Rajasthan Current Affairs 2018 -99

Rajasthan Current Affairs 2018 -99


1. वह भारतीय शहर, जिसे ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल किया गया ?

  1. उदयपुर, राजस्थान ✔

  2. मैसूर, कर्नाटक

  3. कोच्चि, केरल

  4. शिलांग, मेघालय


20 जुलाई 2018 को ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में उदयपुर, राजस्थान को तीसरा स्थान प्रदान किया गया, जबकि मेक्सिको के “सैन मिगुएल डी ऑलेन्डे” और “ओक्साका” को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। यह रैंकिंग स्थलों, संस्कृति, व्यंजन, मित्रता, खरीदारी, और समग्र मूल्य के आधार पर जारी की गई है।

2. 27 सितंबर 2017 को किस राज्य को बेहतरीन विज्ञापन के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

A राजस्थान  ✔
B उत्तर प्रदेश
C केरल
D महाराष्ट्र

पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य सरकार के पर्यटन विभाग को दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस 27 सितंबर 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 16के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के लिए आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री राजस्थान के जे अल्फोंस से राजस्थान की पर्यटन मंत्री श्रीमती कृष्णा कौर दीपा और अतिरिक्त मुख्य सचिव निहाल चंद गोयल ने यह पुरस्कार प्राप्त किए

राजस्थान के पर्यटन विभाग को पर्यटन फिल्म श्रेणी में पर्यटन फिल्म प्रमोशन के लिए और बेस्ट स्टेटस श्रेणी में पर्यटन के सर्वांगीण विकास के लिए देशभर में दूसरे स्थान का पुरस्कार प्रदान किया गया "जाने क्या दिख जाए" राजस्थान पर्यटन की टैगलाइन है

3. भारत सरकार ने प्रदेश के किन स्थानों पर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तैनात करने की तैयारी कर ली है ?

  1. खोआ अलवर

  2. रुपनगढ़ पाली

  3. रातानाडा जोधपुर

  4. A व B दोनों ✔


बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती के लिए प्रदेश के 2 जिले अलवर और पाली को चुना गया है सरकार ने इस सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए अलवर के खोआ में 850 हेक्टेयर और पाली के रूप नगर में 350 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

4. देश का पहला वंशावली म्यूजियम कहा बनाया जाएगा ?

  1. उदयपुर

  2. कोटा

  3. जयपुर ✔

  4. बीकानेर


इस संग्रहालय ,सांस्क्रतिक डेटा सेंटर ओर शोध केंद्र सहित अन्य सांस्क्रतिक धरोहरों को समेटने वाली इमारत की 21 जुलाई 2018 को वसुंधरा राजे ने नीव रखी।

5. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कब शुरू की जाएगी।

  1. 21 september

  2. 22 September

  3. 23 september  ✔

  4. 24 september


6. देश के सभी जिलों में कब से पशुधन की 20वीं गणना शुरू करने की घोषणा की गई ?

  1. 30 सितम्बर

  2. 01 अक्टूबर ✔

  3. 02 अक्टूबर

  4. इनमें से कोई नहीं


7. कंस्ट्रक्शन उद्योग को आईटी आधारित सेवाएं देने वाली पिनेकल इन्फोटेक सोल्यूशस ने 4 अगस्त को सातवा ग्लोबल सेंटर कहां शुरू किया 
A जोधपुर
B जयपुर ✔
C उदयपुर
D कोटा

पिनेकल के 7 वे ग्लोबल सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया इस सेंटर पर 100 करोड़ रुपए का निवेश होगा यह सेंटर जयपुर में स्थापित किया जाएगा

8. गीता गोपीनाथ जो कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त हुई है उनका संबंध भारत के किस राज्य से है ?

  1. केरल ✔

  2. बिहार

  3. कर्नाटक

  4. पश्चिम बंगाल


व्याख्या- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारतीय मूल की हार्वर्ड प्रोसेसर गीता गोपीनाथ को अपना मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया, गीता गोपीनाथ मूल रूप से भारतीय है जिनका जन्म मैसूर में हुआ वर्तमान में केरल के मुख्यमंत्री की वित्तीय सलाहकार थी जो अब यह पद छोड़ कर आईएमएफ अपना पदभार संभालेंगे

गीता गोपीनाथ पहेली महिला है तथा आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद दूसरी भारतीय है गीता गोपीनाथ को पोस्टर गर्ल भी कहते हैं

9. वर्ष 2016 के अंत तक राज्य के कितने जिलों में स्टॉप क्राइसिस सेंटर या निर्भया केंद्र खोले जाएंगे ?
A. 12
B. 13
C. 14
D. 15 ✔

व्याख्या- अजमेर, झुंझुनू, पाली, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़, चित्तोड़गढ़, बारां, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, जालौर, चुरू, हनुमानगढ़, राजसमन्द में निर्भया केंद्र खोले जाएंगे। जयपुर में देश का पहला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर 30 अगस्त 2013 को जयपुरिया अस्पताल में "अपराजिता केंद्र" के नाम से खोला गया था।

10. 'CII फाउण्डेशन महिला आदर्श पुरस्कार -2018 से सम्मानित होने वाली राजस्थानी महिला है -
【अ】मुन्नी बेगम
【ब】आशा जाट ✔
【स】वीचुलू कानुओ
【द】कोई नहीं

व्याख्या- उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने भारत में वंचित समुदायों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिएअसाधारण योगदान देने के लिए जमिनी स्तर पर काम करने वाली तीन महिलाओं को ' सी आईआई फाउण्डेशन महिला आदर्श पुरस्कार - 2018 ' से 9 अप्रैल, 2018 को सम्मानित किया गया ।

अजमेर की आशा जाट सहित दो अन्य महिलाओं - मुन्नी बेगम और वीचुलू कानुओ को नई दिल्ली में आयोजित ' सीआईआई एक्जीक्यूवल अवार्ड ' सत्र में क्रमशः स्वास्थ्य, शिक्षा और सूक्ष्म उद्यम के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए।

11. राजस्थान यूनिवर्सिटी की खिलाडी स्वाति दूधवाल का संबंध किस खेल से है
A तीरंदाज ✔
B निशानेबाजी
C बैडमिंटन
D क्रिकेट

12. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम में यूएनओ के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार चैंपियन ऑफ द अर्थ से किसे सम्मानित किया गया है

  1. डोनाल्ड ट्रंप

  2. किम जोन

  3. नरेंद्र मोदी ✔

  4. मार्क जकरबर्ग


पीएम मोदी को पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम पर अंकुश लगाने के प्रयासों में सराहनीय नेतृत्व प्रदान करने के कारण

13. 18 दिसम्बर, 2017 को जोहान्सवर्ग(द. अफ्रीका) में सम्पन्न राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में प्रदेश के किस पहलवान ने कांस्य पदक जीता है-

(अ) रूपाराम
(ब) अजहरूद्दीन ✅ 
(स) विवान कपूर
(द) फिरदौस कायमखानी

भारत ने इस प्रतियोगिता में 29 स्वर्ण के अलावा 24 रजत और 6 कांस्य पदक सहित कुल 59 पदक जीते। राजस्थान श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के लिए पहले जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा को शामिल किया जाता है अब अजमेर में श्रमिक संख्या घटने के कारण इसके स्थान. पर अलवर को शामिल किया गया है

14. नीति आयोग द्वारा पहली बार जारी की गई ''स्वास्थ्य राज्य प्रगतिशील भारत'' रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश का स्थान रहा ?

उत्तर 20 वां

व्याख्या- 9 फरवरी 2018 को यह रिपोर्ट जारी की गई नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने 'स्वस्थ राज्य प्रगतिशील भारत' नाम से यह रिपोर्ट जारी की

15. राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018 मुंबई में आयोजित किया गया

खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा राष्ट्रीय खादी महोत्सव 2018 का आयोजन किया जा रहा है.सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी जयंती 2018 के अवसर पर मुंबई में महोत्सव का उद्घाटन किया.

त्यौहार का मुख्य उद्देश्य कुटीर उद्योग के उत्पादों को बढ़ावा देना और राज्यों की कला के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इसका उद्देश्य कुटीर उद्योग में शामिल बुनकरों और श्रमिकों को रोजगार प्रदान करना है.

16. मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल अचीवमेंट सर्वे के आंकड़ों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मामले में प्रदेश का देश में कौन सा स्थान रहा

उत्तर -दूसरा स्थान

व्याख्या -भारत सरकार ने कक्षा 3,5,8 में सीखने के स्तर की जांच के लिए 13 नवंबर 2017 को सभी राज्यों में सर्वे करवाया था पहला स्थान कर्नाटक को प्राप्त हुआ प्रदेश में झुंझुनू और नागौर जिले इस सर्वे में प्रथम स्थान पर रहे हैं

17. 25 नवंबर 2017 को राजस्थान के किस व्यक्ति को ''भागीरथ प्रयास सम्मान 2017''से सम्मानित किया गया

उत्तर -महावीर सिंह

व्याख्या -इस वर्ष राजस्थान के पाली निवासी पर्यावरणविद महावीर सिंह को दिया गया है यह सम्मान राष्ट्रीय नदी दिवस पर दिया जाता है

18. अप्रैल 2018 को स्थानीय निकाय क्षेत्र का ''हुडको को राष्ट्रीय सम्मान'' किसे प्रदान किया गया

उत्तर- स्थानीय निकाय निदेशालय,राजस्थान

व्याख्या- यह सम्मान नगरीय निकायों में वित्तीय अनुशासन और वित्तीय सुदृढ़ता लाने के लिए साथ आय बढ़ाने पर स्थानीय निकाय निदेशालय राजस्थान को प्रदान किया गया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP RAJASTHAN TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website