1. भारत में 1 अप्रैल 2018 से लागू इंटर स्टेट ई e-way बिल प्रणाली राजस्थान में कब लागू हुई ? A 20 मई 2018 ✔ B 24 मार्च 2018 C 1 अप्रैल 2018 D 1 मई 2018
व्याख्या= राजस्थान में इसे 20 मई 2018 को लागू किया गया क्या है ई वे बिल व्यवस्था
1 अप्रैल 2018 से ₹50000 से अधिक मूल्य का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने ले जाने आवाले का स्पोर्ट्स को ई वे बिल जेनरेट करना होगा मांगने पर इसी जीएसटी इस्पेक्टर को दिखाना होगा यह कदम टैक्स चोरी रोकने के उपाय के तौर पर देखा जा रहा है इससे सरकार को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी
2. " ई रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड "कब मुख्यमंत्री को सौंपा गया ? 【अ】 29 जनवरी 【ब】 25 जनवरी 【स】 26 जनवरी 【द】 31 जनवरी ✔
व्याख्या= सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को प्रदान किया गया यह "रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड "31 जनवरी को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को सौंपा!
3. निम्न में से असत्य कथन बताइए ? 1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्थापना 16 जुलाई 1929 को हुई 2.पूर्व में इसका नाम इंपीरियल कृषि अनुसंधान संस्थान था 3. इसकी स्थापना पूसा बिहार में एक अमेरिकी समाज सेवक ने की 4.इनमें से कोई नहीं ✔
व्याख्या- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना 16 जुलाई 1929 को हुई इसका मुख्यालय दिल्ली में है 16 जुलाई 2017 को इसकी स्थापना के 89 वर्ष पूरे हुए इस अवसर पर कृषि अनुसंधान परिषद ने कृषि विश्वविद्यालय कोटा को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार दिए समारोह में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलपति जी एल केसवा कथा कृषि विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक महेंद्र सिंह को पुरस्कार दिए
कोटा देश का पहला कृषि विज्ञान केंद्र है जिसके सभी वैज्ञानिकों के पास 10 करोड़ के प्रोजेक्ट है कृषि विश्वविद्यालय कोटा की स्थापना 14 सितंबर 2013 को महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के द्विभाजन से हुई
4. राजस्थान ILD स्किल्स विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति किसे बनाया गया ? अ.प्रेम सिंह मेहरा ब.डॉ ललित के पंवार ✔ स.श्याम सुंदर शर्मा द.इनमें से कोई नहीं
व्याख्या - भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वर्ष 1979 बैच के आईएएस डॉ ललित के पंवार आईटीडीसी अध्यक्ष ,राज्य व भारत सरकार में पर्यटन सचिव, माध्यमिक शिक्षा में निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं इनको राजस्थान आई एल डी स्किल्स विश्वविद्यालय जयपुर का प्रथम कुलपति बनाया गया
12 जुलाई 2017 को इन्होंने कार्यभार संभाला 10 जुलाई 2017 को भी यह आरपीएससी के अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए थे इनकी नियुक्ति राज्यपाल कल्याण सिंह ने की यह राजस्थान का प्रथम कौशल विश्वविद्यालय है तथा देश का प्रथम कौशल विश्वविद्यालय बिहार में बना
5- हाल ही में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है 【अ】पंकज सिंह 【ब नाथू सिंह 【स】खलील अहमद✅ 【द】आदित्य गडवाल
व्याख्या - खलील अहमद का संबंध टोंक जिले से है उन्होंने पिछले दिनों मुस्ताक अली ट्रॉफी में 17विकेट लेकर राजस्थान को फाइनल में पहुंचाया था जिसमें राजस्थान उपविजेता रहा
6. निम्न खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेलरत्न से सम्मानित किया जाएगा - 【अ】देवेन्द्र झांझड़िया वसुन्दर गुर्जर 【ब】विराट कोहली व रोहित शर्मा 【स】विराट कोहली व मीराबाई चानू ✔ 【द】उपर्युक्त सभी
व्याख्या- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू 25 सितम्बर को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार हासिल करेंगे।केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पुरस्कार विजेताओं की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
7. राजस्थान में 0-6 वर्ष का लिंगानुपात 888 से बढ़ कर कितना हो गया है । अ 930 ब 935 स 940 ✔ द। 939
8. बिसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए कौन सी परियोजना तैयार की गई है? 【अ】 ब्राह्मणी- बनास परियोजना ✔ 【ब】 माही -बनास परियोजना 【स】 परवन सिंचाई परियोजना 【द】 बत्तीसा नाला परियोजना
व्याख्या= बिसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए 6 हजार करोड़ की लागत वाली ब्राह्मणी बनास परियोजना तैयार की गई है इस परियोजना से जयपुर, अजमेर ,टोंक जिले लाभान्वित होंगे।
9. ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ( GRAM ), 2016 का आयोजन कहां किया गया?
जयपुर ✔
कोटा
जोधपुर
सिरोही
व्याख्या-: 9-11नवम्बर, 2016 तक (सीतापुरा) जयपुर मैं ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) का आयोजन किया गया। 'ग्राम' का मूल उद्देश्य कृषि क्षेत्र में विकास दर को बढ़ाकर सतत विकास एवं आर्थिक तरक्की के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी करना एवं आर्थिक रुप से मजबूत बनाना है
इजराइल ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का भागीदार देश (पार्टनर कंट्री) बना। 'ग्राम' में हरियाणा में कुरुक्षेत्र के सुनारिया गांव से आया 9 करोड़ का मुर्रा नस्ल का (पाड़ा) युवराज आकर्षण का केंद्र बना।
10. वर्ष 2018 का सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? A अभिषेक मटोरिया ✔ B विजेंद्र ओला C जोगाराम पटेल D गोविंद सिंह डोटासरा
11. हैप्पीनेस इंडेक्स (प्रसन्नता सूचकांक )में राजस्थान का कौनसा स्थान है ? A 21 B 15 C 16 D 17 ✔
12. स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत रिपोर्ट के अनुसार राज्य का कौन सा स्थान है ? A 17 B 18 C 21 D 20 ✔
13. राजस्थान में अभय कमांड सेंटर खोलने की घोषणा कब की गई ? A 16 मार्च 2017✔ B 8 मार्च 2017 C 21 मार्च 2017 D 28 मार्च 2017
16 मार्च 2017 को माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा जयपुर में अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन किया गया है अभय कमांड सेंटर राजस्थान पुलिस द्वारा स्थापित अत्याधुनिक कंट्रोल रूम है जहां वीडियो कैमरा रिकॉर्डिंग, कॉल रिकॉर्डिंग, यातायात नियंत्रण, अपराध नियंत्रण, आपात स्थिति में तुरंत सहायता सभी एक ही जगह से संभव है राज्य के चतुर्थ अभय कमांड सेंटर की घोषणा उदयपुर में राज्य का दूसरा डिजिफेस्ट समारोह2017 में की गई
14. हाल ही में शिक्षक दिवस पर जिस तरह अध्यापकों का सम्मान किया जाता है उसी तरह किन का सम्मान किया जाएगा (A) पुलिसकर्मी ✔ (B) कर अधिकारी (C) समाजसेवी (D) जन अधिकारी
शिक्षक दिवस पर जिस तरह राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में भर्ती शिक्षकों का सम्मान किया अब उसी तरह हाल ही में हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत हुए 6000 पुलिसकर्मियों को 19 सितंबर 2018 को जयपुर में सम्मानित किया जाएगा सरकार ने इसके लिए पुलिसकर्मियों परिवार के सदस्य को भी आमंत्रित किया है और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे इसमें 10,000 पुलिसकर्मी शामिल होंगे !
15. परिवार कल्याण सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य - स्तरीय सम्मान समारोह कहाँ आयोजित किया गया - 【अ】उदयपुर में 【ब】जोधपुर में 【स】जयपुर में ✔ 【द】कोटा में
व्याख्या- ' विश्व जनसंख्या दिवस ( 11 जुलाई, 2018 ) के अवसर पर जयपुर में परिवार कल्याण सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य - स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। - इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने अन्तरा इंजेक्शन उपयोगकर्ता महिलाओं की मानिटरिंग तथा फॅालोअप के लिए ' अन्तरा राज ' नामक साफ्टवेयर लॅान्च किया।
16. राजस्थान के किस पुरूष पैरा एथलीट को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट आॅफ द ईयर चुना गया है -
(अ) ओम प्रकाश मिठरवाल को (ब) संदीप मान सिहं को (स) परमजीत राव को (द) सुंदर सिहं गुर्जर को ✔
व्याख्या :- वर्ष 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ESPN Multi Sport पुरस्कारों के तहत राजस्थान के पैरा एथलीट सुंदरसिहं गुजर्र को "Differently Abded Athelete of the Year पुरस्कार हेतु चुना गया है।
17. राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित प्रदेश की सर्वाधिक लंबी सड़क सुरंग का शुभारंभ कहां किया गया ?
कोटा ✔
बूंदी
बारां
झालावाड़
इस टनल की लंबाई 1.076 किलोमीटर है इसकी लागत 160 करोड रुपए हैं। इस टनल का शुभारंभ 15 अक्टूबर, 2015 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोटा में किया था। 1 दिसंबर, 2015 से इस चैनल में दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
18. राजस्थान का सबसे बड़ा 8.7 किलोमीटर लंबा रेल पुल कहां बनेगा?
जयपुर
कोटा
जोधपुर
रींगस(सीकर) ✔
सीकर-जयपुर ब्रॉड गेज रेल लाइन के लिए छोटा गुढा से रींगस तक रेल पुल बनाया जाएगा
19. 7 जून 2016 को महाराणा प्रताप का कौन सा जयंती वर्ष मनाया गया?
475वाँ
476वाँ ✔
477वाँ
478वाँ
इस अवसर पर गोगुंदा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किय गया। चावंड में महाराणा प्रताप के समाधि स्थल तथा गोगुंदा के राजतिलक कंपलेक्स का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा गोगुंदा में महाराणा प्रताप इंडिया रिजर्व बटालियन बनाने की घोषणा की गई जिसमें गोगुंदा क्षेत्र के आदिवासी युवकों की भर्ती की जाएगी। उदयपुर के खेलगांव में महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास भी किया जाएगा
20. भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने 4 जून 2018 को ''राष्ट्रीय जैव ईंधन नीति'' घोषित की इस नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर- राजस्थान
व्याख्या- इस नीति के तहत गन्ने के रस, चीनी युक्त सामग्री, स्टोर्च युक्त सामग्री तथा शक्ति ग्रस्त अनाज जैसे गेहूं ,टूटे चावल सड़े आलू का उपयोग कर एक एटेनोलोल उत्पादन हेतु कच्चे माल के दायरे का विस्तार किया जाएगा - नीति में जैव ईंधन संयंत्र को स्थापित करने हेतु प्रोत्साहन देने का प्रावधान है
One-liner Question -
राजस्थान राज्य में बायोमास ऊर्जा के मुख्य स्त्रोत सरसों की तूड़ी एवं जूली फ्लोरा हैं।
राज्य में दिसम्बर, 2017 तक 120.45 मेगावाट क्षमता के 13 बायोमास ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित हो चुके हैं।
दिसम्बर, 2017 तक राज्य में 8.78 लाख LED Light लगाई जा चुकी है।
भारत में LED Street Light लगाने में राजस्थान प्रथन स्थान पर हैं।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments