Q1 देश का पहला जैविक अनुसंधान केंद्र कहां खोला जाएगा A झालावाड़ में ✔ B भीलवाड़ा में C जयपुर में D दिल्ली में
Q2 राजस्थान के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना शुरू की गई A 2 जुलाई 2018 ✔ B 1 जुलाई 2018 C 19 जून 2018 D 3 जुलाई 2018
Q3 हाल ही में केंद्र ने राजस्थान की किस यूनिवर्सिटी को योग विभाग खोलने की मजदूरी दी है A सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान ✔ B गवर्मेंट कॉलेज जयपुर C Aएवं B दोनों D कोई नहीं
Q4 मई में राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को नगर पालिका घोषित करने की अधिसूचना जारी की गई A केकड़ी B खाटू श्याम जी ✔ C मेहंदीपुर बालाजी D कोई नहीं
Q5 राजस्थान में राज्य सरकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना राज्य के 100000 से अधिक किसानों के कितने तक का बीमा करवाए जाने के लिए लागू की गई है A 10 लाख ✔ B 7 लाख C 6लाख D 5लाख
Q6 हाल ही में दो दिवसीय इंडिया जेमस्टोन वीक के पहले संस्करण का आयोजन कहां हुआ A भोपाल B मुंबई C जयपुर✔ D कर्नाटक
Q7 भारतीय सेना की पश्चिमी कमान द्वारा किस प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन अप्रैल-मई 2018 को किया गया था A वरुण प्रहार अभ्यास B विजय प्रहार अभ्यास ✔ C जेट प्रहार अभ्यास D उपरोक्त सभी
Q8 एशिया का पहला लाइसेंस मध्यस्ता केंद्र खुलेगा A स्पेन में B चीन में C टोक्यो में ✔ D बर्लिन में
Q9पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का अंतिम संस्कार किया गया A शक्ति स्थल B शांति स्थल C स्मृति स्थल✔ D वन स्थल
Q10 केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अनुपम वर्मा कमेटी की सिफारिशों पर भारत की कितनी कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया A 10 B 18✔ C 32 D 25
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments