Rajasthan Current Affairs 2018 -130

Rajasthan Current Affairs 2018 -130


राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams


प्रश्न=01. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार किस माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा
(अ) मई
(ब) जुलाई
(स) अगस्त
(द) सितंबर ✔

प्रश्न=02. 15 अगस्त 2018 को कौनसे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
(अ) 71 वां
(ब) 72 वां ✔
(स) 70 वां
(द) 73 वां

प्रश्न=03. अन्नपूर्णा दूध योजना के अंतर्गत सितंबर माह से सप्ताह में कितने दिन दूध पिलाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया
(अ) 4
(ब) 3
(स) 6 ✔
(द) 5

प्रश्न=04. अन्नपूर्णा दूध योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाया जाएगा
(अ) 3-6 वर्ष के बच्चों को
(ब) गर्भवती धात्री माताओं को
(स) किशोरी बालिकाओं को
(द) उपरोक्त सभी ✔

प्रश्न=05. कितने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की क्षमता 50 से बढ़ाकर 100 की जाएगी
(अ) 14
(ब) 15
(स) 11 ✔
(द) 12

प्रश्न=06. शहादत को सलाम कार्यक्रम का आयोजन कब हुआ
(अ) 14 अगस्त ✔
(ब) 15 अगस्त
(स) 26 जनवरी
(द) 2 अक्टूबर

प्रश्न=07. शहादत को सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत जैसलमेर जिले के योद्धाओं की शहादत पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की
(अ) राज्यपाल
(ब) प्रधानमंत्री
(स) मुख्यमंत्री ✔
(द) राष्ट्रपति

प्रश्न=8. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कौन से स्कूल में पुस्तकालय खोले जाने की घोषणा की है
(अ) प्राथमिक व उच्च प्राथमिक
(ब) मध्यमिक विद्यालय
(स) उच्च माध्यमिक विद्यालय
(द) उपरोक्त सभी ✔

प्रश्न=09. आंगनबाड़ी केंद्रों पर किनको पोषाहार के साथ दूध पिलाया जाएगा?
(अ) 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को
(ब) गर्भवती एवं धात्री माताओं को
(स) किशोरी बालिकाओं को
(द) उपयुक्त सभी को ✔

प्रश्न=10. स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जी ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में अब किस कक्षा तक की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी की घोषणा की?
(अ) 6 वी कक्षा
(ब) 10वी कक्षा
(स) 5 वीं कक्षा ✔
(द) 12वीं कक्षा

प्रश्न=11. मुख्यमंत्री ने सितंबर माह को किस माह के रूप में बनाए जाने की घोषणा की?
(अ) पोषण माह ✔
(ब) स्वतंत्र माह
(स) जागरूक माह
(द) परोपकार माह

प्रशन=12. राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं की सहायता राशि बढ़ाकर कितनी कर दी जाएगी
(अ) 2500
(ब) 3000
(स) 3500 ✔
(द) 4000

प्रशन=13. विशेष जनजाति कल्याण दिवस मनाया जाता है
(अ) 7 अगस्त
(ब) 8 अगस्त
(स) 9 अगस्त ✔
(द) 10 अगस्त

14. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार भारत में विश्व का सबसे ऊँचा पुल बनाया जा रहा है यह भारत में कहा बनाया जा रहा है ?

A. सिक्किम
B. मेघालय
C. मणिपुर  ✔
D. असम

व्याख्या - 1.हाल ही में नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) द्वारा जारी की गई घोषणा के अनुसार मणिपुर में विश्व का सबसे ऊँचा पुल बनाया जा रहा है।
2.यह पुल मणिपुर की आइरिंग नदी पर बन रहा है।
3.पुल 141 मीटर ऊंचा होगा।

15. किस बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर 2018 को इस्तीफा दे दिया है ?

A. आरबीआई ✔
B. एसबीआई
C. सीबीआई
D. पीएनबी

व्याख्या - आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर 2018 को इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के लिए उन्होंने निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है।

16. भारत और रूस की वायुसेनाएं सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A. जयपुर
B. जोधपुर ✔
C. अलवर
D. उदयपुर

व्याख्या - 1.भारत और रूस की वायुसेनाएं सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘एक्स एवियइंद्रा-2018’ का आयोजन जोधपुर में शुरू हो चूका हैं. इसका मकसद ऑपरेशन स्किल बढ़ाना है।
2.इस अभ्यास का संचालन 10 दिसंबर से 21 दिसंबर 2018 के बीच वायु सेना केंद्र जोधपुर से किया जा रहा है।

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

ज्योति वाधवा, कोमल शर्मा, अंजू काठपाल, धर्मवीर शर्मा अलवर


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website