Rajasthan Current Affairs 2018 Part 56 ( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
Rajasthan Current Affairs 2018 Part 56
( राजस्थान समसामयिकी 2018 )
1- दयाल सिंह शेखावत नियम रांची में जनवरी 2018 में आयोजित रूरल नेशनल फेडरेशन कप में मुक्केबाजी की स्पर्धा में कौन सा पदक जीता
A स्वर्ण✔ B रजत C ब्रोंज D कोई नही
2- राजस्थान के किस किले में दी स्कल्पचर पार्क का उद्घाटन किया गया
A मेहरानगढ़ B सज्जनगड C आमेर का किला में D नाहरगढ़✔
3- प्रदेश के किस खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
A पंकज सिंह Bअजरुद्दीन ने✔ C ओमप्रकाश निठारवाल D कोई नहीं
4- राजस्थान के किस जिले में खेड़ा संस्थान की स्थापना की जाएगी
Aजयपुर B झुंझुनू✔ C कोटा D सीकर
5- 61 वी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीतकर पांचवा स्थान प्राप्त किया
A 33 B36 C 39✔ D 26
6- जनवरी 2018 को राष्ट्रपति ने पूरे देश की महिलाओं को, उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया इसमें राज्य की कितनी महिलाएं शामिल थी
A दो✔ B एक C 3 D 6
7- राजस्थान राज्य बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किस जिले में हुआ
A जयपुर B उदयपुर✔ C भरतपुर D बीकानेर
8- प्रदेश सरकार की योजना कोई गवर्नेंस अवार्ड 2018 प्रदान किया गया
A भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना B राजश्री योजना C जल स्वावलंबन योजना✔ D राज नेट योजना . 9- 23 जनवरी 2018 को किस व्यक्ति ने भारत के भविष्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया
A अशोक लवासा B सुनील अरोड़ा C ओम प्रकाश रावत✔ D अचल कुमार ज्योति
10- भारत का 100 वा उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 40 से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया
A कार्टोसैट 2✔ Bजीसैट 2 C कार्टोसैट 3 D कार्टोसैट 4
11- 18 जनवरी 2018 को जमीन से जमीन पर मार करने वाली नाभिकीय सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया उसका क्या नाम है
A अग्नि-4 B अग्नि 3 C अग्नि 6 D अग्नि-5✔
12- प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है
A 9 जनवरी✔ B 11 जनवरी C 18 जनवरी D 21 जनवरी
13- उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राज्य की मंजू को किस क्षेत्र में यह सम्मान दिया
A सरपंच B ग्राम सचिव C कुली✔ D कोई नहीं
14- दुर्गा प्रसाद जोहरी हिंदी सेवा सम्मान किसे प्रदान किया गया
A हरिओम पवार✔ B डॉक्टर मोहन लाल गुप्ता C ओ पी यादव D प्रमोद कुमार अग्रवाल
15- सूर्य नगर शिखर पुरस्कार किसे दिया गया
A प्रीता भार्गव B दुलाराम सहारण C ओम नगर D प्रोफ़ेसर सत्यनारायण✔
प्रश्न=16-सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने 6 जनवरी, 2018 को अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण किए - अ) IDBI बैंक ब) ICICI बैंक स) देना बैंक द) यूको बैंक ✔
प्रश्न=17-आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2018 का आयोजन 6-7 जनवरी को कहाँ हुआ - अ) दिल्ली ब) बैंकाक स) सिंगापुर ✔ द) न्यूयॉर्क
प्रश्न=18-जयपुर लिटरेचर फेस्टीवल में राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक की कौन-सी किताब लांच की गई - अ) ओ माय गोड ✔ ब) बाकी सब खैरियत है स) ओसियन लाइट द) एवरी चाइल्ड मैटर्स
प्रश्न=19-राजस्थान के महाराज रघुवीर सिंह को ' पदम श्री ' पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया - अ) अध्यात्म शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में ब) ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में ✔ स) चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में द) उपर्युक्त सभी में
प्रश्न= 20-18 वां अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन जनवरी, 2018 में कहाँ आयोजित किया गया - अ) जयपुर ब) जोधपुर स) उदयपुर ✔ द) अजमेर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
Thank you soooo much sir Ma'am for your help ....for u your current information ...it'll be very profitable for us ..thank you ...aap Ase hi help karte rehna ...?
2 Comments
Laxit
6 years ago - ReplyThank you soooo much sir Ma'am for your help ....for u your current information ...it'll be very profitable for us ..thank you ...aap Ase hi help karte rehna ...?
Surya
6 years ago - ReplySir mere whatsup no9782748227 h group me add kr lijiye