Rajasthan Current Affairs 2018 Part 62

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 62


विश्व, भारत, राजस्थान समसामयिकी 


प्रश्न 1 = राज्य में सूखे मेवे के एक प्रकार पिस्ता की खेती के लिए किस स्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है?
【अ】 लूणकरणसर बीकानेर
【ब】 बसी जयपुर
【स】 पथमेड़ा सांचौर
【द】 स्पेशल इकनोमिक जोन अजमेर

【अ】 लूणकरणसर बीकानेर?✔
राज्य के शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क क्षेत्र में पिस्ता की खेती की संभावनाएं तलाशने के लिए सरकार प्रदेश के में 6 जगह पिस्ता का पौधरोपण करेगी इनमें से 3 फॉर्म बीकानेर संभाग के हैं इन जगहों में बीकानेर का लूणकरणसर श्रीगंगानगर चूरू बस्सी और देव बड़ा वास है इनमें से देवड़ा वास मैं आधा हेक्टेयर विभाग की चारों जगहों पर एक हेक्टेयर में पौधरोपण होगा दुनिया में जहां भी पिस्ता की खेती होती है वह इलाके स्विच क्या आज शुष्क हैं इनकी जलवायु राज्य के पश्चिमी राजस्थान से मिलती जुलती है ऐसे में खजूर की तरह ही यहां पर सत्ता की खेती सफल होने की संभावना है देखते हुए यह निर्णय लिया गया है और इसके तहत लूणकरणसर को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है
प्रश्न 2 = 7 अप्रैल 2016 को कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने राज्य के किस स्थान पर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए सेंटर फॉर एक्सीलेंस की शुरुआत की है?

【अ】 श्रीगंगानगर
【ब】 बस्सी जयपुर
【स】 चूरु
【द】 बीकानेर

【ब】 बस्सी जयपुर?✔

प्रश्न 3 = ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए राजस्थान कौन सा प्रदेश है?

【अ】 एकमात्र
【ब】 दूसरा
【स】 तीसरा
【द】 चौथा

【द】 चौथा?✔
महाराष्ट्र कर्नाटका और आंध्र प्रदेश के बाद राजस्थान चौथा प्रदेश है जहां ड्रैगन फ्रूट की खेती की जा रही है इस फल का सेवन कोलेस्ट्रॉल अर्थराइटिस डायबिटीज अस्थमा जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है इसके लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बस्सी को चुना गया है
प्रश्न 4 = निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है ?

【अ】 संतरा उत्कृष्ट केंद्र- झालावाड़
【ब】 खजूर उत्कृष्ट केंद्र- सगरा भोजका जैसलमेर
【स】 आम उत्कृष्ट केंद्र- धौलपुर
【द】 ओलिव टी संयंत्र- अजमेर

【द】 ओलिव टी संयंत्र- अजमेर?✔
ओलिव टी संयंत्र- बस्सी जयपुर
प्रश्न 5= निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

【अ】 जैतून रिफाइनरी -लूणकरणसर बीकानेर
【ब】 अनार उत्कृष्टता केंद्र -बस्सी
【स】 अमरूद उत्कृष्टता केंद्र -झालावाड़
【द】 ओलिव टी संयंत्र- बस्सी जयपुर

【स】 अमरूद उत्कृष्टता केंद्र -झालावाड़?✔
अमरूद उत्कृष्टता केंद्र - टोंक
प्रश्न 6 = 19 फरवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के किस स्थान से राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लांच की है?

【अ】 बस्सी जयपुर
【ब】 जैसलमेर
【स】 धौलपुर
【द】 सूरतगढ़

【द】 सूरतगढ़?✔
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना द्वारा मिट्टी की जांच उसकी प्रकृति के अनुसार ही फसल बोने की सलाह दी जाएगी जिसमें किसान को 3 हेक्टेयर पर ₹50000 तक की बचत होगी प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में स्वस्थ धरा खेत हरा नामक नारा दिया दिसंबर 2015 से किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का विवरण शुरू कर दिया गया है राजस्थान में देश का लगभग 11% भूभाग है परंतु यहां देश का केवल 1% जल ही उपलब्ध है
प्रश्न 7 = 3 मई 2015 को देश की पहली गोमूत्र रिफाइनरी का उद्घाटन कहां किया गया ?

【अ】 पथमेड़ा सांचौर
【ब】 जालौर
【स】 उदयपुर
【द】जैसलमेर

【अ】 पथमेड़ा सांचौर?✔
जालौर जिले के पृथ्वी मेड़ा या पथमेड़ा में देश का पहला गोमूत्र रिफाइनरी का प्रारंभ किया गया है इस प्लांट में गोमूत्र से अनेक दवाएं और घरेलू आवश्यकता की वस्तुओं का निर्माण शुरू हो गया है
प्रश्न 8 = एक बिल जिसके तहत जज मजिस्ट्रेट और लोक सेवक के खिलाफ राजस्थान में केस दर्ज कराने के लिए सरकार से अभियोजन स्वीकृति लेना जरूरी था को समाप्त कर दिया गया है उपरोक्त बिल का नाम था?

【अ】 दंड विधियां 2015
【ब】 राजस्थान संशोधन विधेयक 2017
【स】 राजस्थान संशोधन विधेयक 2016
【द】 दंड विधियां 2016

【ब】 राजस्थान संशोधन विधेयक 2017?✔

प्रश्न 9 = केंद्र सरकार की किस योजना के अंतर्गत जयपुर में सरदार पटेल ग्लोबल काउंटर टेररिस्ट एंड एंटी इनरीजेंसी सेंटर की स्थापना होगी?

【अ】 अंब्रेला योजना
【ब】 टेररिस्ट योजना
【स】 प्रकाश योजना
【द】 भंवर योजना

【अ】 अंब्रेला योजना?✔

【अ】केंद्र सरकार की पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की प्रसिद्ध अंब्रेला योजना के तहत जयपुर में उक्त केंद्र की स्थापना होगी

प्रश्न 10 = अपवर्तन की सही परिभाषा है ?
【अ】 निम्नलिखित सभी
【ब】 जब प्रकाश एक से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता हुआ अभिलंब से गुजरता है तो माध्यम को मिलाने वाली रेखा पर क्रांतिक कोण बनाते हुए पूर्ण परावर्तन करता है
【स】 सीधी रेखा में गतिशील प्रकाश का मुड़ना अपवर्तन कहलाता है
【द】 जब प्रकाश एक से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो माध्यम को मिलाने वाली रेखा पर अपने पथ से विचलित हो जाता है यह घटना अपवर्तन कहलाती है

【द】 जब प्रकाश एक से दूसरे माध्यम में प्रवेश करता है तो माध्यम को मिलाने वाली रेखा पर अपने पथ से विचलित हो जाता है यह घटना अपवर्तन कहलाती है
प्रकाश के मुड़ने की घटना परावर्तन कहलाती है अपार धन के लिए विचलित होना शब्द सही है प्रकाश अभिलंब केवल एक आभासी रेखा होती है जो दोनों माध्यमों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा के लंबवत होती है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website