प्रश्न-1. भारत के जूनियर मुक्केबाजों ने पोलैंड में आयोजित 13वी सिलेशियन अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल कितने पदक जीते? A 11 B 9 C 6 D 13 ✔
भारत के जूनियर मुक्केबाजों ने पोलैंड में आयोजित 13वी सिलेशियन अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में6 स्वर्ण 6 रजत एवं एक कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते
प्रश्न 2. अर्शी खानम का संबंध किस खेल से है?
A मुक्केबाज✔✔ B कबड्डी C कुश्ती D हॉकी
अर्शी ने जनवरी में सर्बिया में आयोजित 7 जी नेशंस कप में कांस्य पदक जीता था जोधपुर की अर्शी खान ने 57 किलो भार के वर्ग में पोलैंड में आयोजित तेरहवीं सिलेशियन अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया
प्रश्न 3. 2017 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
A विराट कोहली एवं मीराबाई चानू B सरदार सिंह एवं देवेंद्र झाझरिया ✔ C सरदार सिंह एवं संदीप सिंह गुर्जर D संदीप सिंह गुर्जर एवं नीरज चोपड़ा
2017 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार सरदार सिंह हॉकी देवेंद्र झाझरिया पैरा एथलीट को दिया गया जबकि 2018 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए विराट कोहली एवं मीराबाई चानू की सिफारिश की गई है खेलो में सबसे बड़े पुरस्कार की शुरुआत सन 1991 -1992 में की गई पहला राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विश्वनाथ आनंद (शतरंज) को मिला
प्रश्न 4. प्रदेश के किस महिला तीरंदाज ने 25 से 30 दिसंबर 2017 को भुवनेश्वर ओडिशा में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता के तीन स्वर्ण पदक जीते
A स्वाति दूधवाल ✔ B कचनार चौधरी C अवनी लेखरा D ललिता
राजस्थान विश्वविद्यालय की स्वाति दूधवाल ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीता
प्रश्न 5. महाराणा प्रताप पुरस्कार 2016 17 का गुरु वशिष्ठ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
A महेश कुमार रंगा एवं योगेंद्र सिंह B महेश कुमार रंगा एवं अशोक चौधरी C अशोक चौधरी एवं यादवेंद्र सिंह D महेश कुमार रंगा एवं रमेश सिंह ✔
महाराणा प्रताप गुरु विशिष्ट पुरस्कार 2016 17 महेश कुमार रंगा एवं रमेश सिंह को दिया गया जबकि यादवेंद्र सिंह को 2015 16 का महाराणा प्रताप गुरु वशिष्ठ पुरस्कार एवं 2014 15 का महाराणा प्रताप गुरु विशिष्ट पुरस्कार अशोक चौधरी को दिया गया
प्रश्न 6. हाल ही में वसुंधरा राजे ने भामाशाह टेक्नो हब खोलने की घोषणा कहां की?
A चौमू जयपुर B झालाना जयपुर ✔ C कोरियाई पार्क अलवर D जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क जयपुर
हाल ही में वसुंधरा राजे ने भामाशाह टेक्नो हब झालाना जयपुर में खोलने की घोषणा की इसके माध्यम से प्रदेश के युवा अगर अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो सरकार उन्हें आईटी से लैस ऑफिस और हाईटेक वर्ल्ड क्लास, उपकरण व लैब प्रदान करेंगी
प्रश्न 7. राजस्थान सरकार ने कितने पोक्सो कोर्ट खोलने की घोषणा की? A 48 B 36 C 33 D 55 ✔
राजस्थान में कुल 55 पॉक्सो कोर्ट खोले जाएंगे जयपुर में 6, कोटा में 5, अलवर में 4, पाली में 3, और अजमेर, बारां, भरतपुर, उदयपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी में 2 - 2 तथा अन्य जिलों में एक एक कोर्ट खोले जाएंगे
प्रश्न 8. डेजर्ट सर्किट के अंतर्गत कौन सा जिला शामिल नहीं है A जोधपुर B जैसलमेर C बाड़मेर D पाली ✔
राजस्थान सरकार ने 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर डेजर्ट टूरिज्म सर्किट के लिए भेज दिया गया है इसके अंतर्गत बीकानेर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर जिला में देशी एवं विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए खर्च का प्रावधान है
प्रश्न-9. राजस्थान में कोनसे स्थान पर तीनो सेना प्रमुख एवं रक्षा मंत्री की संयुक्त कांफ्रेंस होने वाली है? A जयपुर B जोधपुर ✔ C बीकानेर D अजमेर
यह कांफ्रेंस 28 सितम्बर को होगी इस कॉन्फ्रेंस में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ,वायुसेना प्रमुख बीएस एवं नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संयुक्त कॉन्फ्रेंस करेंगे हर साल यहां कॉन्फ्रेंस अक्टूबर माह में होती है लेकिन इस वर्ष यह कॉन्फ्रेंस 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह होने से आयोजन किया जा रहा है
प्रश्न 10. 16 फरवरी 2017 को मुख्यमंत्री जन आवास योजना में अधिकतम आयु सीमा को 300000 से बढ़ाकर कितना कर दिया गया A 700000 B 400000 C 500000 D 600000 ✔
प्रश्न 11 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सहयोग व उपहार योजना में सहायता राशि 20000 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है? A 40000 ✔ B 30,000 C 60000 D 50,000
1 अप्रैल 2017 से इस योजना अंतर्गत प्रदान की जा रही सहायता राशि को बढ़ाकर 40000 कर दिया गया यह योजना विधवा महिलाओं की पुत्री की शादी के लिए सहयोग देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है स्नातक तक पढ़ी लिखी पुत्री के विवाह पर 20000 से बढ़ाकर 40000 राशि की गई
प्रश्न 12. प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा 26 सितंबर 2017 को चिराली योजना कितने जिलों में शुरू की गई? A 13 B 9 C 11 D 7 ✔
रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से जयपुर जैसलमेर जयपुर ,दिल्ली बीकानेर दिल्ली, तथा जयपुर आगरा जयपुर को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है इन शहरों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना उड़ान के माध्यम से जोड़ा जाएगा
प्रश्न 13 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के माध्यम से किन जिलों की आपस में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा नहीं मिलेगा? A जयपुर जोधपुर बीकानेर ✔ B जयपुर जैसलमेर जयपुर C दिल्ली बीकानेर दिल्ली D जयपुर आगरा जयपुर
रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से जयपुर जैसलमेर जयपुर ,दिल्ली बीकानेर दिल्ली, तथा जयपुर आगरा जयपुर को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है इन शहरों को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना उड़ान के माध्यम से जोड़ा जाएगा
प्रश्न 14 यंग फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन दिल्ली की ओर से 'यंग ह्यूमन अचीवर्स अवार्ड' से सम्मानित किया गया?
A वृंदा कोठारी ✔ B पूनम महाजन C मलाइका अरोड़ा D शुभम चौधरी
वृंदा कोठारी को मीडिया राजस्थान पत्रिका के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रदान किया गया वर्ष 2017 18 के लिए कोठारी के अलावा अलग-अलग क्षेत्र की 12 प्रतिष्ठित युवा महिलाओं को सम्मानित किया गया इसमें पूनम महाजन मलाइका अरोड़ा सुमन चौधरी आदि शामिल है
प्रश्न-15 हाल ही में केंद्र ने राजस्थान की किस यूनिवर्सिटी को योग विभाग खोलने की मंजूरी दे दी है? A सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ✔ B राजस्थान विश्वविद्यालय C जगतगुरू संस्कृत विश्वविद्यालय D कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
16. राजस्थान मे "नोख सोलर पार्क" किस जिले में हैं?
जोधपुर जैसलमेर बीकानेर ✔ बाड़मेर
व्याख्या- नोख सोलर पार्क(1000 मेगावाट) का निर्माण राजस्थान सोलर पार्क डेवलोपमेन्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा !
17. हाल ही में राजस्थान का पहला लायन सफारी कहां स्थापित किया गया है?
रणथंबोर नेशनल पार्क
सरिस्का अभ्यारण्य
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ✔
इनमें से कोई नहीं।
व्याख्या- जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में राजस्थान का पहला लायन सफारी स्थापित किया गया है। वर्तमान में इस में शेर छोड़े गए है तथा इसको बनाने में लागत 4 करोड़ रूपये की आयी है।
18. खलील अहमद टोंक राजस्थान के खिलाडी आज ( 18.09.2018 ) खेलेंगे अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैंच।
19. राजस्थान विधानसभा द्वारा 26 अक्टूबर 2017 को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)के आरक्षण में बढ़ोतरी करते हुए आरक्षण विधेयक पारित हुआ इसमें कितने प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया ??
अ. 5% ✔ ब. 4 % स. 10 % द. 8%
व्याख्या- राजस्थान विधानसभा द्वारा 26 अक्टूबर 2017 को अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में बढ़ोतरी बढ़ोतरी की गई राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की उपस्थिति में इस विधेयक को पारित किया गया पहले 21 प्रतिशत आरक्षण था जो अब बढ़कर 26% कर दिया गया इस विधेयक में ओबीसी आरक्षण को दो श्रेणियों में बांटा गया पहली श्रेणी में 21 प्रतिशत ही है
लेकिन दूसरी श्रेणी में गुर्जर बंजारा समेत पांच जातियों के लिए 5% बढ़ाया गया इस विधायक के बाद अब अनुसूचित जाति 16% व अनुसूचित जनजाति को 12% आरक्षण मिला है नई व्यवस्था में राज्य में कुल 54 प्रतिशत आरक्षण हो गया
अभी यह बिल राज्यपाल की मंजूरी के बाद लागू होगा नियमानुसार किसी भी राज्य में 50% से अधिक आरक्षण नहीं हो सकता लेकिन राजस्थान सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने इंदिरा साहनी केस का हवाला देते हुए दलील की थी कि राज्य में आधी से ज्यादा आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है ऐसी स्थिति में 50% से अधिक आरक्षण हो सकता है
20. राजस्थान में कोनसे स्थान पर तीनो सेना प्रमुख एवं रक्षा मंत्री की संयुक्त कांफ्रेंस होने वाली है अ_जयपुर ब_जोधपुर ✔ स_बीकानेर द_अजमेर
यह कांफ्रेंस 28 सितम्बर को होगी इस कॉन्फ्रेंस में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत ,वायुसेना प्रमुख बीएस एवं नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा तथा रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण संयुक्त कॉन्फ्रेंस करेंगे हर साल यहां कॉन्फ्रेंस अक्टूबर माह में होती है लेकिन इस वर्ष यह कॉन्फ्रेंस 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह होने से आयोजन किया जा रहा है
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments