Rajasthan Current Affairs 2018 -81

Rajasthan Current Affairs 2018 -81


 

प्रश्न-1 उझ परियोजना का संबंध है?
A जम्मू कश्मीर  ✔
B हिमाचल प्रदेश
C पंजाब
D राजस्थान

सिंधु जल संधि के तहत भारत के अधिकारों उपयोग में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्धता अंतर्गत केंद्रीय जल आयोग ने उझ परियोजना डीपीआर जम्मू कश्मीर राज्य को सौंप दिया इस परियोजना रवि की सहायक नदी उस पर बांध बनाकर पानी को रोका जाएगा

प्रश्न 2 कैंसर आउट अभियान कब चलाया गया?
A 11 मई 2018 ✔
B 19 मई 2018
C 26 मई 2018
D 1 मई 2018

11 मई 2018 को राजस्थान रॉयल्स टीम चेन्नई सुपर किंग के मध्य मैच के दिन वसुंधरा राजे ने कैंसर आउट अभियान की शुरुआत की इस अभियान के तहत प्रदेशभर में कैंसर रोगियों की जांच करके पहचान की जाएगी

प्रश्न 03 राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान को सम्मिलित कर कौन सा अभियान चलाया?
A समग्र शिक्षा अभियान ✔
B राज्य शिक्षा अभियान
C प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा अभियान
D शिक्षा सुधार अभियान

राजस्थान में 8000 करोड़ की दो परियोजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं सर्व शिक्षा अभियान को मर्ज कर दिया एवं केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के स्थान पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का गठन किया गया केंद्र सरकार ने अप्रैल में एक आदेश जारी कर एसएसए , आरएमएसए एवं शिक्षक शिक्षा को एकीकृत कर समग्र शिक्षा अभियान चलाया गया इस अभियान का संचालन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा किया जाएगा

प्रश्न -04- पांचवा राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी दिवस कब मनाया गया?
A 21 मार्च 2018 जयपुर ✔
B 31 मार्च 2018 जयपुर
C 21 मार्च 2018 कोटा
D 31 मार्च 2018 कोटा
राजस्थान सरकार द्वारा 21 मार्च 2018 को सूचना एवं प्रौद्योगिकी दिवस जयपुर में मनाया गया इस अवसर पर चौथे डीजीफेस्ट का आयोजन 18 मार्च से 21 मार्च 2018 तक जयपुर मे किया गया

प्रश्न -05- व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन 27 मार्च 2018 को किसकी अध्यक्षता में किया गया?
A राज्यपाल
B मुख्यमंत्री ✔
C उद्योग मंत्री
D मुख्य सचिव

व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन 27 मार्च 2018 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित किया गया
(क) मनोनीत सदस्य मुख्यमंत्री की ओर से उपाध्यक्ष सहित दो गैर सरकारी सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी
(ख)पदेन सदस्य 1 वित उद्यम एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य सचिव
2 वाणिज्य कर आयुक्त
इस बोर्ड का मुख्यालय जयपुर में होगा

प्रश्न --06 राजस्थान के लोकायुक्त के संबंध में कौन सा कथन गलत है?
A राजस्थान के लोकायुक्त सज्जन सिंह कोठारी है
B  इनका कार्यकाल 23 मार्च 2018 को 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष कर दिया गया  ✔
C जस्टिस सज्जन सिंह कोठारी राजस्थान के 12 वे लोकायुक्त है
D लोकायुक्त का कार्यकाल बढ़ाने वाला उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान दूसरा राज्य है

राजस्थान उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा राज्य है जहां 23 मार्च 2018 को लोकायुक्त का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 8 वर्ष कर दिया गया

प्रश्न --07 जनवरी 2018 में 18 अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन का आयोजित किया गया?
A उदयपुर ✔
B जयपुर
C जोधपुर
D अजमेर

जनवरी 2018 में 18 अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन उदयपुर में आयोजित हुआ जिसके अंतर्गत 29 राज्य तथा केंद्र के लगभग 90 प्रतिनिधियों ने भाग लिया इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया

