प्रश्न 1 अखिल अरोड़ा को कम भामाशाह प्राधिकरण का महा निर्देशक नियुक्त किया है ? A 29 जून 2018 B 29 जुलाई 2018 ✔ C 29 मई 2018 D 26 मई 2018
29 जून 2018 को अखिल अरोड़ा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया राजस्थान सरकार ने भामाशाह प्राधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कर दी हैं प्राधिकरण में मुख्य सचिव बी डी गुप्ता अध्यक्ष होंगे प्राधिकरण में मनरेगा पेंशन राजश्री और भामाशाह बीमा जैसी योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी
प्रश्न 2 राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम शिक्षक है ? A डॉक्टर माधवी त्रिपाठी ✔ B डॉक्टर अंकित यादव C डॉक्टर पवन सिंह D डॉक्टर नरेश त्रिपाठी
डॉ माधवी त्रिपाठी को पुरस्कार स्वरूप ₹100000 नकद पुरस्कार दिया गया यह पुरस्कार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक दिन में कम से कम 10 वर्ष के अध्यापन का अनुभव हो को प्रदान किया जाता है
प्रश्न 3 लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमंस में भारत गौरव अवार्ड से राज्य के किस सेवा कलाकार को सम्मानित किया गया है? A महेंद्र राज सोनी B राम प्रसाद सोनी C कृपाल सिंह शेखावत D महेश राज सोनी ✔
प्रश्न 4 7 जुलाई 2018 को जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कितने करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया A 1100 करोड़ B 1800 करोड़ C 2400 करोड़ D 2100 करोङ ✔
जयपुर में आयोजित किए गए प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से सीधी बातचीत की गई एवं उनके अनुभव को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया इस रैली में लगभग सवा 200000 लाभार्थियों ने भाग लिया प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में ही प्रदेश की 2100 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास भी किया
प्रश्न 5 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में राजस्थान के कितने शहरों को टॉप 100 की सूची में शामिल किया गया है? A 1 B 4 C 3 D 2 ✔(उदयपुर,जयपुर)
23 जून 2018 को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण की सभी 4042 शहरों की रैंकिंग लिस्ट में जयपुर 215 नंबर से 39 पर आ गया इस सूची में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर पहले स्थान पर है वही भोपाल दूसरे व चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर राजस्थान का उदयपुर शहर 85 वां स्थान प्राप्त किया जबकि कोटा शहर को 101 वी रैंक प्राप्त हुई
प्रश्न 6 बहु प्रतीक्षित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रदेश में किस तिथि को लागू की गई ? A 15 जुलाई 2016 ✔ B 15 जुलाई 2017 C 15 अगस्त 2016 D 15 अगस्त 2017
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 15 जुलाई 2016 से प्रदेश में लागू हो गई इसमें करीब 2500000 किसानों को फायदा होगा यह फसल बीमा योजना एक राष्ट्र एक योजना पर आधारित है भारत सरकार ने इसे 13 जनवरी 2016 को कैबिनेट से मंजूरी प्रदान की
प्रश्न 7 6 अगस्त 2017 को वर्ष 2017 का वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान किसे प्रदान किया गया? A दीपक चौहान ✔ B दीप्ति चौहान C पंकज गहलोत D अपूर्वी चंदेला
जरूरतमंदों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के कार्य को सराहते हुए एडवोकेट दीपक चौहान को वीर दुर्गादास राठौर सम्मान प्रदान किया गया यह पुरस्कार जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने प्रदान किया
प्रश्न 8 राजस्थान के किस युवक को 22 जनवरी 2018 को रक्षा मंत्री कमेंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया ? A भुवनेश राठौर ✔ B विकास जाखड़ C बंसी लाल जाखड़ D अनिल पालीवाल
कोटा निवासी राजस्थान से एकमात्र NCC वारंट ऑफिसर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सम्मानित किया पूरे देश से 4 कैंडिडेट को सम्मानित किया गया
प्रश्न 9 राजस्थान के साहित्यकार कौन हैं जिन्हें वर्ष 2017 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया? A विजय शर्मा ✔ B अंकित गोयल C पंकज धायल D संदीप शर्मा
राजस्थान के साहित्यकार विजय शर्मा को वर्ष 2017 के बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनको यह पुरस्कार साहित्य निबंध संग्रह लोक अवलोकन के लिए सम्मानित किया गया
प्रश्न 10 कौन वायु सेना में फाइटर पायलट बनने वाली देश की 3 महिलाओं में शामिल नहीं है A मोहना सिंह (झुझुनु) B भावना कांत(बिहार) C अवनी चतुर्वेदी D अवनी लेखरा ✔
प्रश्न 11 राजस्थान कैबिनेट में गोपालन विभाग के राज्यमंत्री कौन हैं ? A ओटाराम देवासी ✔ B राजकुमार रिणवा C बंशीधर D सुशील कटारा
प्रश्न 12 6 फरवरी 2018 को सबसे कम उम्र में अरब सागर में 47 किलोमीटर की रिकॉर्ड दूरी तय करने वाली गौरव सिंह का संबंध कौन से जिले से है? A उदयपुर ✔ B राजसमंद C जयपुर D कोटा
प्रश्न 13 मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ 24 मई 2017 को कहां से किया गया? A झालावाड़ ✔ B जयपुर C कोटा D अजमेर
प्रश्न 14 राजस्थान में तीन नगरपालिकाएं की घोषणा की गई उन तीन में निम्न में से कौन शामिल नहीं है ? A थानागाजी अलवर B भोपालगढ़ जोधपुर C परतापुर बांसवाड़ा D कुवरिया राजसमंद ✔
प्रश्न 15 4 अप्रैल 2017 को राजस्थान की मेजबानी में संपन्न नेशनल पैरा गेम्स में राज्य ने कितने स्वर्ण पदक जीते? A 28 B 34 C 25 D 19 ✔
राजस्थान के एथलीट 19 स्वर्ण पदक सहित कुल 34 पदक जीतने में कामयाब रहे वहीं पेरा स्विमिंग में राजस्थान के तैराकों ने 25 स्वर्ण समेत कुल 34 पदक जीते
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments