Rajasthan Current Affairs 2018 Part 52 ( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
Rajasthan Current Affairs 2018 Part 52
( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
राज्य का जे के लोन अस्पताल पहला आईएसओ सर्टिफाइड अस्पताल- जे के लोन अस्पताल जून 2018 में आईएसओ सर्टिफाइड हो गया है मदर और चाइल्ड स्पेशलिस्ट सरकारी अस्पतालों की श्रेणी में यह राज्य का पहला आईएसओ सर्टिफाइड सरकारी अस्पताल है अस्पताल को आईएसओ 9001 से सर्टिफाइड किया है
आंगन के फूल प्यारी बेटियां परिवार सम्मान की शुरुआत जैन समाज द्वारा बांसवाड़ा जिले से - लिंगानुपात की चिंताजनक स्थिति विवाह योग्य युवतियों की कमी के संकट से जूझ रहे जैन समाज ने समाज की बेटियों का मान सम्मान बढ़ाने और बेटियों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव के लिए एक अनूठी पहल की इसके तहत जैन समाज ने 17 जून को बांसवाड़ा में देशभर के तीन बेटियों वाले परिवार को आंगन के फूल प्यारी बेटियां परिवार सम्मान से सम्मानित किया जैन समाज को इस नेक राह पर आगे बढ़ने का यह प्रयास दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा संस्थान की महिला समिति कर रही है इन परिवार को सम्मान के साथ 3100प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है
राजस्थान के 3 खिलाड़ी पहली बार सेरेब्रल पाल्सी वर्ल्ड गेम्स में- राजस्थान के 3 खिलाड़ी अगस्त में स्पेन में होने वाले सेरेब्रल पाल्सी वर्ल्ड कप गेम्स में भाग लेंगे सेरेब्रल पाल्सी केटेगरी में पहली बार प्रदेश का प्रतिनिधित्व चंदन वर्मा रोहित जैन और जीत कवर करेंगे इन्होंने 28-29 अप्रैल 2018 को अहमदाबाद में वर्ल्ड गेम ट्रायल में क्रमशः 100,200 मीटर दौड़ डिस्कस थ्रो और लॉन्ग जंप में बेहतरीन प्रदर्शन कर क्वालीफाई किया था
राज्य सरकार ने पाली में एक और लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व घोषित जो कि प्रदेश का 11वां रिजर्व होगा- पाली के जवाई बांध लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व प्रथम के बाद जून 2018 में रिजर्व-2 घोषित कर दिया है लुंदाडा़ आरक्षित वन क्षेत्र का करीब 782.53 हेक्टेयर वेलार रक्षित की करीब 645.36 और राजस्व की करीब 4771 हेक्टेयर भूमि को शामिल करिए रिजर्व बनाया गया है प्रदेश का यह 11 वां रिजर्व होगा
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री जून 2018 में सुंदर गुर्जर ने प्राप्त किए दो स्वर्ण पदक- राजस्थान के सुंदर गुर्जर ने बर्लिन में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए जबकि शताब्दी अवस्थी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया सुंदर गुर्जर ने एफ-46 केटेगरी की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 61.97 मीटर तक थ्रो कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वही डिस्कस थ्रो में सुंदर गुर्जर ने 42.33 मीटर की दूरी नाप खिताब अपने नाम किया इस दौरान शताब्दी ने एफ-55 केटेगरी में 5.70 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक हासिल किया
चौदहवी विधान सभा का अंतिम सत्र 27 अगस्त से- चौदहवी विधानसभा का 11वां और अंतिम सत्र अगस्त में शुरू होने की संभावना है यह सत्र 27 अगस्त से शुरू होगा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार का यह अंतिम सत्र होगा
नशा मुक्ति अभियान में राज्य को दो पुरस्कार- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शराब और ड्रग्स की लत को रोकने में अहम भूमिका निभाने वाली देश भर की शख्सियतों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राजस्थान के तपोवन नशा मुक्ति और पुनर्वास संस्थान को सर्वोत्तम एकीकृत नशा पुनर्वास केंद्र की श्रेणी में सम्मानित किया राजस्थान के डॉक्टर आर साहनी को व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया यह पुरस्कार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिया जाता है
राज्य का जयपुर शहर द ग्रेट इंडियन बुक टूर की अगुवाई करेगी- लिटरेचर सिटी के रूप में पहचानी जाने वाली पिंक सिटी द ग्रेट इंडियन बुक टूर की अगुवाई करेगी इंडिया की 12 सिटीज में द ग्रेट इंडियन बुक टूर आयोजित किया जाएगा पहला टूर 21 से 23 सितंबर को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में होगा बुक टूर का मुख्य उद्देश्य रीजनल लिटरेचर को प्रमोट करना है
प्रधानमंत्री लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम जिसका आयोजन जयपुर में किया गया था जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे इस कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया- 7 जुलाई 2018 को
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किए गए शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले प्रथम शिक्षक हैे- डॉक्टर माधवी त्रिपाठी
14 जून 2018 को नीति आयोग द्वारा जारी जल प्रबंधन इंडेक्स में राज्य को किस स्थान पर रखा गया है- दसवीं स्थान पर
29 जून 2018 को नीति आयोग द्वारा पहली बार जारी किस रैंकिंग में राज्य के 5 जिलों को शामिल किया गया है- डेल्टा रैंकिंग में
नीति आयोग द्वारा अंतर-मंत्रालायिक टास्क फोर्स द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार मैला ढोने में राजस्थान का स्थान है- तीसरा
29 जून 2018 को भारतीय जनता पार्टी का नया प्रदेशाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है- मदन लाल सैनी को
प्रदेश के किन अभ्यारण ,वन क्षेत्रों को ईको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा- सरिस्का कुंभलगढ़ माउंट आबू झालाना
पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान कितने चरणों में चलाया गया- तीन चरणों में
0 Comments