Rajasthan Current Affairs 2018 Part 69

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 69


राजस्थान सुजस जनवरी 2018


 

प्रश्न=51- श्री नायडू ने कब और कहां पर मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 12 वे दीक्षांत समारोह को संबोधित किया ?
अ) 5 जनवरी जोधपुर
ब) 6 जनवरी जयपुर✅
स) 8 जनवरी भरतपुर
द) 9 जनवरी अजमेर

प्रश्न=52- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर राजस्थान रिफानरी और पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स के ऐतिहासिक कार्य का शुभारंभ किया गया है?
अ) पचपदरा (बाड़मेर)✅
ब) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
स) मेड़ता सिटी (नागौर)
द) लूनियावास (जयपुर)

प्रश्न=53- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कब बाड़मेर के पचपदरा में राजस्थान रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया?
अ) 11 जनवरी
ब) 15 जनवरी
स) 18 जनवरी
द) 16 जनवरी✅

प्रश्न=54- वन रैंक वन पेंशन का वादा किसके लिए पूरा किया गया ?
अ) किसानों के लिए
ब) पूर्व सैनिकों के लिए✅
स) बेरोजगारों के लिए
द) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न=55- विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां बनाया जाएगा?
अ) जैसलमेर✅
ब) बाड़मेर
स) जयपुर
द) अजमेर

प्रश्न=56- गांव में चिकित्सा सेवाओं के अभाव में किसी की मौत ना हो इस उद्देश्य से एक ऐप का निर्माण किया गया है वह है?
अ) चैट बोट
ब) सीक्रेट आई
स) डाँक ऑन डो✅
द) उपरोक्त कोई नहीं

प्रश्न=57- 7 जनवरी को वनस्थली विद्यापीठ के 34 वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किसने किया?
अ) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
ब) मुख्यमंत्री श्रीमती राजे
स) गृहमंत्री राजनाथ सिंह
द) उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू✅

प्रश्न=58- किस जिले की स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन इंसीनिरेटर उपलब्ध कराए गये?
अ) जयपुर✅
ब) अलवर
स) भरतपुर
द) बीकानेर

प्रश्न=59- देश की पहली सिंचाई परियोजना है?
अ) चंबल परियोजना
ब) धौलपुर लिफ्ट परियोजना✅
स) दामोदर परियोजना
द) इंदिरा गांधी नहर परियोजना

प्रश्न=60- नाओ रोबोट कितनी भाषाओं में बात कर सकता है?
अ)15
ब)17
स)19✅
द)12

प्र०61 नोख (जैसलमेर) में कितने मेगावाट का सोलर पार्क की स्थापना की जायेगी
A 2255 मेगावाट
B 2000 मेगावाट
C 1000 मेगावाट✅
D 800 मेगावाट

प्र०62 विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क बनाया जायेगा
A भडला जोधपुर✅
B बाप जोधपुर
C पोकरण जैसलमेर
D मथानिया जोधपुर

प्र०63. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह (69वाँ) मनाया गया
A लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर✅
B सवाई मानसिह स्टेडियम जयपुर
C त्रिलोकचन्द्र स्टेडियम
D कोई नहीं

प्र०64. देश की पहली पाइप लाइन एवं स्प्रिंक्लर आधारित लिफ्ट परियोजना है
A पोकरण लिफ्ट नहर
B नोहर साहबा लिफ्ट परियोजना
C गजनेर लिफ्ट परियोजना
D धोलपुर लिफ्ट परियोजना✅

प्र०65. Hpcl राजस्थान रिफायनरी जो पचपदरा बाडमेर में निर्माणाधीन है उसमे Hpcl एवं राज्य सरकार की भागीदारी है
A 64% व 36%
B 75% व 25%
C 74% व 26%✅
D 78% व 22%

प्र०66. असत्य कथन है
A परवन बहुउददेशीय सिंचाई परियोजना से कोटा बारा झालावाड जिले लाभान्वित होगे
B धौलपुर लिफ्ट परियोजना पर 30 मेगावाट का विद्युत उत्पादन के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जाएगा
C सीकर में राज्य क्रीडा संस्थान की स्थापना की जायेगी✅
D झुंझुनू मे राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल स्थापित किया जायेगा

67. धौलपुर के कितने गांव को मिल्क चिलिंग सेंटर की स्वीकृति दी गई?
a. 20
b. 30
c. 10
d. 40✅

68. अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव का पांचवा वार्षिक आयोजन संपन्न हुआ
a. कोटा
b. अलवर
c. जयपुर✅
d. उदयपुर

69. किस देश की सहायता से नेत्रहीन लोगों को बिना छड़ी या बिना किसी मदद के चलने वाला उपकरण बनाया जा रहा है?
a. भूटान
b. थाईलैंड✅
c. चीन
d. रूस

70. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गत 16 जनवरी को राजस्थान के कौन से जिले में रिफाइनरी का शुभारंभ किया?
a. बाड़मेर✅
b. जालौर
c. बीकानेर
d. जैसलमेर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चन्द्रेश करौली, शर्मा झालावाड़, कोमल शर्मा


6 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website