Rajasthan Current Affairs 2018 Part 55 ( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
Rajasthan Current Affairs 2018 Part 55
( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
1-राजस्थान उपचुनाव 2018 में किस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने सर्वाधिक नोटा का प्रयोग किया A मांडलगढ़ B अलवर ✔ C अजमेर D कोई नहीं
2-प्रदेश में किस कलाकार को राष्ट्रीय अकादमी पुरस्कार 2017- 18 प्रदान किए जाने की घोषणा की A पंकज गहलोत ✔ B नारायणदास C छवि राजावत D पंकज मीणा
3-26 जनवरी 2018 को 69 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में राजपथ पर आयोजित परेड का नेतृत्व करने वाली राज्य की दीपिका चौधरी किस जिले से संबंधित है A भरतपुर B धौलपुर C बाड़मेर ✔ D सीकर
4-22 जनवरी 2018 को कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ई रत्न ऑफ इंडिया सम्मान वसुंधरा राजे को दिया यह कहॉ आयोजित हुआ A कोलकात्ता✔ B जयपुर C हैदराबाद D उदयपुर
5-8-15 जनवरी 2018 को सर्बिया में संपन्न सेव़न नेशनल कप अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में रजत पदक जीता A अरुंधति चौधरी B ललिता C लिवाक्षी ✔ D अरषि खानम
6- 8 जनवरी 2018 को मध्यप्रदेश के खंडवा में संपन्न राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पुरुष वर्ग का खिताब राजस्थान ने जीता था इस टुर्नामेन्ट में राजस्थान के खिलाड़ी जो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने थे A दिव्यांश सिंह B अजीत राव C पंकज सिंह D परमजीत राव ✔
7-आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट होम्योपैथी की स्थापना कहां की जाएगी A नीमराणा (अलवर) B जोबनेर( जयपुर) C सीतापुरा (जयपुर) D प्रताप नगर (जयपुर)✔
8- एशिया तथा अफ्रीका महाद्वीप के 16 शहरों में राज्य का शहर है Aडूंगरपुर ✔ B प्रतापगढ़ C भरतपुर D सिरोही
9-राज्य स्तरीय गणतंत्र समारोह कहां मनाया गया A उदयपुर B कोटा C भरतपुर✔ D जयपुर
10-पंडित चंद्रधर शर्मा गुलेरी कथा सम्मान से किसे सम्मानित किया गया A शिवलाल वर्मा B चरण सिंह पथिक✔ C ओम नागर D डॉक्टर नीरज दइया
11- शहीद दिवस कब मनाया जाता है A 26 जनवरी B 15 जनवरी C 30 जनवरी✔ D 9 जनवरी
12- विश्व बैंक का वर्तमान में अध्यक्ष है A एंथोनी लेक( अमेरिका) B जिम योंग किम( दक्षिण कोरिया)✔ C सलिल शेट्टी D इदरीश डेबी( चाड)
13-साइबर सुरक्षित भारत अभियान की शुरुआत हुई
A 19 जनवरी 2018 ✔ B 26 जनवरी 2018 C 1 जनवरी 2018 D 11 जनवरी 2018
14- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन द्वारा बनाए गए रुस्तम सीरीज के चौथे लड़ाकू क्षमता वाले ड्रोन विमान रुस्तम टू का चित्र दुर्गा के एयरोनॉटिक टेस्ट रेंज से सफल परीक्षण किया चित्रदुर्गा किस राज्य में स्थित है A कर्नाटक ✔ B आंध्र प्रदेश C तमिलनाडु D राजस्थान
15-पर्यटन को बेस्ट क्रिएटिविटी केटेगरी में कौन से पदक से सम्मानित किया A स्वर्ण B रजत C कांस्य ✔ D कोई नही
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments