Rajasthan Current Affairs 2018 -76

Rajasthan Current Affairs 2018 -76


 

1. 18 वे एशियाई खेलों में राजस्थान की किन पुलिस अधिकारियों ने पदक जीते

अ शालिनी पाठक
ब राजू लाल
स मनप्रीत कौर
द उपयुक्त सभी ✔

2. लखवारी परियोजना के कौन से जिले लाभान्वित होंगे

अ झुंझुनू
ब चूरु
स सीकर
द उपयुक्त तीनों ✔

3. डिफेंस करियर इंस्टिट्यूट प्रदेश के कौन से जिले में खुलेगा ?

अ.झुंझुनू
ब. सीकर ✔
स.अलवर
द.भरतपुर

व्याख्या- राजस्थान का पहला डिफेंस करियर इंस्टिट्यूट सीकर जिले के रलावता गांव में खुलेगा इसकी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है सीकर जिला प्रशासन इंस्टिट्यूट के लिए 10 बीघा जमीन आवंटित करेगा डिफेंस इंस्टिट्यूट खोलने से सेना में जाने वाले युवा कैरियर सहित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे !

4. राजस्थान की पहली ई-लाइब्रेरी कहा आरंभ हुईं हैं

A.उदयपुर ✔
B.अजमेर
C.जयपुर
D.जोधपुर

5. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा सरकारी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन सेवाओं की निगरानी के लिए “निदान” नामक सॉफ्टवेयर लांच किया ?

मध्य प्रदेश
राजस्थान ✔
महाराष्ट्र
गुजरात

23 मई 2018 को राजस्थान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन सेवाओं की निगरानी और मजबूती के लिए “निदान” नामक एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। यह सॉफ्टवेयर मौसमी और गैर-संक्रमणीय बीमारियों के साथ-साथ विशिष्ट क्षेत्रों में पाए जाने वाले बीमारियों के रुझानों के अनुमानित निदान और निगरानी प्रदान करने में मदद करेगा।

6. वह पेट्रोलियम कंपनी, जिसके साथ बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना की स्थापना के लिए समझौता हस्ताक्षर किए गए ?


हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ✔
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन
रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह रिफाइनरी BS VI उत्पादों के उत्पादन में सक्षम होगी। रिफाइनरी परियोजना की लागत 43,129 करोड़ रु प्रस्तावित है, जिसमें राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26 प्रतिशत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का इक्विटी शेयर 74 प्रतिशत होगा।

7. राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में सुधार हेतु किस वित्तीय संस्थान से आर्थिक समझौता हस्ताक्षर किया गया ?

एशियन डेवलपमेंट बैंक
यूरोपियन डेवलपमेंट बैंक
विश्व बैंक ✔
ब्रिक्स बैंक

राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार ने राजस्थान में बिजली वितरण क्षेत्र सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ $250 मिलियन विकास नीति ऋण (DPL) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऋण विश्व बैंक की उधार देने वाली शाखा अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास (IBRD) द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसकी परिपक्वता में 21 साल की छूट अवधि है।

8. राजस्थान डीजीफेस्ट प्रदर्शनी मैं सीएम ने राजस्थान पुलिस की ओर से विकसित किस सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया

अ. पियाक
ब. पिनाक
स. अभेद ✔
द . प्रयूल

9. राजस्थान के लोकायुक्त जिस के कार्यकाल में 3 वर्ष की है वर्दी की गई है - जस्टिस एस एस कोठारी

23 मार्च 2018 राज्य सरकार ने लोकायुक्त SS कोठारी का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 8 साल कर दिया गया है जस्टिस कोठारी का कार्यकाल 24 मार्च को समाप्त हो रहा है लोकायुक्त का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सरकार ने लोकायुक्त एक्ट की अनुसूची 5 में संशोधन किया है कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित लेकिन अब ईसे बढाकर आठ कर दिया गया है

10. वह भारतीय शहर, जिसे ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल किया गया ?

अ) उदयपुर, राजस्थान✅
ब) मैसूर, कर्नाटक
स) कोच्चि, केरल
द) शिलांग, मेघालय

व्याख्या- 20 जुलाई 2018 को ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में उदयपुर, राजस्थान को तीसरा स्थान प्रदान किया गया, जबकि मेक्सिको के “सैन मिगुएल डी ऑलेन्डे” और “ओक्साका” को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। यह रैंकिंग स्थलों, संस्कृति, व्यंजन, मित्रता, खरीदारी, और समग्र मूल्य के आधार पर जारी की गई है।

11. 18 अगस्त 2017 को कोटा में प्रथम डिजिफेस्ट के साथ राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से कौन सा प्लेटफार्म लांच नहीं किया गया?

अ) आई स्टार्ट
ब) चैलेंज फॉर चेंज
स) राजस्थानी स्टेक
द) ई-मित्र प्लस ✔

व्याख्या:- 18 अगस्त 2017 को कोटा में प्रथम डीजी फेस्ट के साथ द्वितीय हैकथोंन आयोजित किया गया। इस डिजीफेस्ट आयोजन के दौरान राज्य में स्टार्टअप ,आई स्टार्ट ,चैलेंज फॉर सेल तथा राजस्थान स्टेट लांच किए गए।

द्वितीय डिजीफेस्ट के साथ तृतीय हेकथोंन का आयोजन उदयपुर में 2 से 3 दिसंबर 2017 को किया गया इस फेस्ट में 4 नए प्रोजेक्ट जैसे ई-मित्र प्लस, राज मेल, इंक्यूबेशन सेंटर और राज वाईफाई प्रारंभ किए गए ।?तृतीय डीजी फेस्ट का आयोजन मार्च 2018 में जयपुर में किया गया।

12. राजस्थान में बहने वाली नदी/ उपनदी जो बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

खारी
पार्वती ✔
मीठड़ी
माही

व्याख्या- पार्वती नदी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से निकलती है और बारा जिले के करियाहाट से होती हुई राजस्थान में प्रवेश करती है। यह उपनदी 1बारां- कोटा में बहती हुई कोटा के पालिया गांव में चंबल में मिल जाती है। 966 किलोमीटर लंबी चंबल नदी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मुरादगंज नामा के स्थान पर यमुना नदी में विलीन हो जाती है जो आगे जाकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।

13. राजस्थान में वर्ष 2018 के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कहाँ किया गया ?

