1. महिलाओं द्वारा संचालित देश का पहला रेलवे स्टेशन कहां बना ? 1. अजमेर 2. जोधपुर 3. जयपुर ✔ 4. बीकानेर
व्याख्या - जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है जहां केवल महिला कर्मचारी ही कार्यरत है। इससे पहले मुंबई के माटुंगा को "महिलाओं द्वारा संचालित" बनाया गया था लेकिन वह सब-अर्बन रेलवे स्टेशन हैं। गांधीनगर रेलवे स्टेशन को स्टेशन मास्टर से लेकर के गेटमैन तक कुल 40 महिलाओं की टीम संभालेगी।
यह उत्तर पश्चिम रेलवे का स्टेशन है जिसमें रेलवे स्टेशन मास्टर, इंजीनियर, टिकट क्लर्क, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, फ्लैग इंडिकेटर, पॉइंट्स मैन और गेटमैन तक के सभी पदों पर महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात जीआरपी की टीम मैं भी महिलाएं ही शामिल होंगी।
2. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट सत्र के दौरान कितनी नई तहसील और उप तहसील बनाने की घोषणा की थी ? अ .7-4 ब. 8-4 ✔ स. 8-3 द.7-3
व्याख्या- राज्य सरकार ने 8 तहसील व चार उप तहसीलों के गठन का आदेश राजस्व विभाग को 16 जुलाई 2018 को जारी किए जिनमें बांसवाड़ा में अरथुना झालावाड़ में रायपुर जोधपुर में सेखाला नई तहसील है झालावाड में डग भरतपुर में उच्चैन जयपुर में पावटा उदयपुर में कानोड़ राजसमंद में कुंवारिया उप तहसील से तहसील में बदल दी गई जोधपुर में कुड़ी भगतासनी जयपुर में खेजरोली जैसलमेर में साकड़ा और चित्तौड़गढ़ में कनेरा को नई उप तहसील का दर्जा मिला
3. फरवरी, को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने विधानसभा में प्रदेश के किस स्थान पर पहला बोन बैंक खोलने की घोषणा की है - 【अ】उदयपुर 【ब】कोटा ✔ 【स】जयपुर 【द】सीकर
व्याख्या- प्रदेश का पहला बोन बैंक कोटा में खुलेगा । वर्तमान में केवल दिल्ली में ही बोन बैंक है। बोन बैंक सामान्यतः आई बैंक कीतरह ही है, जिसमें डोनर द्वारा दान की गई याआॅपरेशन के दौरान निकाली जाने वाली अस्थियों का डीप फ्रीजर में -40 डिग्री से -70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर संग्रह किया जाता है।
4. ई गवर्नेंस में उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष का मुख्यमंत्री पुरस्कार किसे दिया गया है?
अ.वसुंधरा राजे ✔ ब.शिवराज सिंह चौहान स.तरुण गोगोई द.के .पलानीस्वामी
व्याख्या:- श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा किए गए उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ ई गवर्नेंस का पुरस्कार दिया गया।।
5. 8 से 15 जनवरी 2018 को सर्बिया में संपन्न सेवन नेशनल कब अंतराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रदेश की महिला बॉक्सर है?
【अ】 अरुंधति चौधरी 【ब】 ललिता 【स】 अर्शी खान 【द】 अ और ब ✔
व्याख्या:- कोटा की अरुंधति चौधरी 60किलो और चुरू की ललिता 64 किलो में सेवन नेशनल कब अंतराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीते अरुंधति जूनियर और ललिता ने युथ केटेगरी में यह कामयाबी हासिल की जूनियर वर्ग में श्री गंगानगर की लिवाक्षि ने 80 किलो से ज्यादा में रजत और जोधपुर की अर्शी खान ने 50 किलो में कांस्य पदक जीता इस प्रतियोगिता में चैंपियनशिप भी भारत ने जीती
6. राजस्थान फसली ऋण माफी योजना 2018 कहां से शुरू की गई ?
(अ)कोटा (ब)बांसवाड़ा ✔ (स)उदयपुर (द) डूंगरपुर
व्याख्या - 31 मई 2018 को राजस्थान फसली ऋण माफी योजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के द्वारा बांसवाड़ा से शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य के सहकारी बैंकों से जुड़े 29 लाख से अधिक सीमांत, लघु ,एंव अन्य किसानों का ₹50000 ऋण माफ करने का प्रावधान है योजना के तहत राज्य में किसानों के 8000 करोड रुपए तक का ऋण माफ किया जाएगा
7. नीति आयोग द्वारा अंतर- मंत्रालयीन टास्क फोर्स द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार मैला ढोने में राजस्थान का कौनसा स्थान है ? A तीसरा ✔ B पहला C चतुर्थ D द्वितीय
अंतर मंत्रालयीन टास्क फोर्स की रिपोर्ट के अनुसार पहले व दूसरे नंबर पर क्रमशः उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश तथा राजस्थान को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है
8. 29 जून 2018 को नीति आयोग द्वारा पहली बार जारी डेल्टा रैंकिंग में राज्य के कितने जिलों को शामिल किया गया है A 5 ✔ B 7 C 9 D11
रैंकिंग में राजस्थान के धौलपुर (19) बांरा (29) सिरोही (47) जैसलमेर (48) और करौली 85 वे स्थान पर डेल्टा रैंकिंग में है
क्या है डेल्टा रैंकिंग इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी जिलों के परिवर्तन के कार्यक्रम के तहत और अविकसित जिलों को प्रभावी ढंग से बदलने का अभियान शुरू किया इसके तहत 112 दिनों का चयन किया गया जिसमें 4 जिलों ने अपनी रिपोर्ट नहीं भेजी नीति आयोग ने चयनित जिलो की योजनाओं की समीक्षा की ।
इन जिलों की रैंकिंग को डेल्टा रैंकिंग का गया यह रैंकिंग सतत विकास लक्ष्यों के विशिष्ट पहलुओं को देती है और विश्लेषण करती है कि जिलों में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पिछले दो महीनों में कैसा प्रदर्शन किया है इस रैंकिंग में गुजरात का दाहोद जिला पहले स्थान पर है
09. 18 वे एशियन खेलों में राजस्थान के कितने खिलाड़ियों ने भाग लिया- A 16 B. 17 C. 15 D. 13✔
10. धरती का रक्षा कवच ओजोन दिवस मनाया जाता है।
अ.14 सितंबर
ब.15 सितंबर
स.16 सितंबर ✔
द.17 सितंबर
( ओजोन को बचाने के लिए रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल कम करें, पेड़ पौधे लगाएं ताकि ग्लोबल वार्मिंग कम हो, प्रदूषण और इंडस्ट्रियल वेस्ट कम करें )
11. राजस्थान में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर सालाना बजट खर्च किया जाता है
(अ)1200 करोड़ ✔
(ब)1000 करोड़
(स)1500 करोड़
(द)1800 करोड़।
( इस योजना का सालाना बजट करीब 1200 करोड़ रुपए हैं कई निजी अस्पताल अनियमितता कर व फर्जी बिल बना कर इसका भुगतान उठा रहे हैं इस कारण बीमा कंपनी द्वारा 13 सितंबर तक देय प्रीमियम में से 106 करोड़ रुपए का भुगतान रोका गया है )
12. राजस्थान के पचपदरा में रिफाइनरी में राज्य व केंद्र सरकार का योगदान कितना है ? 【अ】60:40 【ब】70:30 【स】74:26 【द】26:74✅
13. ग्रामीण ऊर्जा कार्यक्रम किस पर आधारित है A-पवन B-पन C-बायाेमास D-साैर ✅
14. 11 मई 2018 को प्रदेश की किस ग्राम पंचायत को नगर पालिका घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई है - खाटूश्यामजी सीकर
व्याख्या- खाटू श्याम जी को नगर पालिका बनाने के साथ ही प्रदेश में पहली बार किसी ग्राम पंचायत के सरपंच और उपसरपंच को नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का दर्जा दिया गया है प्रदेश में अब नगर पालिकाओं की संख्या 192 हो गई है
15. अप्रैल 2018 को 'ग्राम स्वराज अभियान' के तहत प्रदेश के कितने गांव में 'मिशन इंद्रधनुष अभियान' चलाया गया है - 599 गांव
व्याख्या- प्रदेश के 30 जिलों ( बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ ) को छोड़कर के 599 गांव में 'ग्राम स्वराज अभियान' के तहत 23 अप्रैल 2018 को 'मिशन इंद्रधनुष अभियान' संचालित किया गया है इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाला मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य 0 से 2वर्ष के ऐसे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए, इस अभियान के द्वारा टीकाकरण करना है
0 Comments