राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams
प्रश्न=01. सोलर पनघट की स्थापना किस जिलें में की गई है (अ) डूंगरपुर (ब) बांसवाड़ा ✔ (स) कोटा (द) राजसमंद
प्रश्न=02 बोरावास, मंडाना पेयजल परियोजना संबंधित है (अ) डुंगरपुर (ब) बांसवाड़ा (स) कोटा ✔ (द) भरतपुर
प्रश्न=03. बोरावास मंडाना परियोजना राज्य सरकार द्वारा कब स्वीकृत की गई (अ) 2009-10 (ब) 2000-2001 (स) 2002-2003 (द) 2012-2013 ✔
प्रश्न=04. निम्न में से कौन सा मरुस्थल जिला नहीं है (अ) भरतपुर ✔ (ब) बीकानेर (स) झुंझुनू (द) हनुमानगढ़
प्रश्न=05. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का प्रथम चरण कब शुरू हुआ। (अ) 27 जनवरी 2016 ✔ (ब) 27 जनवरी2014 (स) 27 जनवरी2009 (द) 27 जनवरी2000
प्रश्न=06. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का द्वितीय चरण कब शुरू हुआ। (अ) 9 दिसंबर 2016 ✔ (ब) 8 दिसंबर 2016 (स) 7 दिसंबर 2016 (द) 6 दिसंबर 2016
प्रश्न=07. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत जल संग्रहण के लिए कुल कितने टांके बनाए बनाए गए हैं। (अ) 57 हजार ✔ (ब) 56 हजार (स) 55 हजार (द) 54 हजार
प्रश्न=8. तीर्थ गुरु के नाम से प्रसिद्ध है (अ) पुष्कर ✔ (ब) अजमेर (स) सांभर (द) माउंट आबू
प्रश्न=09. पुष्कर को किस परियोजना के तहत जल आपूर्ति की जा रही है (अ) बीसलपुर पेयजल परियोजना ✔ (ब) कछावन पेयजल परियोजना (स) परवन पेयजल परियोजना (द) माही बजाज पेयजल परियोजना
प्रश्न=10. अटल भूजल योजना शुरू की गई। (अ) मई 2015 (ब) अप्रैल 2018 ✔ (स) जून 2017 (द) जुलाई 2016
प्रश्न=11. राज्य सरकार द्वारा कोटा जिले के कितने गांवों की जल समस्या का निराकरण किया गया ? (अ) 20 (ब) 40 (स) 50 (द) 60 ✔
प्रश्न=12. राज्य सरकार ने 2015 में एक अध्ययन दल महाराष्ट्र भेजा जिसकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में कौन सा अभियान चलाया गया (अ) बोरावास मंडाना परियोजना अभियान (ब) जीवन अमृत योजना अभियान (स) जल स्वालंबन अभियान ✔ (द) बीसलपुर परियोजना अभियान
प्रश्न:13. गर्मी के मौसम मे अक्सर 'तीर्थो का गुरु 'कहे जाने वाले पुष्कर सरोवर मे जल स्तर कम होने के कारण किस योजना से पानी पहुंचाने को कहा हैं ?
(अ) बीसलपुर योजना✔ (ब) गांधी सागर (स) इंदिरा गांधी (द) नलकूप
प्रश्न:14. राज्य सरकार ने वर्ष 2015 मे महाराष्ट्र मे एक अध्ययन दल भेजा जिसकी रिर्पोट के आधार पर प्रदेश में अभियान चलाया गया था ?
(अ) जल स्वावलंबन ✔ (ब) नलकूप (स) शिक्षा अभियान (द) टैकरो से
प्रश्न 15. वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में युवा मतदाता की संख्या सर्वाधिक है 【अ】 जयपुर ✔ 【ब】 अजमेर 【स】 जोधपुर 【द】 उदयपुर
व्याख्या:- राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि 1.7 प्रतिशत सालाना, राजस्थान में कुल मतदाता 4,74,79,402 नए जुड़े 5 वर्ष में 67,53,000 युवा मतदाता में जयपुर टॉप पर
16. सेना में अधिकारी पदों पर अधिकाधिक युवाओ के चयन के लिये कहाँ महाराव शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना प्रक्रियाधीन है 1 जयपुर 2 उदयपुर 3 सीकर ✔ 4 झुंझुनूं
17. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में छात्राओं के लिये कितने % आरक्षण है 1 50% 2 55% ✔ 3 45% 4 57%
18. निजी विद्यालयों की प्रारंभिक शिक्षा की प्रवेश कक्षा की सीटों की 25℅ सीटो पर आरक्षण RTE की किस धारा के अंतर्गत है 1 12 (1) ख 2 12 (1) ग ✔ 3 12 (2) क 4 12 (2) ख
19. UASG ( यूनिवर्सल एक्सेप्टन्स स्टियरिंग ग्रुप ने 13 नवम्बर 2018 को किस राज्य की मुख्यमंत्री को यूनिवर्सल एक्सेप्टन्स थॉट लीडर अवार्ड दिया 【अ】गुजरात 【ब】महाराष्ट् 【स】राजस्थान ✔ 【द】बिहार।
व्याख्या- राजमेल् परियोजना हेतु
20. हाल ही में किस पत्रकार को राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार के लिये चुना गया है (अ) राजदीप सरदेसाई (ब) कुलदीप सिंह (स) एन राम ✔ (द) सुधीर चौधरी
व्याख्या- द हिन्दू पब्लिशिंग ग्रुप के चेयरमैन तथा वरिष्ठ पत्रकार एन राम को 2018 के राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार के लिये चुना गया है।
21. साहित्य अकामी ने कितने लेखकों को साहित्य पुरस्कार 2018 के लिए चुना है (अ) 20 (ब) 21 (स) 23 (द) 24 ✔
व्याख्या- साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कंबर ने 5 दिसंबर 2018 को हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल सहित 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा की चित्रा मुद्गल को यह पुरस्कार उनकी उपन्यास "पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नालासोपारा "के लिए दिया जाएगा
One liner Current Affairs -
1. अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 को राजस्थान के किस खिलाड़ी को यूथ आईकॉन पुरस्कार दिया गया - कमलेश नगरकोटी को
2. 11वां अर्धकुंभ सुईया मेले का आयोजन राजस्थान में कहां किया गया - चौहटन,बाड़मेर मैं
3. राजस्थान का प्रथम सौर ऊर्जा से विधुतीकृत गाँव कौनसा है - नया गांव, जयपुर 4. विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है - 7 अप्रेल को
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
प्रभुदयाल मूडं चूरु, धर्मवीर शर्मा अलवर, ज्योति वाधवा, कोमल शर्मा
0 Comments