Q.5 मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का अब कौन सा चरण चल रहा है? (अ) दूसरा (ब) पहला (स) चौथा (द) तीसरा ✅
Q.6 मुख्यमंत्री ने आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कितने नए RO Plants लगाने की घोषणा की? (अ) 400 (ब) 500 ✅ (स) 300 (द) 600
Q.7 शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कितने नए विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगें? (अ) 5 लाख (ब) 8 लाख (स) 7 लाख ✅ (द) 6 लाख 50 हजार
Q.8 राजस्थान में जननी शिशु सुरक्षा योजना के प्रारंभ होने के पश्चात संस्थागत प्रसव में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई? (अ)180% ✅ (ब) 150% (स) 80% (द) 100%
Q.9 अन्नपूर्णा भंडार की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष में कितने नवीन अन्नपूर्णा भंडार खोले जाएंगे? (अ) 1000 ✅ (ब) 980 (स) 950 (द) 800
Q.10 सुमेलित कीजिए - (1)ईसरदा बांध परियोजना (i) सिरोही (2) बीलीया परियोजना (ii) जैसलमेर (3) बत्तीसा नाला परियोजना (iii) बारां (4) हथियादेह परियोजना (iv) टोंक (अ) iv ii iii i (ब) iii i ii iv (स) iv ii i iii ✅ (द) iii ii i iv 11.'राजधरा' एकीकृत GIS PLATFORM का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाने के लिए कौनसा एप लाॅच किया?
(अ)राजधरा सिटीजन ✅ (ब) Google (स)Apple (द)निदान
12.ग्रामीण क्षेत्र मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीया चरण मे कुल कितने गांवो मे कार्य करवाएंगे ?
(अ)4 हजार 240 ✅ (ब)5 हजार,260 (स)8 हजार599 (द)2 हजार399
13.जल गुणवत्ता से प्रभावित क्षेत्रो के लिये कितने नये Roplants लगाए जाने की घोषणा की थी?
(अ)500 ✅ (ब)400 (स)200 (द)100
14.प्रदेश मे कितनी नवीन PHC खोली जाएगी?
(अ) 18 (ब) 28 ✅ (स) 21 (द) 22
प्रश्न=15- बिजली भुगतान द्वारा कृषि कनेक्शनों की समस्त लंबित मूल राशि को 30 जून 2018 तक जमा कराने पर कितना कर दिया गया है? 【अ】 10% √ 【ब】 20% 【स】 40% 【द】 50%
व्याख्या- राजस्थान सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं की कृषि कनेक्शनों पर समस्त लंबित बिल राशि को 30 जून 2018 तक जमा कराने पर 50% से घटाकर 10% कर दी गई है।
प्रश्न=16- रीको औद्योगिक क्षेत्र में बिजली उपभोग पर लगने वाले नगरीय उपकर को कब से माफ किया गया है? 【अ】 1 मार्च 2017 【ब】 1 अप्रैल 2017 √ 【स】 1 फरवरी 2018 【द】 1 जनवरी 2018
व्याख्या- राज्य में नगरपालिका क्षेत्र में स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा रीको क्षेत्र में बिजली उपभोग पर लगने वाले नगरीय उपकर को दिनांक 1 अप्रैल 2017 से माफ किया गया है।
प्रश्न=17- वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 37 शहरों में जल वितरण,सीवरेज ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु इस परियोजना के चतुर्थ चरण के बजट 2017-18 मे ओर किन शहरों को शामिल किया गया है? 【अ】 शाहपुरा(जयपुर),तिजारा,शाहपुरा(भीलवाड़ा)√ 【ब】 मकराना,डीडवाना,बाड़ी 【स】 डीग,सांगानेर,निंबाहेड़ा 【द】 नीमकाथाना,लूणकरणसर,लाडनू
व्याख्या- वर्ष 2016-17 में प्रदेश के 37 शहरों जोबनेर, चोमू , सांभर-फुलेरा, बांदीकुई, डीग, कामा, खेतड़ी, मंडावा, नवलगढ़, पीलीबंगा, सरदारशहर, रतनगढ़, राजगढ़, आबूरोड, बाड़ी, निंबाहेड़ा, बालोतरा, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, कुचामन, लाडनूं, डीडवाना, मकराना, श्रीडूंगरगढ़, नोखा, सूरतगढ़, सिरोही, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, करौली, राजसमंद व दौसा मे जल वितरण, सीवरेज ड्रेनेज आदि आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु राजस्थान शहर आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण में शामिल किया गया है। वर्ष 2017-18 में इस योजना में 3 नए शहर शाहपुरा(जयपुर) तिजारा(अलवर) शाहपुरा(भीलवाड़ा) को भी शामिल किया गया है जिन पर 4200 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
व्याख्या- सुमेरू महामहोत्सव 24 फरवरी 2018 को भरतपुर जिले के डीग स्थित जड़खौर गौधाम में मनाया गया है। यह धाम दूरदराज के क्षेत्रों में गौशाला संचालित कर 60 हजार से अधिक गोवंश की देखभाल करता है।
प्रश्न=19- प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत राजस्थान में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं? 【अ】 दो 【ब】 तीन √ 【स】 चार 【द】 पांच
व्याख्या- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत राजस्थान की 553 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए करीब 3000 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। राजस्थान में भारतमाला परियोजना के तहत कुल 1900 किलोमीटर लम्बे हाईवे बनेंगे। पहला गागरिया-साता-बाखासर-गांधव तक, लंबाई-197 किलोमीटर, लागत-₹1134 करोड़,स्वीकृति-₹789 करोड़ नाम-राष्ट्रीय राजमार्ग 25
दूसरा जैसलमेर जिला मुख्यालय से बाधासर-रामगढ़-तनोट माता-सरकारीतला तक , लंबाई-193 किलोमीटर, लागत-₹914 करोड,स्वीकृत-₹ 590 करोड़ नाम-राष्ट्रीय राजमार्ग 11
तीसरा बीकानेर जिले में राजरिया-आवा-मुगल तक, लंबाई-162 किलोमीटर, लागत-₹1300 करोड़,स्वीकृति-₹687 करोड़
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
बालूराम चौधरी कुचामन, धर्मवीर शर्मा अलवर, प्रभुदयाल मूडं, चूरु
0 Comments