Rajasthan Current Affairs 2018 -133

Rajasthan Current Affairs 2018 -133


राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams


प्रश्न=01. भारत में एकमात्र राज्य कौन सा है जिसने निजी व सरकारी दोनों क्षेत्रो में कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया है।
(अ) राजस्थान  ✔
(ब) पंजाब
(स) महाराष्ट्र
(द) कर्नाटक

प्रश्न=02. बिजली मित्र है
(अ) बिजली विभाग में एक मोबाईल एप्लीकेशन  ✔
(ब) e-mitra का एक एप्लीकेशन
(स) बीएसएनल का एक एप्लीकेशन
(द) बैंकिंग सेक्टर में एक मोबाइल एप्लीकेशन

प्रश्न=03. राजस्थान सरकार ने कितनी राशि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क दवाओ में खर्च की है
(अ) 2100 करोड़  ✔
(ब) 2200 करोड़
(स) 2000 करोड़
(द) 2300 करोड़

प्रश्न=04. बिजली मित्र मोबाइल एप की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से हुई।
(अ) झालावाड़  ✔
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) अजमेर

प्रश्न=05. बिजली मित्र मोबाइल अपनी शिकायत करने पर कितने घंटों में किसानों के खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे
(अ) 3 घंटे
(ब) 4 घंटे
(स) 5 घंटे
(द) 6 घंटे  ✔

प्रश्न=06. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में राजस्थान के किन दो जिलों को सम्मानित किया गया।
(अ) जोधपुर, कोटा
(ब) जोधपुर ,भरतपुर
(स) जयपुर ,कोटा  ✔
(द) जयपुर ,जोधपुर

प्रश्न=07. कोटा स्टोन पर जीएसटी की दर कम कर दी गई वर्तमान में दर है
(अ) 7%
(ब) 10%
(स) 5%  ✔
(द) 7.5%

प्रश्न=8. केसर है
(अ) एक मैलिनोइस टाइगर
(ब) एक मैलिनोइस डॉग  ✔
(स) एक मैलिनोइस लायन
(द) कोई नहीं

प्रश्न=09. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा "राजस्थान डीजिफैस्ट -2018" का चौथा संस्करण कब आयोजित हुआ ?
(अ) 21 से 24 जुलाई
(ब) 25 से 27 जुलाई ✔
(स) 20 से 23 जुलाई
(द) 15 से 20 जुलाई

प्रश्न=10. राजस्थान डिजिफेस्ट- 2018 का चौथा संस्करण कहां पर आयोजित हुआ ?
(अ) कोटा
(ब) बीकानेर ✔
(स) जयपुर
(द) उदयपुर

प्रश्न=11. भामाशाह योजना संबंधित समस्त जानकारी देने के साथ इस योजना से संबंधित सभी समस्याओं का हल निकालने वाला रोबोट "बुधिया" कितनी भाषाओं को जानता है ?
(अ) 18
(ब) 17
(स) 19 ✔
(द) 17

प्रश्न=12. टैक रश का संबंध है ?
(अ) कबड्डी से
(ब) दौड़ से ✔
(स) टेबल टेनिस से
(द) हॉकी से

प्रश्न=13. करणी माता का मंदिर कहां स्थित है ?
(अ) बीकानेर ✔
(ब) अलवर
(स) अजमेर
(द) सवाई माधोपुर

प्रश्न=14. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा राजस्थान डिजीफेस्ट 2018 का चौथा संस्करण बीकानेर की राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ?
(अ) 25 से 27 जुलाई ✔
(ब) 25 से 26 जुलाई
(स) 28 से 29 जुलाई
(द) 24 से 2 5 जुलाई

प्रश्न=15. स्वच्छ भारत मिशन के तहत 23 जून को इंदौर के ब्रिलियंट कवेशन सेंटर में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में राजस्थान के किन शहरों को सम्मानित किया गया?
(अ) अजमेर उदयपुर
(ब) कोटा जयपुर ✔
(स) उदयपुर कोटा
(द) जयपुर अजमेर

प्रश्न=16. राजस्थान पुलिस में शामिल मेलिनोईस डॉग संगीन अपराधियों की धरपकड़ करने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं यह किस नस्ल के हैं?
(अ) बेल्जियम शेफर्ड नस्ल ✔
(ब) अमेरिकन शेफर्ड नस्ल
(स) यूरोपियन शेफर्ड नस्ल
(द) इटालियन शेफर्ड नस्ल

प्रश्न=17. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में कितने विजेता शहरों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया?
(अ) 53
(ब) 52 ✔
(स) 50
(द) 51

प्रश्न=18. देश में वैज्ञानिकों रिसर्चस और स्पेस में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए कौन सी सैटेलाइट लांच की गई?
(अ) नियर स्पेस सेटेलाइट ✔
(ब) स्पेस सैटलाइट
(स) विज्ञानिक स्पेस सेटेलाइट
(द) नियर युवा सेटेलाइट
 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

कोमल शर्मा, धर्मवीर शर्मा अलवर, नेहा शर्मा झालावाड़, ज्योति वाधवा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website