Rajasthan Current Affairs 2018 -93th

Rajasthan Current Affairs 2018 -93th


राजस्थान सुजस अप्रैल 2018 


प्रश्न=1➖ विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?
【अ】 20 मार्च ✅
【ब】 25 मार्च
【स】 30 मार्च
【द】 29 मार्च

व्याख्या:➖ 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस पर महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग व बर्ड कंजर्वेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में गौरेया चिड़िया की घटती संख्या संख्या को लेकर इसे बचाने पर चर्चा की गई

प्रश्न=2➖ हाल ही में मुकुंदरा हिल्स राष्ट्रीय उद्यान में किस बाघ को शिफ्ट किया गया
【अ】टी 90
【ब】 आरटी 91 ✅ 
【स】 आरटी 90
【द】 टी 80

व्याख्या:➖रणथंभौर बाघ परियोजना के साथ अब मुकुंदरा पहाड़ी राष्ट्रीय उद्यान भी पर्यटन नक्शे में बाघों की दहाड़ के लिए जाना जाएगा

प्रश्न=3➖ कृषि क्षेत्र में नवाचार के लिए सफेद मुसली धोने व छिलने की मशीन को विकसित करने पर किन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित से सम्मानित किया गया है?
【अ】 गणपत लाल नागर ✅ 
【ब】 भजन लाल नागर नागर
【स】 हनुमानलाल भाकर
【द】 मोहनलाल कामड़

व्याख्या:➖ गणपत लाल नागर राजस्थान के बारा जिले की अंता तहसील के गुलाबपुरा गांव के रहने वाले हैं उन्होंने सफेद मुसली धोने व छीलने की मशीन बनाई है इसके लिए आईसीएआर ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है

प्रश्न=4- राजस्थान की लोक चित्रकला शैली फड़ का चित्रण करने वाले प्रसिद्ध कलाकार कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
【अ】 श्री राम जोशी
【ब】 जय लाल जोशी
【स】 प्यारे लाल जोशी
【द】 श्री लाल जोशी ✅ 

व्याख्या:➖ श्री लाल जोशी का संबंध भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से है। इन्हें राजस्थान की लोक चित्रकला शैली फड़ के भिष्म पितामह कहा जाता हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया है  इन्होंने 13 वर्ष की आयु में ही यह कला सीख ली थी

इन्हें फड़ चित्रण के लिए कला का सर्वश्रेष्ठ नेशनल अवॉर्ड 1984 में मिला भारत सरकार ने 2006 में उन्हें पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया
2007 में इन्हें शिल्पगुरु की उपाधि प्रदान की गई भारत सरकार ने इनकी प्रसिद्ध रचना श्री देवनारायण की फड़ के चित्रण पर ₹5 का डाक टिकट भी जारी किया है

प्रश्न=5➖ हाल ही में में 29 मार्च को कौन सा राजस्थान दिवस मनाया गया?
【अ】 67 वां
【ब】 68 वां
【स】 69 वां ✅ 
【द】 70 वां

प्रश्न=6:- हाल ही में राजस्थान की किस शिक्षा संस्थान को राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान का दर्जा मिला है?
【अ】 जयपुर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान
【ब】 उदयपुर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान
【स】 जोधपुर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान
【द】 अजमेर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान ✅ 

व्याख्या:- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 11 अप्रैल को नई दिल्ली की विज्ञान भवन एनेक्सी में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की 55वीं साधारण वार्षिक काउंसिल बैठक को संबोधित करते हुए अजमेर क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान को राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान का दर्जा देने की घोषणा की है

प्रश्न=7-भौगोलिक दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में 30 मार्च2018 को अपनी स्थापना की कौन सी वर्षगांठ मनाई
【अ】 68 वी✔
【ब】 70 वी
【स】 73 वी
【द】 32 वी

व्याख्या:➖ भौगोलिक दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में 30 मार्च 2018 को अपनी स्थापना की 68 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई ✅ 

प्रश्न=8- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भामाशाह योजना की शुरुआत कब की?
【अ】 15 अगस्त 2015
【ब】 15 अगस्त 2014✔
【स】 14 अगस्त 2016
【द】 15 अगस्त 2018

व्याख्या:➖ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 15 अगस्त 2014 को इस योजना की शुरुआत उदयपुर से की थी ✅ 

प्रश्न=9- मुख्यमंत्री भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब हुई?
【अ】 13 दिसंबर 2016
【ब】 15 दिसंबर 2016
【स】 13 दिसंबर 2015✔
【द】 20 दिसंबर 2015

व्याख्या:➖ 13 दिसंबर 2015 को वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर घोषणा की गई योजना के लागू होने के 2 साल में ही बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं ✅ 

प्रश्न=10- राजा भर्तृहरि का पैनोरमा का निर्माण राजस्थान में कहां पर किया जाएगा?
【अ】 अलवर ✔
【ब】 जालौर
【स】 जयपुर
【द】 बीकानेर

प्रश्न=11- निम्नलिखित में से असुमेलित हैं?
【अ】 महाराणा कुंभा पैनोरमा राजसमंद
【ब】 भक्त शिरोमणि करमेतीबाई पैनोरमा सीकर
【स】 श्री सेन महाराज पैनोरमा अजमेर
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं✔

प्रश्न=12- हाल ही में राजस्थान ने 30 मार्च को अपनी स्थापना की कौनसी वर्षगाँठ बनाई?
【अ】69 वीं
【ब】68 वीं ✅
【स】67 वीं
【द】70 वीं

व्याख्या:➖ हाल ही में 69 वां राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को 68 वीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई गई।

प्रश्न=13- 20 मार्च को शाही ट्रेन पैलेस ओन व्हील्स को कौनसे अवार्ड से नवाजा गया?
【अ】पाथ वे अवार्ड
【ब】पटवा अवार्ड ✅
【स】मोस्ट लक्ज़री अवार्ड
【द】पेटा अवार्ड

व्याख्या:➖PACIFIC AREA TRAVEL WRITERS ASSOCIATION(PATWA) की ओर से IRTDC और भारतीय रेलवे द्वारा संचालित पैलेस ओं व्हील्स को टूरिस्ट ट्रेन ऑफ़ द इयर की श्रेणी में पटवा अवार्ड से सम्मानित किया गया

प्रश्न=14- भगवान देवनारायण की जन्म स्थली मालासेरी डूंगरी किस जिले में स्थित है?
【अ】अजमेर
【ब】सीकर
【स】भीलवाड़ा ✅
【द】बारां

व्याख्या:-  मुख्यमंत्री ने 26 मार्च को यहाँ भगवान देवनारायण पैनोरमा की नींव भी रखी।

प्रश्न=15- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गई?
【अ】 15 अगस्त 2014
【ब】 13 दिसंबर 2015 ✅
【स】 13 दिसंबर 2014
【द】 15 अगस्त 2015

प्रश्न=16- भामाशाह योजना की शुरुआत कब की गई?
【अ】 15 अगस्त 2015
【ब】 15 अगस्त 2016
【स】 15 अगस्त 2014 ✅
【द】 15 अगस्त 2013

प्रश्न=17- भारत सरकार ने भामाशाह योजना की सफल क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2015- 16 में राज्य को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया?
【अ】 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का स्वर्ण पुरस्कार ✅
【ब】 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का रजत पुरस्कार
【स】 राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का कास्य पुरस्कार
【द】 उपरोक्त सभी

प्रश्न=18- किस मशीन के जरिए बायोमैट्रिक तरीके से अंगूठा लगाकर राशन वितरण की व्यवस्था की गई है?
【अ】 PSO
【ब】POS ✅
【स】OPS
【द】SOP

प्रश्न=19- राजस्थान की पहचान किस मॉडल स्टेट के रूप में बन चुकी है?
【अ】IT ✅
【ब】TIT
【स】EIT
【द】RIT

प्रश्न=20- मुख्यमंत्री ने कौन सा मैच लॉन्च किया जिसे एनीटाइम प्लेटफार्म के माध्यम से लाखों युवा सीधे मुख्यमंत्री से संवाद कर सकेंगे?
【अ】 ग्रामीण नेट
【ब】 नगरी नेट
【स】 जिओ नेट
【द】 युवा नेट ✅

प्रश्न=21- राजस्थान का पहला ऐसा मिनी सचिवालय जो सात मंजिला होगा वह किस जिले में है?
【अ】 जयपुर
【ब】 जोधपुर
【स】 गंगानगर ✅
【द】 अजमेर

प्रश्न=22- राजस्थान की पहली ई लाइब्रेरी का उद्घाटन कब और कहां किया गया?
【अ】 3 अप्रैल जोधपुर
【ब】 1 अप्रैल जयपुर ✅
【स】 4 अप्रैल कोटा
【द】 5 अप्रैल बीकानेर

प्रश्न=23- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने किस ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है?
【अ】 खाटू श्याम जी ✅
【ब】 भैसलाना
【स】टाकरवाड़ा
【द】 समेल पुरा

प्रश्न=24- विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवरिया जी का मंदिर कहां स्थित है?
【अ】 कोटा
【ब】 चित्तौड़गढ़ ✅
【स】 जयपुर
【द】 उदयपुर

प्रश्न=25- भारत सरकार ने श्री देवनारायण जी की फड़ के चित्रण पर कितने रुपए का डाक टिकट जारी किया है?
【अ】 ₹1 का
【ब】 ₹10 का
【स】 ₹2 का
【द】 ₹5 का ✅

प्रश्न=26- किसे फड़ परंपरा का भीष्म पितामह कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी?
【अ】 श्री लाल जोशी✅
【ब】 श्री लाल शर्मा
【स】 श्री लाल सोनी
【द】 लाल अग्रवाल

प्रश्न=27- फूड जोन की स्थापना की घोषणा किस संभाग में की गई है?
【अ】 जयपुर
【ब】 कोटा
【स】 बीकानेर ✅
【द】 भरतपुर

प्रश्न=28- किस जिले के गणपत लाल नागर ने सफेद मुसली धोने और छीलने की मशीन विकसित की?
【अ】 कोटा
【ब】 बारा ✅
【स】 बूंदी
【द】 झालावाड़

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

नेहा शर्मा (झालावाड़), अंकित शर्मा जयपुर, दिपिका श्रीमाली, बालूराम चौधरी कुचामन, धर्मवीर शर्मा अलवर


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website