1. वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन कहां किया गया
【अ】 लंदन 【ब】अमेरिका 【स】रूस 【द】 थाईलैंड
【अ】 लंदन ✔
व्याख्या - वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन 25 जुलाई 2018 को लंदन में किया गया सम्मेलन में केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावर चंद्र गहलोत ने भाग लिया सम्मेलन में वैश्विक नेताओं ने उन्मूलन दोषारोपण और भेदभाव समावेशी शिक्षा आर्थिक सशक्तिकरण प्रौद्योगिकी और सहायक उपकरणों में नवाचार को बढ़ावा देने डेटा डिसजग्रेगेशन आदि की दशा में अपनी प्रतिबद्धताओं को व्यक्त किया
02. 29 जून 2018 को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक ने किया है 【अ】 अखिल अरोड़ा 【ब】सुंदर गुर्जर 【स】महेश राज सोनी 【द】 दिव्यांश पवार
【अ】 अखिल अरोड़ा ✔
व्याख्या - राज्य सरकार ने भामाशाह प्राधिकरण में अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति कर दी हैn प्राधिकरण में राज्य के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता अध्यक्ष होंगे प्राधिकरण में मनरेगा पेशन राजश्री और भामाशाह बीमा जय सिंह योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी
3. 21 जून 2018 को योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह कहां आयोजित किया गया 【अ】 जयपुर 【ब】 कोटा ✔ 【स】 चंडीगढ़ 【द】 जोधपुर
व्याख्या - 21 जून 2018 को योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में कोटा के आर ए सी ग्राउंड में 1.05 लाख लोगों ने योग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया यह रिकॉर्ड एक साथ एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लयबद्ध तरीके से कोई कार्य कर बनाया गया है अभी तक यह रिकॉर्ड मैसूर के नाम था जहां एक साथ 55225 लोगों ने योग किया था
4. हाल ही में उन्नति योजना का आवरण किसने किया है
(अ) तमिलनाडु (ब) राजस्थान (स) कर्नाटक✔ (द) कोई नहीं
व्याख्या - उन्नति योजना: उन्नति योजना एसटीएससी लोगों को बढ़ावा देने के लिए कर्नाटक में शुरू की है
कर्नाटक - कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु है बेंगलुरु इंडिया का पहला सिटी है जिसने अपना पर्सनल ऑफिशल लोगो लॉन्च किया था और इसने जो अपन ऑफिशियल लोगो लॉन्च किया था उसमें कन्नड़ और इंग्लिश दो भाषाओं में बेंगलुरु लिखा हुआ था
5. राजस्थान गौरव यात्रा की शुरुआत 4 अगस्त 2018 को हुई, 6 अकटुबर 2018 को समापन कहाँ हुआ 1 अजमेर ✔ 2 जयपुर 3 कोटा 4 बीकानेर
6. निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2018 को दिव्यांगों के लिए किस नाम से घोषित किया है❓ 【अ】 सुलभ मतदान वर्ष 【ब】 सुगम मतदान वर्ष ✔ 【स】 सुव्यवस्थित मतदान वर्ष 【द】 स्वच्छ मतदान वर्ष
व्याख्या:➖ प्रदेश में विशेष योग्यजन को मतदान केंद्र पर लाने ले जाने के लिए व्यवस्था की गई है मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि इसके लिए यातायात नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2018 को भारत निर्वाचन आयोग ने 'सुगम मतदान वर्ष' घोषित किया है ?
7. 21-23 जनवरी 2019 के मध्य 15 वा प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित होगा ? 1 लखनऊ 2 आगरा 3 वाराणसी ✔ 4 इलाहाबाद
व्याख्या :- इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री पी. जगन्नाथ के साथ करेंगे । कार्यक्रम का मुख्य 'विषय नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' होगी।
8. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा “कैंसर आउट” अभियान का शुभारंभ कहाँ से की गयी-- (अ) जयपुर ✔ (ब) उदयपुर (स) कोटा (द) बीकानेर
व्याख्या -मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंसर रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए “केंसर आउट”अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है । 11 मई ,2018 को जयपुर स्थित SMS स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल-2018 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ओर चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य मैच शुरू होने से पूर्व झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया ।
“केंसर आउट” अभियान के तहत सम्पूर्ण राजस्थान में कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर रोग की पहचान की जाएगी, ताकि शुरुआती दौर में ही इस बीमारी का पता लगाकर समय पर इलाज शुरू किया जा सके ।
9. राजस्थान के किस पुरुष पैरा एथलीट को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट आॅफ द ईयर चुना गया है 【अ】देवेन्द्र झांझडिया 【ब】सुन्दर सिंह गुर्जर ✔ 【स】अवनी लखेरा 【द】हरिकेश
व्याख्या- वर्ष 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ईएसपीएन मल्टी स्पोर्ट पुरस्कारों के तहत राजस्थान के पैरा एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर को डिफरेंटली एबल्ड एथलीट आॅफ द ईयर चुना गया है।
10. राजस्थान के किस जिले में देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा
(a) जयपुर (b) भरतपुर (c) उदयपुर (d) झालावाड़ ✔
व्याख्या -राजस्थान देश में जैविक खेती के मामले में तीसरा स्थान रखता है
11. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा देश के प्रथम “AICTE प्रशिक्षण और शिक्षा अकादमी” को स्थापित किया जाएगा ? 1 जयपुर, राजस्थान ✔ 2 तिरुवनंतपुरम, केरल 3 गुवाहाटी, असम 4 बड़ौदा, गुजरात
व्याख्या -1 अक्टूबर 2018 को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा राजस्थान के जयपुर में देश के प्रथम AICTE प्रशिक्षण और शिक्षा अकादमी को स्थापित किया जाएगा। ये अकादमियां तकनीकी शिक्षा को अधिक प्रभावी और उत्तरदायी बनाने के लिए उन्नत शिक्षण विधियों और मॉड्यूल प्रदान करेंगी। पांच महीनों में इन अकादमियों में आठ मॉड्यूल पाठ्यक्रम पर संकाय को प्रशिक्षित किया जाएगा। हमें ध्यान देना चाहिए कि वर्ष 1945 में स्थापित AICTE राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा परिषद है।
12. किस राज्य सरकार ने ‘आश्रय’ शीर्षक से बालिकाओं को बचाने के लिए योजना शुरू की है ? A महाराष्ट्र B मध्य प्रदेश C पंजाब D राजस्थान ✔
व्याख्या -राजस्थान सरकार ने ‘आश्रय’ शीर्षक से बालिकाओं को बचाने के लिए योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार राज्य के 65 अस्पतालों में विशेष रूप से डिजाइन पालने लगायेगी। यह पालने अलार्म के साथ चलने वाली स्वचालित प्रणाली है, जो पालने में बच्चे को रखने के दो मिनट के बाद सक्रिय हो जाएगी
13. नो-डिटेक्शन पॉलिसी” स्कूली शिक्षा में किस कक्षा तक प्रभावी है ? A पांचवी से नौवीं कक्षा B पांचवी से आठवी कक्षा C पहली से पांचवी कक्षा D पहली से आठवीं कक्षा ✔
व्याख्या -शिक्षा के अधिकार कानून की “नो-डिटेक्शन पॉलिसी” के तहत किसी भी छात्र/छात्रा को कक्षा पहली से आठवीं तक फेल नहीं किया जा सकता. 7 जुलाई 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने अग्रिम शैक्षणिक वर्ष से शिक्षा के अधिकार कानून की “नो डिटेंशन पॉलिसी” को हटाने का निर्णय लिया है. हमें ध्यान देना चाहिए कि टीएसआर सुब्रमण्यम समिति की सिफारिशों पर नो डिटेंशन पॉलिसी लागू की गई थी, जबकि वासुदेव देवनानी समिति की सिफारिशों पर पॉलिसी को वापस/हटाया लिया जा रहा है।
14. 16-18 सितंबर 2018 के मध्य पहले भारत पर्यटन मार्ट का आयोजन कहां किया जाएगा 【अ】 नई दिल्ली ✔ 【ब】 केरल 【स】 गुजरात 【द】तेलंगाना
व्याख्या -पहले भारत पर्यटन मार्ट का आयोजन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया जाएगा
15. 26वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, 2018 का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा। (a) असम (b) छत्तीसगढ़ ✔ (c) गुजरात (d) मध्य प्रदेश
व्याख्या -20 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार 26वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ( 26th National Children Science Congress-2018) का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं संचार परिषद एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से किया जाएगा। 26वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय (Theme)- ‘एक स्वच्छ, हरा-भरा और स्वस्थ राष्ट्र के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवपरिवर्तन’ (Science, Technology and Innovation for a Clean, Green and Healthy Nation) है।
16. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए 10 रुपये के नोट का रंग क्या है? 【A】 कांस्य पीले 【B】सागर ग्रीन 【C】चॉकलेट ब्राउन ✔ 【D】 तेज ग्रे
17. वह शहर जहां राज्य सरकार द्वारा भारत का सबसे बड़ा बिजनेस इनक्यूबेटर भामाशाह टेक्नो हब स्थापित किया गया ? A. जोधपुर B. जयपुर ✔ C. झालावाड़ D. उदयपुर
व्याख्या - 24 अगस्त 2018 को राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर में भारत के सबसे बड़े बिजनेस इनक्यूबेटर "भामाशाह टेक्नो हब” का अनावरण किया गया। यह स्टार्टअप को आसान वित्तपोषण मार्ग और मुफ्त ऑफिस सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। फिलहाल राज्य सरकार द्वारा 180 स्टार्टर को प्रथम चरण के तहत “भामाशाह टेक्नो हब” में स्थापित किया जाएगा।
18. राज्य बजट 2017 - 18 में RPSC द्वारा आयोजित RAS परीक्षा में प्रथम कितने वरीयता क्रमांकों कोई पुरस्कृत करने की घोषणा की गई?
(अ) प्रथम 50 वरीयता (ब) प्रथम 30 वरीयता (स) प्रथम 100 वरीयता ✔ (द) प्रथम 150 वरीयता
व्याख्या :- प्रथम 100 वरीयता क्रमांक पर आये प्रतिभागियों को 30,000 रुपए एकमुश्त राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि IAS में चयनित प्रथम 50 प्रतिभागियों को 50,000 रुपए प्रदान किये जाते हैं।
19. राजस्थान का कौनसा जिला जो प्रदेश के प्रशासन, विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान हासिल किया?? a. कोटा b. जयपुर c. अजमेर ✔ d. सीकर
20. महाराणा प्रताप पुरस्कार मे कितनी राशी दी जाती है अ. 2 लाख ✔ ब. 3 लाख स. 1 लाख
0 Comments