(अ) जयपुर
(ब) कोटा
(स) भरतपुर ✔
(द) उदयपुर

व्याख्या- इस बार 26 जनवरी 2018 का राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में किया गया!*

14. राजस्थान में कितने जिले खुले में शौच से मुक्त घोषित किये गए है

A 26
B 28
C 32
D 33 ✔

राजस्थान ने इस लक्ष्य को मार्च 2018 में पूरा कर लिया

15. हाल ही में राजस्थान का पहला लायन सफारी कहाँ स्थापित किया गया है ?

(A) रणथम्भोर नेशनल पार्क
(B) सरिस्का अभ्यारण्य
(C) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ✔
(D) इनमे से कोई नहीं।

व्याख्या= जयपुर के नाहरगढ बायोलॉजिकल पार्क में राजस्थान का पहला लायन सफारी स्थापित किया गया है। वर्तमान में इसमे 4 शेर छोड़े गए है तथा इसको बनाने में लागत 4 करोड़ ₹ की आयी है ।

राजस्थान की योजनाएं ( Schemes of Rajasthan 2018-19 )


1. भैरोसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोज़गार योजना

  • घोषणा- 12-feb-2018को बजट 2018 में जिसे 13 मई 2018 को लागू किया गया

  • स्थान-जयपुर

  • उद्देश्य-sc/St/obc व अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों को जीविका हेतु 50 हजार रुपए लोन 4% ब्याज पर दिया जाएगा

  • प्रथम ऋण- मीरा देवी को दिया गया


2. सुंदरसिंह भंडारी स्वरोजगार योजना

  • घोषणा-बजट में 12-feb-2018 को

  • प्रारम्भ-13-मई-2018 को जयपुर में रास्ट्रपति कोविंद द्वारा

  • उद्देश्य-सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को 50 हजार रुपए ऋण हेतु


3. अन्नपूर्णा दूध योजना

  • प्रारंभ-2-july-2018 को जयपुर के दहमिकला गांव से

  • उद्देश्य-सरकारी विद्यालयो में कक्षा 1से 8 तक के बच्चों को 6 दिन सप्ताह में दूध पिलाया जाएगा

  • बच्चों में पोषण स्तर में सुधार हेतु कक्षा 1से 5 तक 150 ml व 6से8 तक 200 ml दूध दिया जाएगा


4. भामाशाह डिजिटल परिवार योजना

  • प्रारम्भ ( 4-sept- 2018 )

  • लाभार्थी-राज्य के गरीब परिवार जो NFSA के अंतर्गत आते है

  • पात्र- राजस्थान का निवासी हो व भामाशाह कार्ड होना चाहिए

  • इसके अंतर्गत सरकार इनको स्मार्टफोन देगी जिसके लिए 500 रुपये व सिमकार्ड इंटरनेट हेतु 500 रुपये दी किस्तो में दिए जाएंगे


5. युथ आइकॉन योजना

  • प्रारम्भ (13-july-2018) को रामनाथ कोविन्द द्वारा

  • उद्देश्य- राज्य के प्रतिभासाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में इनाम राशि दी जाएगी

  • इसके सुरुआत में बाड़मेर के कमलेश नागरकोटी को 25लाख रुपये की इनाम राशि दी गई


देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी ( Country's Most Innovative Refineries )



  • देश की सबसे आधुनिक रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदरा पचपदरा में बन रही है

  • 43, 129 करोड़ का प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा निवेश

  • राजस्थान को होगी 34000 करोड़ की अतिरिक्त आय

  • पब्लिक सेक्टर में देश का पहला इंटीग्रेटेड रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स

  • प्लास्टिक फाइबर पेंट रब्बर जैसे अनेक सहायक उद्योगों का होगा विकास

  • प्रदेश में पैदा होंगे कई नए रोजगार

  • सभी स्वीकृतियां वह पूरी तैयारी के साथ काम शुरू

  • वर्ष 2022-23 तक हो जाएगी रिफाइनरी तैयार


IMPORTANT CURRENT FACTS -



  1. जून 2018 में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में 'अरिजीत बसु' ने पद ग्रहण किया है

  2. जून 2018 को केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक का नया डिप्टी गवर्नर 'महेश कुमार जैन' को नियुक्त किया है

  3. वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर 'उर्जित पटेल' है

  4. हिंदी काव्य संग्रह "कोशिशों की उड़ान"की लेखिका 'पूजा अग्रवाल' है

  5. जून 2018 को राउरकेला इस्पात संयंत्र की 'पार्वती' इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया गया

  6. प्रदेश का पहला आर्किड फेस्टिवल उदयपुर मे सम्पन्न, इसका आयोजन 27-29 जुलाई 2018 को उदयपुर के सज्जनगढ बायोलॉजिकल पार्क के पार्किग स्थल पर किया गया, ईस तीन दिवसीय फेस्टिवल का उद्घाटन गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने किया


 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website