Rajasthan Current Affairs 2018 -96

Rajasthan Current Affairs 2018 -96


प्रश्न=1- जैसलमेर - बाड़मेर को मुद्रा एवं कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए किस का निर्माण किया जाएगा?
【अ】 रेलवे लाइन का ✅
【ब】 सड़क मार्ग का
【स】 वायु मार्ग का
【द】 जलमार्ग का

प्रश्न=2-किस जिले में walled city का illumination और night tourism पर्यटकों के मुख्य आकर्षण बन गए जिसके लिए विश्व का ध्यान उस जिले की ओर आकर्षित हो रहा है?
【अ】 Kota
【ब】 जयपुर✅
【स】 अलवर
【द】 Udaipur

प्रश्न=3- किस स्थान का भूमिगत पार्किंग को दिल्ली जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का अंडर पास बनाए जाने की योजना है?
【अ】 Ram Niwas Garden ✅
【ब】 माधवेंद्र पैलेस
【स】 झालाना
【द】 masala Chowk

प्रश्न=4- किस स्थान को द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के रूप में ट्रांसफॉरमेशन पर्यावरण पर्यटन एवं नगरीय विकास के क्षेत्र में राज्य को एक मॉडल के रूप में स्थापित करेगा?
【अ】 अमानीशाह नाले को ✅
【ब】 राजेश्वर नाले को
【स】हुसेनशाह नाले को
【द】 उपर्युक्त सभी

प्रश्न=5- Rajasthan state Archives एक करोड़ ऐतिहासिक अभिलेखों का डीजिटेशन कर देश का प्रथम डिजिटल Archives बन गया और व किस जिले में है?
【अ】 बीकानेर ✅
【ब】 जयपुर
【स】 जोधपुर
【द】 Udaipur

प्रश्न=6- राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से कितने लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध करवाया जा रहा है?
【अ】4 करोड़ 50 लाख लोगो को ✅
【ब】5 करोड़ लोगो को
【स】5 करोड़ 50 लाख लोगो को
【द】6 करोड़ लोगो को

प्रश्न=7- राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कितने हॉस्पिटलो को जोड़ा गया है?
【अ】 1715 ✅
【ब】 1750
【स】 1815
【द】 1830

प्रश्न=8- सहकारी बैंकों की खाता धारियों को अब तक 4 लाख 47 हजार भामाशाह Co branded रुपे कार्ड जारी करने वाला देश का एक मात्र राज्य है?
【अ】 राजस्थान ✅
【ब】 मध्य प्रदेश
【स】 दिल्ली
【द】 Kerala

प्रश्न=9- GRAM का सफल आयोजन में कौन सा जिला शामिल नहीं था?
【अ】 जयपुर
【ब】 Kota
【स】 उदयपुर
【द】 अलवर ✅

प्रश्न=10- मुख्यमंत्री सक्षम बालिका योजना के तहत कितनी बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया?
【अ】 4 लाख
【ब】 5 लाख ✅
【स】 6 लाख
【द】 7 लाख

प्रश्न=11- राज्य में बाड़मेर रिफाइनरी के माध्यम से रोजगार और प्राप्त राजस्व से राजस्थान के किस भाग में कायाकल्प होने की उम्मीद है?
【अ】 पूर्वी राजस्थान
【ब】 पश्चिमी राजस्थान ✅
【स】 दक्षिणी राजस्थान
【द】 उत्तरी राजस्थान

प्रश्न=12- देश की प्रथम सि्कल यूनिवर्सिटी किस राज्य में है?
【अ】 उत्तर प्रदेश
【ब】 मध्य प्रदेश
【स】 राजस्थान ✅
【द】 महाराष्ट्र

प्रश्न=13- Rajasthan State Archives अपने एक करोड़ ऐतिहासिक अभिलेखों का Digitization कर देश का प्रथम Digital Archives बन गया ह। यह कहां स्थित है?
【अ】 जैसलमेर
【ब】 जोधपुर
【स】 जयपुर
【द】 बीकानेर ✅

प्रश्न=14- परिवहन निगम की बसों में 80 वर्ष से अधिक की आयु के वृद्ध जनों को मुफ्त यात्रा सुविधा के साथ ही उनके Attendant को कितने प्रतिशत की रियायती दर पर यात्रा सुविधा प्रदान करने की घोषणा की?
【अ】50% ✅
【ब】60%
【स】30%
【द】40%

प्रश्न=15- 32 नाला परियोजना का कार्य कहां पर आरंभ होगा?
【अ】 झुंझुनू
【ब】 सिरोही ✅
【स】 जैसलमेर
【द】 बीकानेर

प्रश्न=16- विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कितने खंड व कितने उपखंड कार्यालय खोले गए?
【अ】 24 खंड, 93 उपखंड ✅
【ब】 22 खंड ,92 उपखंड
【स】 25 खंड ,90 उपखंड
【द】 21 खंड ,91 उपखंड

प्रश्न=17- राज्य में ऊंटनी के दूध का प्रसंस्करण एवं विपणन करने के लिए कहां पर मिनी प्लांट स्थापित किया जाएगा?
【अ】 धौलपुर
【ब】 जैसलमेर
【स】 जयपुर ✅
【द】 बाड़मेर

प्रश्न=18- किस योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए झुंझुनू जिले को सम्मानित किया गया है?
【अ】 आशा सहयोगिनी
【ब】 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ✅
【स】जननी शिशु सुरक्षा
【द】 बाल विकास परियोजना

प्रश्न-19 देश का प्रथम डिजिटल संग्रहालय राज्य में है।
ए बीकानेर ✔
बी जयपुर
सी उदयपुर
डी अजमेर

प्रश्न=20. देश की प्रथम स्किल्स यूनिवर्सिटी है ।
ए राजस्थान ✔
बी गुजरात
शी पंजाब
डी हरियाणा

प्रश्न 21. बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए कौन सी परियोजना तैयार की गई है।
ए ब्राह्मणी व बनास परियोजना ✔
ब बाणगंगा परियोजना
सी ए व बी दोनों
डी इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 22 बिलिया परियोजना का संबंध किस जिले से है ।
ए जैसलमेर ✔
बी अजमेर
सी जयपुर
डी इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 23 हथियादेह मध्यम सिंचाई परियोजना का संबंध है
ए बारां ✔
बी टोकं
सी अजमेर
डी
इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 24 गरड़दा परियोजना है ।
ए बूंदी ✔
बी जालौर
सी जयपुर
डी सीकर

प्रश्न 25 कछावन पेयजल परियोजना किस जिले में है
ए बारां✔
बी जालौर
सी बूंदी
डी सीकर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

नेहा शर्मा (झालावाड़), लालशंकर पटेल डूंगरपुर, Puspendra kuldeep, प्रभुदयाल मूडं चूरु, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website