Rajasthan Current Affairs 2018 -86

Rajasthan Current Affairs 2018 -86


 

1. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान सीरी कहा स्थित है
अ पिलानी झुंझुनूं ✔
ब राजगढ़ चूरू
स बस्सी जयपुर
द भिवाड़ी

2. राजस्थान पुलिस की प्रथम ट्रांसजेंडर कॉस्टेबल है ?

(अ)निर्मला कुमारी
(ब)गंगा कुमारी ✔
(स)अपर्णा कुमारी
(द)सरला कुमारी

व्याख्या - 14 नवंबर 2017 को राजस्थान उच्च न्यायालय ने गंगा कुमारी को (वर्ष 2015 से) कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के लिए राजस्थान पुलिस को निर्देशित किया। उच्च न्यायालय के इस आदेश के उपरांत गंगा कुमारी राजस्थान पुलिस में शामिल होने वाली प्रथम ट्रांसजेंडर होगी, जिन्हें लिंग भेद के कारण पद नियुक्ति नहीं प्रदान की गई थी।

3. पंचायती राज के स्वर्ण जयंती समारोह में घोषित 'पंचायती राज संस्थान' राजस्थान में कहां खुलेगा?
(अ) जोधपुर
(ब) जयपुर
(स) उदयपुर
(द) नागौर ✔

व्याख्या- पंचायती राज के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर 2009 को नागौर में आयोजित किया गया। 50 वर्ष पूर्व नागौर के बगतरी में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचायती राज की नींव रखी थी। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत की तथा जयपुर में पंचायती राज संस्थान खोलने की घोषणा की।

4. राजस्थान को पर्यटन की कितनी श्रेणियों में पुरस्कार मिले 
【अ】2 श्रेणियों में
【ब】3 श्रेणियों में ✔
【स】4 श्रेणियों में
【द】1 श्रेणियों में

व्याख्या- विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया गया। ?- विज्ञान भवन में केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फांस ने निजी क्षेत्र में उदयपुर की उदयविलास और जयपुर की हवेली समेत रामबाग पैलेस के शेफ को पुरस्कृत किया। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन सचिव कुलदीप रांका, पर्यटन निदेशक प्रदीप बोरड, संयुक्त निदेशक पी. सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

5. लोगों में विशेष रूप से माताओं और बच्चों की पोषण की आदतों में सुधार पर फोकस करने वाली निम्न में से किस रणनीति का विमोचन 12 अप्रैल 2018 को किया गया

( अ ) सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्ट्रैटेजी ✔
( ब ) हेल्थी फूड फॉर हेल्थ स्ट्रेटजी
( स ) न्यूट्रीशन सप्लीमेंट एनहांस स्ट्रेटजी
( द ) सोशल बिहेवियर चेंज ऑन ईटिंग एंड फील्डिंग स्ट्रेटजी

व्याख्या- महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने 12 अप्रैल 2018 को जयपुर में कुपोषण के विरुद्ध अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए सोशल एंड बिहेवियर चेंज स्ट्रेटजी का विमोचन किया

6. हाल ही में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर से कौन सा राज्य पेंशन योजना शुरू करेगा

(अ) असम ✔
(ब) बिहार
(स) पंजाब
(द) तमिलनाडु

व्याख्या - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर असम एक सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू करेगा यही असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है जो कि एक सीन गेंडे के लिए प्रसिद्ध है एक सींग वाला गैंडा भारत में दो जगह पाया जाता है असम में और पश्चिमी बंगाल में

7. हाल ही में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत ने किस देश के साथ सहमति जताई है

(अ) रोमानिया
(ब) माल्टा
(स) ओमान ✔
(द) कोई नहीं

व्याख्या - यहां भारत का नेतृत्व किया है क् हमारी वर्तमान की रक्षा मंत्री - निर्मला सीतारमण ने

8. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) का सचिव नियुक्त किया?
(a) दीपक अग्रवाल
(b) अलका मजूमदार
(c) अनिन्दो मजूमदार ✔
(d) राहुल भटनागर

व्याख्या - 19 सितंबर, 2018 को केंद्र सरकार ने सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अनिन्दो मजूमदार को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) का सचिव नियुक्त किया। वर्तमान में वह अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

CVC के बारे में

के. संथानाम की अध्यक्षता वाली भ्रष्टाचार निवारण समिति की सिफारिशों पर केंद्र सरकार ने फरवरी, 1964 में इसकी स्थापना की थी।
वर्तमान में के.वी. चौधरी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त हैं।

9. राजस्थान के किस जिले में श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना होगी ??
1.उदयपुर
2.अलवर
3.अजमेर
4.चित्तौड़गढ़ ✔

व्याख्या - श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा तहसील कमधज नगर में होगी इस विश्वविद्यालय में वैदिक ज्ञान व अध्ययन के शरण को रोकने के लिए ऋग्वेदव सामवेद की 3-3, अथर्ववेद की दो तथा यजुर्वेद की 6 शाखाओं एवं आयुर्वेद ,योग ,ज्योतिष ,संगीत आदि के अध्ययन अध्यापन से जनसामान्य को जोड़ा जाएगा विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु आगामी 5 वर्षों में 100 से अधिक विद्वानों को प्राध्यापक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा

यह निजी विश्वविद्यालय श्री कल्लाजी वेद पीठ एवं शोध संस्थान निंबाहेड़ा चितौड़गढ़ के द्वारा स्थापित किया जा रहा है इस संस्थान को राज्य सरकार द्वारा विद्यालय हेतु निंबाहेड़ा उदयपुर मार्ग पर जावदा ग्राम में आरक्षित दर की 50% रियायती दर पर 30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है यह विधायक राज्य विधानसभा में 9 मार्च 2018 को पारित हुआ

10. गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान 24 जनवरी 2018 को कितनी संस्थाओं को दिया गया ?

