंनसवाद कार्यक्रम को कब सम्बोधित किया था?
(अ)16 अप्रैल ✅ (ब)20 अप्रैल (स)22 जून (द)7 जुलाई
21.श्रीमती राजे ने 18 अप्रैल को चितौड़गढ़ जिले के मातृकुण्डिया मे बनने वाले 1 करोड़ 80 लाख रुपये से किसका पनोरमा का शिलान्यास किया था?
(अ)श्री परशुराम ✅ (ब)तेजाजी (स)गोविंद जी (द)मीरा जी
22.26 अप्रैल को बांसवाड़ा मे गोंविद गुरु जनजातीय विशवविद्यालय के भवन.का शिलान्यास समारोह किया गया था?
(अ)श्री मती राजे ✅ (ब)नरेन्द्र मोदी (स)गुलाब कटारिया (द)जेटली
23. राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट सेट्स ऑफ टूरिज्म डेवलपमेंट अवार्ड दिया गया ? a. गुजरात b. झारखंड c. मध्य प्रदेश d. राजस्थान ✅
24. के के बिड़ला फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला साहित्य का सबसे बड़ा बिहारी पुरस्कार वर्ष 2016 का दिया गया ? a. मिर्जा इस्माईल b. गोपीनाथ पुरोहित c. डॉ सत्यनारायण ✅ d. माधव सिंह
25. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बीडी गुप्ता ने शासन सचिवालय में मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया ? a. 5 अप्रैल b. 10 अप्रैल c. 20 अप्रैल d. 30 अप्रैल ✅
26. अपूर्वी चंदेला कांस्य पदक जीतने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स में इनका संबंध है ? a. तैराकी b. तीरंदाजी c. जैवलिन थ्रो d. निशानेबाजी ✅
27. मुख्यमंत्री जी ने गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास शिलान्यास किया ? a. बांसवाड़ा ✅ b. जयपुर c. झुंझुनू d. सीकर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
धर्मवीर शर्मा अलवर, कोमल शर्मा, प्रभुदयाल मूंड चूरु, ज्योति वाधवा
0 Comments