राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
1. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया कितनी आयु वर्ग के लिए? अ. 10 से 45 वर्ष ब. 30 से 45 वर्ष स. 20 से 45 वर्ष द. 15 से 45 वर्ष ✅
2. राजस्थान में मिशन ऑन लाइवलीहुड का श्रीगणेश किया गया इसका मुख्य लक्ष्य था ? अ. धार्मिक प्रवृत्ति पैदा करना ब. बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाना ✅ स. देश का विकास करना द. शिक्षा का विकास करना
3.आधुनिक भारत मे स्वाधीनता प्राप्ति के पश्चात के दशक मे जन आंदोलनों मे लगाया जाने वाला एक नारा था ?
(अ) रोटी, कपडा और मकान ✅ (ब) राज्यो मे शासन (स) अर्थव्यवस्था (द) प्रशासन
4. इस परिप्रेक्ष्य मे अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कौन थे ?
7. मुख्यमंत्री के सान्न्ध्यि मे 28 अक्टूबर 2014 को आॅटो मोबाइल कम्पनी ने कौनसी करार किया?
(अ )टोयटो ✅ (ब) सैमसंग (स) नोकिया (द) अमेजन प्रश्न=8- नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कौन है 【अ】 अरविंद पनगडिया ✅ 【ब】 डॉ राजीव कुमार 【स】 सुमित्रा महाजन 【द】 के वी चौधरी
प्रश्न= 9- राजस्थान मिशन ऑन लाइवलीहुड ( RMOL ) का श्रीगणेश कब किया गया 【अ】2003 【ब】2004 ✅ 【स】2005 【द】2006
प्रश्न=10- प्रथम राजकीय कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई 【अ】 कोटा 【ब】 अजमेर 【स】 जयपुर ✅ 【द】 जोधपुर
प्रश्न=11- युवाओं को उच्च गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए निजी क्षेत्र में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की स्थापना कब की गई है 【अ】 मार्च 2017 ✅ 【ब】 मार्च 2014 【स】 मार्च 2018 【द】 मार्च 2016
प्रश्न=12- राजस्थान में रोजगार सेवा निदेशालय स्थापित कब किया गया 【अ】 1 नवम्बर 1956 ✅ 【ब】 2 अगस्त 1956 【स】 7 अक्टूबर 1956 【द】 15 दिसंबर 1956
प्रश्न=13- किस साल को एमएसएमई वर्ष के रूप में मनाया गया 【अ】 2015 【ब】 2017 ✅ 【स】 2016 【द】 2018
प्रश्न=14- स्किल इंडिया कार्यक्रम किसके द्वारा प्रारंभ किया गया 【अ】 मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे 【ब】 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ✅ 【स】 राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 【द】 उपरोक्त कोई नहीं
0 Comments