अ-8
ब- 9 ✔
स- 11
द-12

11. राजस्थान आई एल डी स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है
1 जयपुर ✔
2 जोधपुर
3 उदयपुर
4 डूंगरपुर

व्याख्या - जयपुर जामडोली  ( राज्य में कौशल प्रशिक्षण को नई दिशा देकर नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क आधारित उच्चतर कौशल प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा के मुख्य स्रोत के साथ समन्वित कर कौशल प्रशिक्षण को तैयार करने के लिए देश के प्रथम राजकीय कौशल विश्वविद्यालय राजस्थान आई एल डी स्किल यूनिवर्सिटी की जामडोली जयपुर में स्थापना की जा रही है। )

12. आंचल मदर मिल्क बैंक की स्थापना कहां हुई?
A भीलवाड़ा ✔
B जयपुर
C अजमेर
D सवाई माधोपुर

व्याख्या - राज्य में शिशु मृत्यु दर को कम करने व कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से आंचल मदर मिल्क बैंक की स्थापना की गई भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल में 20 फरवरी 2017 को शुरू हुआ मदर मिल्क बैंक आंचल अब देश का पहला ऐसा बैंक बन गया है

जहां से माताओं द्वारा दान किए गए संग्रहित दूध में से 100 यूनिट दूध को 31 मई को पहली बार विशेष वान के जरिए नवजात शिशुओं की जीवन रक्षा के लिए अजमेर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जो नवजात बच्चों के लिए जीवनदायी साबित होगा अजमेर में आंचल सेंटर के शुरू होने से एनआईसीयू में विभिन्न कारणों से मरने वाले 100 में से 16 बच्चों को बचाया जा सकेगा जिनकी मां का दूध नहीं पिलाने से मृत्यु हो जाती है

13. सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ के पांच न्यायाधीशों ने आधार कानून को संवैधानिक मानते हुए आधार की अनिवार्यता नहीं बताई है ?
【अ】 पैन कार्ड में
【ब】 आयकर रिटर्न में
【स】 बैंक खाता में ✔
【द】 सरकार की समाज कल्याण योजनाओं में

व्याख्या- सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ के पांच न्यायाधीशों ने 4:1 में आधार कानून को संवैधानिक मानते हुए पैन कार्ड, आयकर रिटर्न व समाज कल्याण सेवाओं में आधार को अनिवार्य माना है जबकि बैंक खाता, मोबाइल सिम,ऑनलाइन खरीदारी, स्कूल में नामांकन,बच्चों की लाभकारी योजनाओं व सीबीएसई, यूजीसी,निट परीक्षा के लिए अनिवार्यता जरूरी नहीं बताई है।

14. सौर ऊर्जा चलित पनघट योजना का उद्घाटन किया गया है 
【अ】मालीखेड़ा गाँव ( राजसमन्द ) ✔
【ब】निम्बाहेडा ( चितौड़गढ़ )
【स】रूपनगढ़ ( किशनगढ़ )
【द】राजगढ़ ( अलवर)

व्याख्या- राज्य की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने 10 मार्च, 2018 को राजसमन्द जिले की गिलूण्ड ग्राम पंचायत के मालीखेड़ा गाँव में ₹ 8 लाख की लागत से पदस्थापित सौर ऊर्जा चालित पनघट योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया।

15. चैपियंस ऑफ़ द अर्थ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
【अ】 नरेंद्र मोदी
【ब】 इमैनुएल मैक्रो
【स】 डोनाल्ड ट्रम्प
【द】 अ एव ब दोनों को ✔✔

व्याख्या:- संयुक्त राष्ट्र ने पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो को सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान चैंपियंस ऑफ द अर्थ से नवाजा यह सम्मान उन्हें नीतिगत नेतृत्व श्रेणी दिया गया है वहीं सौर चालित कोच्ची अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भी अक्षय ऊर्जा के लिए अवार्ड दिया गया है

Current Affairs One Liner Questions


1- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कौन से जिले में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास किया - बांसवाड़ा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 26 अप्रैल 2018 को बांसवाड़ा में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय भवन के शिलान्यास समारोह के अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित निशुल्क योग चिकित्सा और ध्यान शिविर में भी भाग लिया

2. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) द्वारा आयोजित जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती का आयोजन स्थल- चितोड़गढ़

3. भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में किस पर्व का आयोजन 28-9-2018 को किया है- पराक्रम पर्व 

यह भी मौजूद रहे 

  1. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

  2. थल सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत

  3. वायु सेना एयर चीप मार्शल बी एस धवन

  4. नोसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा


 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Raj SGGP Team


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website