Rajasthan Current Affairs 2018 Part 50 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 50


( राजस्थान समसामयिकी )


राजस्थान में अलग-अलग अधिसूचना जारी करें 7 जिलों की तहसीलों का पुनर्गठन और 9 नई तहसीलों का गठन किया जाएगा।

  • गंगानगर▪रावला

  • झालरापाटन▪ बकानी, सुनेल

  • बाड़मेर▪धनाऊ

  • दोसा▪मंडावर

  • जोधपुर▪बाप्रिणी,देचू

  • बीकानेर▪ बज्जू

  • उदयपुर▪भिंडर


मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 3 दिसंबर 2017 को राजस्थान का जलियांवाला बाग के नाम से प्रसिद्ध मानगढ़ गांव में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का शिलान्यास किया।

2016-17 के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय जनजातीय संग्रहालय बनाने की विधानसभा में घोषणा की गई थी

 

  • अप्रैल 2018 झुंझुनू में राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल शुरू किया जाएगा बिहार हरियाणा आंध्र प्रदेश में दो-दो सैनिक स्कूल है। इसी प्रकार राजस्थान दूसरा सैनिक स्कूल शुरू करने वाला चौथा राज्य बन गया। वर्तमान में देश में 27 सैनिक स्कूल है।

  • सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने 1967 में चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल खुलवाया था।

  • प्रदेश का पहला बायोगैस CNG प्लांट कहां लगाया गया-आंरजिया(भीलवाड़ा)

  • अप्रैल 2018 से प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का प्रारंभ कहां से किया गया- झुंझुनू

  • लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 किस राज्य को मिला- राजस्थान

  • प्रदेश के कौनसा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार के लिए देश के श्रेष्ठ 3 जिलों में शामिल किया गया- सीकर

  • स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर एएलएच "रुद्र" की देश में पहली बार कहां तैनाती की गई-जोधपुर एयरबेस

  • प्रदेश में कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना कहां की गई- जयपुर

  • प्रदेश का पहला शहर जहाँ नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली की शुरुआत की गई-कोटा

  • राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनेगा-सदर थाना (धौलपुर)

  • प्रदेश की पहली कुश्ती अकादमी कहां खोली गई- भरतपुर

  • प्रदेश के किस स्थान पर देश के सबसे बड़े कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जाऐगा-(भडला) जोधपुर

  • प्रदेश का पहला जैविक गांव घोषित किया गया-जयसमंद का घाटीगांव

  • प्रदेश का कौनसा ऐसा दूसरा गांव है,जहां शराबबंदी के लिए मतदान कराया गया-रोजदा (जयपुर)

  • देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र कहां खोला जाएगा-झालावाड़

  • राज्य सरकार ने प्रदेश की किस नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण परियोजना को मंजूरी प्रदान की-गंभीरी नदी

  • 1 जनवरी 2017 को राज्य का कौन सा गांव पहला वाई-फाई गांव बन गया-भिनाय (अजमेर)

  • महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा करने के लिए वसुंधरा सखी महिला वाहन नाम फ्री ई-रिक्शा चलाई जाने की नई पहल 10 अगस्त 2017 को की गई।

  • टोंक जिले के बीसलपुर बांध पर देश का पहला रंगीन मछलियों का उत्कृष्टता केंद्र बनेगा।

  • बीकानेर और अजमेर जिले को खुले में शौच से पूर्ण मुक्त होने के लिए पुरस्कृत किया गया

  • टोंक जिला की तहसील मालपुरा के जानकीपुरा की नाडी से गुप्तकाल सिक्के मिले हैं।

  • प्रदेश का पहला ग्रामीण खेल स्टेडियम बाड़मेर के खिवालिसरा में बनाया गया

  • अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव बीकानेर में जनवरी 2017 में मनाया गया, यह 24 वां अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव था

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर➖ प्रत्येक शुक्रवार

  • प्रदेश का पहला सूखा बंदरगाह➖ जालौर जिले के सांचौर में

  • सर्वाधिक लंबी सड़क सुरंग का शुभारंभ➖ बूंदी जिले में

  • पिस्ता की खेती के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया गया➖ लूणकरणसर, बीकानेर

  • फ्लोरीकल्चर पार्क बनेगा➖ अलवर में

  • प्रदेश का पहला असंगठित श्रमिक सुविधा और सूचना केंद्र शुरू➖ हसनपुरा, जयपुर

  • ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा➖ कोटकासिम,अलवर

  • देश के पहले बर्ड पार्क का शिलान्यास➖ उदयपुर में

  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून 2018 को राज्य स्तरीय का समारोह का आयोजन➖ कोटा में


 

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुकबधीर विश्वविद्यालय➖ जयपुर में

  • आरोग्य मेले 2017➖ भरतपुर में

  • देश का सबसे बड़ा गांधी प्लाजा बनेगा➖ जयपुर में

  • राज्य का पूर्ण जैविक खेती करने वाला जिला➖ डूंगरपुर

  • राजस्थान के पर्यटन का नया लोगो➖ जाने क्या दिख जाए

  • राजस्थान बंजर भूमि विकास बोर्ड का नाम परिवर्तित➖ बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड

  • राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर मिला बेस्ट स्टेट ऑफ हेरिटेज टूरिज्म डवलपमेंट अवार्ड


 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

महेन्द्र चौहान, Dinesh Meena


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website