Rajasthan Current Affairs 2018 Part 50 ( राजस्थान समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs 2018 Part 50
( राजस्थान समसामयिकी )
राजस्थान में अलग-अलग अधिसूचना जारी करें 7 जिलों की तहसीलों का पुनर्गठन और 9 नई तहसीलों का गठन किया जाएगा।
गंगानगर▪रावला
झालरापाटन▪ बकानी, सुनेल
बाड़मेर▪धनाऊ
दोसा▪मंडावर
जोधपुर▪बाप्रिणी,देचू
बीकानेर▪ बज्जू
उदयपुर▪भिंडर
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 3 दिसंबर 2017 को राजस्थान का जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध मानगढ़ गांव में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का शिलान्यास किया।
2016-17 के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय बनाने की विधानसभा में घोषणा की गई थी
अप्रैल 2018 झुंझुनू में राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल शुरू किया जाएगा बिहार हरियाणा आंध्र प्रदेश में दो-दो सैनिक स्कूल है। इसी प्रकार राजस्थान दूसरा सैनिक स्कूल शुरू करने वाला चौथा राज्य बन गया। वर्तमान में देश में 27 सैनिक स्कूल है।
सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने 1967 में चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल खुलवाया था।
प्रदेश का पहला बायोगैस CNG प्लांट कहां लगाया गया-आंरजिया(भीलवाड़ा)
अप्रैल 2018 से प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का प्रारंभ कहां से किया गया- झुंझुनू
लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 किस राज्य को मिला- राजस्थान
प्रदेश के कौनसा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार के लिए देश के श्रेष्ठ 3 जिलों में शामिल किया गया- सीकर
स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर एएलएच "रुद्र" की देश में पहली बार कहां तैनाती की गई-जोधपुर एयरबेस
प्रदेश में कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना कहां की गई- जयपुर
प्रदेश का पहला शहर जहाँ नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली की शुरुआत की गई-कोटा
राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनेगा-सदर थाना (धौलपुर)
प्रदेश की पहली कुश्ती अकादमी कहां खोली गई- भरतपुर
प्रदेश के किस स्थान पर देश के सबसे बड़े कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जाऐगा-(भडला) जोधपुर
प्रदेश का पहला जैविक गांव घोषित किया गया-जयसमंद का घाटीगांव
प्रदेश का कौनसा ऐसा दूसरा गांव है,जहां शराबबंदी के लिए मतदान कराया गया-रोजदा (जयपुर)
देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र कहां खोला जाएगा-झालावाड़
राज्य सरकार ने प्रदेश की किस नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण परियोजना को मंजूरी प्रदान की-गंभीरी नदी
1 जनवरी 2017 को राज्य का कौन सा गांव पहला वाई-फाई गांव बन गया-भिनाय (अजमेर)
महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा करने के लिए वसुंधरा सखी महिला वाहन नाम फ्री ई-रिक्शा चलाई जाने की नई पहल 10 अगस्त 2017 को की गई।
टोंक जिले के बीसलपुर बांध पर देश का पहला रंगीन मछलियों का उत्कृष्टता केंद्र बनेगा।
बीकानेर और अजमेर जिले को खुले में शौच से पूर्ण मुक्त होने के लिए पुरस्कृत किया गया
टोंक जिला की तहसील मालपुरा के जानकीपुरा की नाडी से गुप्तकाल सिक्के मिले हैं।
प्रदेश का पहला ग्रामीण खेल स्टेडियम बाड़मेर के खिवालिसरा में बनाया गया
अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव बीकानेर में जनवरी 2017 में मनाया गया, यह 24 वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव था
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर➖ प्रत्येक शुक्रवार
प्रदेश का पहला सूखा बंदरगाह➖ जालौर जिले के सांचौर में
सर्वाधिक लंबी सड़क सुरंग का शुभारंभ➖ बूंदी जिले में
पिस्ता की खेती के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया➖ लूणकरणसर, बीकानेर
फ्लोरीकल्चर पार्क बनेगा➖ अलवर में
प्रदेश का पहला असंगठित श्रमिक सुविधा और सूचना केंद्र शुरू➖ हसनपुरा, जयपुर
0 Comments