Rajasthan Current Affairs 2018 -97

Rajasthan Current Affairs 2018 -97


1. राज्य में ऊंटनी के दूध का प्रसंस्करण तथा विपणन करने के लिए संयंत्र स्थापित किया जा रहा है ।

  1. जयपुर 5 करोड़ ✔

  2. सीकर 10 करोड़

  3. जैसलमेर 5 करोड़

  4. बाड़मेर 5 करोड़


2. सरकारी महिला कर्मचारियों को अपने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखभाल के लिए कितने दिन की चाइल्ड केयर लीव मिलेगी ।

  1. 730 दिन ✔

  2. 735 दिन

  3. 700 दिन

  4. 365 दिन 


3. विकास के लिए विजन 2020 में कितने सेक्टर तय किए गए हैं-

  1. 5 ✔

  2. 3

  3. 8

  4. 10


4. विकास के लिए विजन 2020 में पेशसेक्टर में से कौन सा नहीं है-

  1. बेरोजगारी कम करना

  2. अर्थव्यवस्था एवं शिक्षा में सुधार

  3. शिशु मृत्यु दर में कमी ✔

  4. कौशल विकास


4. राजस्थान के कौन से जिले मुंद्रा और कांडला बंदरगाह से जोड़े जाएंगे -

(a) बीकानेर जैसलमेर
(b) जोधपुर जैसलमेर
(c) बीकानेर गंगानगर
(d) जैसलमेर बाड़मेर ✔

5. निम्न में से राजस्थान के किस जिले में एक करोड़ ऐतिहासिक अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन किया गया है -

  1. जयपुर

  2. बीकानेर ✔

  3. उदयपुर

  4. जैसलमेर


6. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रति विधानसभा कितने किलोमीटर नवीन सड़क निर्माण करने की घोषणा की है -

  1. 20 किलोमीटर

  2. 15 किलोमीटर ✔

  3. 50 किलोमीटर

  4. 30 किलोमीटर


7. कितने संभागों में फुली ऑटोमेटेड ड्राइविंग ट्रेक के निर्माण की प्रक्रिया चालू की गई है -

  1. 5

  2. 7

  3. 6 ✔

  4. 3


8. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की स्थापना कब हुई थी -

  1. 26 जनवरी 2008 ✔

  2. 29 मार्च 2014

  3. 30 जनवरी 2010

  4. 26 जनवरी 2010


9. सीता माता वन्यजीव अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है -

  1. उडन गिलहरी के लिए ✔

  2. घड़ियाल के लिए

  3. बालू के लिए

  4. चिंकारा के लिए


10. गरड़दा वृहत पेयजल परियोजना किस जिले की है-?
【अ】 कोटा
【ब】 टोंक
【स】 बूंदी ✔
【द】 झालावाड़

11. गौशालाओं में पशु आहार के लिए वर्तमान में 90 दिन से बढ़ाकर कितने दिन कर दी है-?
【अ】 30
【ब】 120
【स】 100
【द】 180 ✔

12. जयपुर में ऊंटनी के दूध का मिनी प्लांट लगाने में कितनी लागत आएगी-?
【अ】 3 करोड रुपए
【ब】 ₹5 करोड ✔
【स】 ₹80000000
【द】 10 करोड रुपए

13. जयपुर शहर में 40 इलेक्ट्रॉनिक नई बसें किस कंपनी के द्वारा चलाई जा रही है-?
【अ】JCCB
【ब】JCSCH
【स】JDTDL
【द】JCTCL ✔

14. देश मे G.s.t. लागु होने के बाद यह राजस्थान का बजट था?

(अ) पहला ✅ 
(ब) दूसरा
(स) पाँचवा
(द) सातवां

15. सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे राजस्थान को कम्प्यूटर सोसायटी आँफ इंडिया द्रारा मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया?

(अ) ई-रटन आॅफ इंडिया अवार्ड ✅ 
(ब) राजस्थान कौशल
(स) पंचायत ई स्किल
(द) स्वच्छ जल

16. गत दिनो नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय मे टृैवल बुक राजस्थान दर्शन का विमोचन किया था?

(अ) के.जे.अल्फोस ✅ 
(ब) अरूण जेटली
(स) सुषमा स्वराज
(द) नरेंद्र मोदी

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


नेहा शर्मा (झालावाड़), लालशंकर पटेल डूंगरपुर, Puspendra kuldeep, प्रभुदयाल मूडं चूरु, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website