Rajasthan Current Affairs 2018 -87

Rajasthan Current Affairs 2018 -87


 

1. केंद्र सरकार द्वारा वितीय आपदा निधि लेने में राजस्थान कौन से स्थान पर है ?

a.पहले
b.दूसरे ✅
c.तीसरे
d.चौथे

व्याख्या - केंद्र सरकार की वित्तीय आपदा निधि लेने में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान दूसरे स्थान पर है वर्ष 2015-20 के दौरान राजस्थान को कुल 5484 करोड़ की राशि तय की गई सर्वाधिक राशि महाराष्ट्र कॉम 7376 करोड़ दिए गए केंद्र सरकार राज्य को आपदा निधि से बाढ़, भूकंप और सुनामी जैसी आपदाओं के लिए धन उपलब्ध कराती है

02. एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2018 में राजस्थान की कितनी सरकारी संस्थानों को स्थान प्राप्त हुआ ?
a. 2
b. 3
c. 1 
d. 0 ✅

व्याख्या - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 3 अप्रैल 2018 को उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रदर्शन के आधार पर दो श्रेणियों में नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2018 जारी की इंडिया रैंकिंग के इस तीसरे संस्करण में 2809 संस्थाओं ने 9 श्रेणियों में भाग लिया इसमें राजस्थान की कोई भी सरकारी संस्थान कोई स्थान नहीं मिला लेकिन ओवर ऑल श्रेणी मे बिट्स पिलानी को 26 वा तथा वनस्थली विद्यापीठ को 91 स्थान मिला वहीं प्रबंधन श्रेणी में आईआईएम उदयपुर को 13 स्थान मिला

3. अल्पसख्यकों के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर के पहले शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास कहाँ किया जाएगा?

(अ) सीकर
(ब) अलवर ✅
(स) जयपुर
(द) कोटा

व्याख्या - अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गरीबों कमजोरों पिछड़ो तथा अल्पसंख्यको के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर के पहले शैक्षणिक संस्थान का शिलान्यास अलवर में 1 अक्टूबर को किया जायेगा। इस शैक्षणिक संस्थान की शुरुआत 2020 तक हो जाएगी ।

4. प्रदेश का दूसरा बड़ा आरपीएफ (रेल्वे सुरक्षा बल) ट्रेनिंग सेंटर कहां स्थापित किया जायेगा ?
(अ) कोटा ✅
(ब) जयपुर
(स) सीकर
(द) दौसा

व्याख्या-  प्रदेश का पहला आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर बांदीकुई (दौसा )में स्थित है। दुसरा आर पी एफ ट्रेनिंग सेंटर कोटा में स्थापित किया जाएगा।

5. किस मशीन के जरिए बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है?

(अ) PSO
(ब) POS ✅
(स) OPS
(द) SOP

व्याख्या - राशन वितरण को भी भामाशाह योजना से जोड़ा गया है| POS मशीनों के जरिए बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई ह| जिसका लाभ यह हुआ है कि राशन उसके असली हकदार को ही मिल रहा है राज्य की करीब 24500 से अधिक राशन की दुकानों पर PSO मशीन लगा दी गई है |राज्य सरकार ने इसके साथ ही राशन की दुकानों को भी अन्नपूर्णा भंडार में तब्दील कर दिया है|

6. हाल ही में 2019 से 2028 तक को नेल्सन मंडेला शांति दशक किसने घोषित किया है

(अ) USA

(ब) NATO
(स) संयुक्त राष्ट्र संघ✔
(द) कोई नहीं

व्याख्या- नेशनल मंडेला साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति थे और उन्होंने शांति के लिए बहुत अधिक कार्य किए थे और इसीलिए 2019 से 2028 तक को शांति दशक घोषित कर दिया है

हर साल 18 जुलाई को नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल डे मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी संयुक्त संघ का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है  हाल ही में इसके सेक्रेट्री जनरल एंटोनियो गुटेरेस रस है

7. औषधीय पौधों के रस पर आधारित इनमें से कौन सी चिकित्सा पद्धति जिसके लिए राजस्थान विधानसभा में एक विधेयक 9 मार्च 2018 को पारित किया गया ?

1.इलेक्ट्रोपैथी ✅
2.नेचुरोपैथी
3.जीरेंटोंपैथी
4. ओलीगोपैथी

व्याख्या- चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने सदन में विधेयक प्रस्तुत किया जिसके अनुसार अब आयुर्वेद, नेचुरोपैथी, एलोपैथी ,यूनानी ,होम्योपैथी जैसी अनेक पद्धतियों के माध्यम से मानव जाति को चिकित्सा सेवा प्राप्त होगी चिकित्सा पद्धतियों के सम्मान चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने हेतु इलेक्ट्रॉनिक चिकित्सा पद्धति की खोज हुई

इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की खोज काउंट सीजर मैटी नमक इटालियन साइंटिस्ट ने 1865 ईसवी में की इसे बाद में इलेक्ट्रोपैथी नाम दिया गया इलेक्ट्रोपैथी औषधिया पोधो के रस से बनती है इन औषधीय पौधों में बायो ऊर्जा होती है जो शरीर की असंतुलित बायो ऊर्जा को संतुलित करती है

8. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार राजस्थान में कुल प्रचलित जोतधारको की संख्या कितनी है❓

अ-75.55 लाख
ब -76.55 लाख ✅
स- 77.55 लाख
द- 78.55 लाख

9. वह पेट्रोलियम कंपनी, जिसके साथ बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना की स्थापना के लिए समझौता हस्ताक्षर किए गए ?

(अ)हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ✅ 
(ब)ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन
(स)रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड
(द)इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

व्याख्या- 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना का शुभारंभ करेंगे। यह रिफाइनरी BS VI उत्पादों के उत्पादन में सक्षम होगी। रिफाइनरी परियोजना की लागत 43,129 करोड़ रु प्रस्तावित है, जिसमें राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26 प्रतिशत और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का इक्विटी शेयर 74 प्रतिशत होगा।

10. जुलाई 2017 को पुणे में आयोजित 44 वी जूनियर नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप में रजत पदक जीता है ।

1 फिरदौस कायमखानी ✅
2 अभिजीत गुप्ता
3 अवनि लखेरा
4 साक्षी फोगट

व्याख्या- शाहपुरा भीलवाड़ा की तैराक फिरदोस् कायमखानी ने जूनियर नैशनल तैराकी चेम्पियनशिप में 35 साल बाद प्रदेश को कोई पदक दिलाया है

11. अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दूध पिलाने हेतु शुरू की गई उक्त योजना हेतु राज्य सरकार विद्यालय में कितने रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बजट देती है।

  1. ₹35 प्रति लीटर ✔

  2. ₹40 प्रति लीटर

  3. ₹42 प्रति लीटर।

  4. ₹36 प्रति लीटर


12. जुलाई 2018 में दीपक उप्रेती को किस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है
【अ】राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
【ब】 राजस्थान लोक सेवा आयोग ✔
【स】राज्य निर्वाचन आयोग
【द】 राजस्व मंडल

व्याख्या- 21 जुलाई 2018 को राजस्थान के गृह विभाग के दीपक उप्रेती को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इससे पूर्व धौलपुर के डॉक्टर राधा श्याम गर्ग आरपीएससी के चेयरमैन थे लेकिन उनके सेवा निवृत्त होने के बाद 30 अप्रैल 2018 से यह पद रिक्त था

13. अन्नपूर्णा दूध योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 व 6 से 8 के लिए दूध की कितनी मात्रा उपलब्ध करवाई जा रही है
【अ】150 मिलीग्राम व 200 मिलीग्राम ✔
【ब】 150 मिलीग्राम व 100 मिलीग्राम
【स】 100 मिलीग्राम व 200 मिलीग्राम
【द】200 मिलीग्राम वे 250 मिलीग्राम

14. 2018 में मालदीव में हुए राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता ?
A). मो. यमीन
B). मो. शालू
C). अब्दुल्ला यमीन
D). इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ✔

15. प्रदेश का पहला इंडियन मेडिकल डिवाइस पार्क कहां पर विकसित किया जाएगा?
(अ)अलवर ✔
(ब)भरतपुर
(स)कोटा
(द)जयपुर

व्याख्या- रीको कोलिला जोगा गांव,नीमराणा(अलवर) मैं देश का पहला इंडिया मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित करेगा।

16. हाल ही में अंत्योदय दिवस कब बनाया गया है

(अ) 20 sep
(ब) 25 sep ✔
(स) 16 sep.
(द) 5 sep.

व्याख्या - पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर मनाया जाता अंत्योदय दिवस है  पंडित दीनदयाल का जन्म 25 दिसंबर 1916 को हुआ था और यह मुगलसराय स्टेशन पर मृत पाए गए थे इसी वजह से मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया है और उस स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल स्टेशन रखा गया है और साथ ही वहां की नगरपालिका का नाम भी बदलकर पंडित दीनदयाल नगर पालिका रखा गया है

इनके नाम से एक बंदरगाह का नाम भी रखा गया है कांडला बंदरगाह का नाम पंडित दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है

17.  हाल ही में दिल्ली में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण WAYU का उद्घाटन किसने किया है

(अ) नरेंद्र मोदी
(ब) डॉ हर्षवर्धन सिंह ✔
(स) अरविंद केजरीवाल
(द) कोई नहीं

व्याख्या - यह उपकरण वायु को शुद्ध करने के लिए लगाया गया है यह उपकरण दिल्ली में दो जगह लगाया गया है एक आईटीयू चौराहे पर और एक मुकरबा ( mukrwa) चौक पर और अक्टूबर तक 54 जगह पर लगाया जाएगा

यह उपकरण 500 मीटर एरिया तक की वायु को को शुद्ध कर सकता है और इस का उद्घाटन किया है हमारे प्रेजेंट टाइम के साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ चीफ मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह ने.

18. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गई थी ?
अ-1 जनवरी 2016
ब_13 दिसंबर 2015 ✔
स_15 जनवरी 2015
द_1 जुलाई 2016

इस योजना में पात्र परिवारों को सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कैशलेस सुविधा प्रदान की जाती है  इस योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल परिवारों को मिलता है  भामाशाह योजना में सरकार ने न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया हुआ है
तथा इस योजना में 1715 रोगों के उपचार को शामिल किया गया है  तथा हर वर्ष कंपनी द्वारा सामान्य बीमारियों के लिए ₹30000 तरक गंभीर बीमारियों के लिए ₹300000 की सहायता प्रदान की जाती है

19. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का नया चेयरमैन कौन बना है
A  श्रीमत पांडेय ✔
B  बी.एल.राव
C एच.एम. शर्मा
D अविनाश पांडेय

5 july 2018 से

20. राजस्थान का वह कौन सा गांव है जो सर्वप्रथम शराब मुक्त गांव घोषित किया गया
(a) कच्छबलि ( राजसमंद ) ✔
(b) रोजदा ( जयपुर )
(c) मंडावर ( राजसमंद )
(d) इनमे से कोई नही

वाक्या-- 29 मार्च 2016 को आबकारी विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार गांव के लोगों ने 94% वोटिंग करके इस गांव को शराब मुक्त बनाया दूसरा शराब मुक्त गांव-- रोजदा (जयपुर), तीसरा--मंडावर(राजसमंद)

21. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किन शहरों में मोबाइल एप राज वायु लॉन्च किया है

1जयपुर जोधपुर उदयपुर ✔
2 जयपुर जोधपुर कोटा
3 जोधपुर उदयपुर कोटा
4 अजमेर जयपुर उदयपुर

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यूनिसेफ राजस्थान तथा केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Rajasthan SGGP Team


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website