Rajasthan Current Affairs 2018 -90th Part

Rajasthan Current Affairs 2018 -90th Part


राजस्थान सुजस अप्रैल 2018


 

1. उद्देश्य भामाशाह कार्ड अब कामा आने लगा है?

(अ निवास ,पहचान ,दस्तावेज ✔
(ब)उधोग, मकान
(स)जमीन, लाइसेंस
(द)टैक्स, लाॅन

2. 30 मार्च को राजस्थानी अपनी कितनी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई?

(अ)68 वीं ✔
(ब)65 वीं
(स)60 वीं
(द)67 वीं

3. राजस्थान दिवस समारोह की श्रृंखला में 24 मार्च को जयपुर के सेंट्रल पार्क में सीरीज की कौन सी विशेष सभा आयोजित हुई?
(अ)'म्यूजिक इन दी पार्क ✔
(ब)म्यूजिक आँफ म्यूजिक
(स)मुख्यमंत्री योजना
(द)राजस्थान दिवस

4. Rajasthan digifest Jaipur 2018 samapan samaroh kab huu h?

(अ)21,मार्च ✔
(ब)14,मार्च
(स)21,अप्रैल
(द)18,मार्च

प्रश्न=5. कॉमनवेल्थ खिलाड़ी ओमप्रकाश मिठारवाल का संबंध है किस शहर से-?
अ) रींगस
ब) चोमू
स) श्रीमाधोपुर ✔
द) सराय

प्रश्न=6. 30 मार्च को 69 वा राजस्थान दिवस कहां बनाया जाए-?
अ) उदयपुर
ब) जयपुर
स) नहीं दिल्ली ✔
द) बेंगलुरु

प्रश्न=7. राज्य में टेंपल टाउन के रूप में कौन सा मंदिर विकसित होगा-?
अ) जीण माता मंदिर
ब) खाटू श्याम जी मंदिर ✔
स) सावित्रीबाई पुष्कर मंदिर
द) लोहागल मंदिर

प्रश्न=8. राजस्थान के लोक चित्रकला शैली फंड की पहचान श्री लाल जोशी का निधन हो गया इनका किस जिले से संबंध है-?
अ) अजमेर
ब) जयपुर
स) झुंझुनू
द) भीलवाड़ा ✔

प्रश्न=9- किस की पहचान आईटी के मॉडल स्टेट के रूप में बन चुकी है?
【अ】 गुजरात
【ब】 मध्य प्रदेश
【स】 राजस्थान ✔
【द】 महाराष्ट्र

प्रश्न=10- हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन है?
【अ】 मनोहर लाल खट्टर ✔
【ब】 योगी आदित्यनाथ
【स】 शिवराज सिंह
【द】 विजय रुपाणी

प्रश्न=11- मुख्यमंत्री ने किस मंदिर क्षेत्र को एक" टेम्पल टाउन" के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं?
【अ】 खाटू श्याम जी ✔
【ब】 महावीर जी
【स】 एकलिंग नाथ जी
【द】 मेहंदीपुर बालाजी

प्रश्न=12- देश का पहला राज्य जिसने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता दी है?
【अ】 मध्य प्रदेश
【ब】 गुजरात
【स】 महाराष्ट्र
【द】राजस्थान ✔

प्रश्न=13- 'रोजगार सृजन सब्सिडी योजना' के अंतर्गत एससी-एसटी वर्ग को कितनी सब्सिडी दी जाती है?
【अ】 45 हजार
【ब】 50 हजार
【स】 75 हजार ✔
【द】 60 हजार

व्याख्या:➖ 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की 127वी जयंती पर मुख्यमंत्री ने एससी-एसटी वर्ग को यह सब्सिडी ₹45,000 से बढ़ाकर ₹75000 प्रति कर्मचारी प्रतिवर्ष कर दी है। अन्य वर्ग को यह सब्सिडी ₹40000 से बढ़ाकर ₹70000 प्रति कर्मचारी प्रतिवर्ष की गई है 

प्रश्न=14- मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में किस ग्राम पंचायत को नई नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई है?
【अ】 सालासर
【ब】 खरनाल
【स】 खाटूश्याम जी✔
【द】 बुटाटी

व्याख्या:➖ ग्राम पंचायत खाटूश्याम जी को नई नगरपालिका बनाया जाएगा जिसे 'टेंपल टाउन' के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार इसकी आंतरिक और बाहरी सड़कों के विकास पर 41 करोड़ तथा जन सुविधाओं के लिए 25 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 

प्रश्न=15- प्रदेश के चुरू,सीकर व झुंझुनू जिले में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए किस नदी का पानी लाया जा रहा है?
【अ】 गंगा
【ब】 बनारस
【स】 झेलम
【द】यमुना ✔

व्याख्या:- राज्य के चुरु,सीकर,झुंझुनू को यमुना नदी के ताजेवाला हेड से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर 20 हजार करोड रुपए की लागत आएगी 

प्रश्न=16- राजस्थान की पहली ई-लाइब्रेरी कहां स्थापित की गई है?
【अ】 हाई कोर्ट परिसर,जोधपुर
【ब】 हाई कोर्ट परिसर,जयपुर ✔
【स】 राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर
【द】 विधानसभा भवन,जयपुर

व्याख्या:➖ मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल 2018 को जयपुर में हाई कोर्ट परिसर स्थित ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस लाइब्रेरी से हाईकोर्ट के वकील कानून की पुस्तकों का नि:शुल्क अध्ययन कर सकेंगे।  

प्रश्न=17- राजस्थान का पहला बहुमंजिला मिनी सचिवालय कहां बनाया जा रहा है?
【अ】 हनुमानगढ़
【ब】 चुरु
【स】 नागौर
【द】 गंगानगर ✔

व्याख्या: यह मिनी सचिवालय गंगानगर में 165 करोड रुपए की लागत से पुरानी शुगर मिल परिसर में बनाया जा रहा है। यह सचिवालय सात मंजिला होगा। 

प्रश्न=18-बिजौलिया के शासक कृष्णसिंह ने1903 ई. में जनता पर कौनसा कर लगाया ?
【अ】तलवार बंधाई कर
【ब】चँवरी कर ✔
【स】दोनों
【द】भू- राजस्व कर

प्रश्न=19-चित्तौड़ में विद्या प्रचारणी सभा का संचालन कब और किसने किया ❓
【अ】हरिभाई किंकर 1915 ✔
【ब】हरिभाई उपाध्याय 1914
【स】विजय सिंह पथिक 1916
【द】उपरोक्त सभी

प्रश्न=20-पथिक जी द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन1917 में स्थापित ऊपरमाल पंचबोर्ड के पहले सरपंच कौन बनाये गए ?
【अ】हरिभाई पटेल
【ब】नान जी पटेल
【स】मुन्नाभाई पटेल ✔
【द】उपरोक्त सभी

प्रश्न=21-रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में 1921 में प्रारंभ बेंगू किसान आंदोलन की बागडोर15 जुलाई 1923 ट्रेंच लाठीचार्ज के बाद किसने अपने हाथ मे ली❓
【अ】माणिक्य लाल वर्मा
【ब】विजय सिंह पथिक ✔
【स】राजस्थान संघ
【द】ठाकुर अनूप सिंह


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मानसिंह मीना भरतपुर, बालूराम चौधरी कुचामन,नेहा शर्मा (झालावाड़), पुष्पेंद्र कुलदीप, प्रभुदयाल मूडं, चूरू, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website