प्रश्न -- 08 कौन से जिला कारागार से आकाशवाणी के तर्ज पर जेल वाणी का प्रसारण किया गया?
A जयपुर
B जोधपुर
C भीलवाड़ा ✔
D अजमेर

जैलवाणी चैनल का प्रसारण भीलवाड़ा जिला कारागार से शुरू किया गया यह प्रदेश का पहला जेल रेडियो चैनल है इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के सतना जेल से की गई जय लुगाई का प्रसारण आकाशवाणी के तर्ज पर किया जाएगा इसमें एंकरिंग भी बंदी करेगा

प्रश्न -09- विज्ञान में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से जयपुर क्षेत्रीय विज्ञान की तर्ज पर उप क्षेत्रीय कार्यालय कौन से जिला में खोले जाएंगे?
A अजमेर भरतपुर ✔
B भरतपुर कोटा
C अजमेर कोटा
D कोटा झुन्झुनू

विज्ञान में रुचि जागृत करने के उद्देश्य से जयपुर स्थित क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र की तर्ज पर उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र अजमेर व भरतपुर में खोले जाएंगे जबकि जोधपुर में उप क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही स्थित है

प्रश्न -10- नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली क्लीन एनर्जी नेटवर्क की शुरुआत कौन से जिले में की गई?
A कोटा ✔
B जयपुर
C किशनगढ़ अजमेर
D सरदारपुरा जोधपुर

राजस्थान डीजीफेस्ट कोटा 18 अगस्त 2017 को नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली कोटा क्लीन एनर्जी नेटवर्क की शुरुआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई कोटा प्रदेश का पहला शहर है जहां पर नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली की शुरुआत की गई

प्रश्न 11-- राजस्थान के 14 जिले 16250 गांवों में सास- बहू सम्मेलन का आयोजन 10 सितंबर को किया गया इसकी शुरुआत कौन से जिले से की गई?
A उदयपुर
B प्रतापगढ़
C डूंगरपुर ✔
D बांसवाड़ा

प्रश्न -12- 26 जनवरी 2018 को 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राजपथ पर आयोजित एनसीसी कैंडेटस परेड का नेतृत्व किसने किया ?
A दीपिका चौधरी ✔
B शुभम चौधरी
C उर्मिला चौधरी
D दीप्ति चौधरी

दीपिका चौधरी का संबंध बाड़मेर जिले से हैं

प्रश्न -13- दिसंबर 2017 में इंडियन एयर फोर्स मे प्रदेश की दूसरी महिला फाइटर पायलट बनने वाली महिला कौन है?
A मोहना सिंह ✔
B शिवांगी सिंह
C अरुण चतुर्वेदी
D प्रतिभा पूनिया

जुन 2016 मे प्रदेश की पहली महिला फाइटर पायलट झुंझुनू निवासी मोहना सिंह बनी जबकि दिसंबर 2017 में प्रदेश की दूसरी महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव चुरु निवासी प्रतिभा पूनिया ने हासिल किया इनके साथ उत्तर प्रदेश निवासी शिवांगी सिंह भी महिला फाइटर पायलट चुनी गई?

प्रश्न-14 भारत में 1 अप्रैल 2018 से लागू इंटर स्टेट ई e-way बिल प्रणाली राजस्थान में कब लागू हुई?
A 20 मई 2018 ✔
B 24 मार्च 2018
C 1 अप्रैल 2018
D 1 मई 2018

राजस्थान में इसे 20 मई 2018 को लागू किया गया
क्या है ई वे बिल व्यवस्था
1 अप्रैल 2018 से ₹50000 से अधिक मूल्य का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने ले जाने आवाले का स्पोर्ट्स को ई वे बिल जेनरेट करना होगा मांगने पर इसी जीएसटी इस्पेक्टर को दिखाना होगा यह कदम टैक्स चोरी रोकने के उपाय के तौर पर देखा जा रहा है इससे सरकार को टैक्स कलेक्शन बढ़ाने में मदद मिलेगी

प्रश्न-15 देश का पहला ऑर्गेनिक जिला कौन सा है?
A बांसवाड़ा
B डूंगरपुर ✔
C उदयपुर
D चित्तौड़ गढ़

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAMESH HUDDA


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website