Rajasthan Current Affairs 2018 Part 70

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 70


 

1. श्रीमती वसुंधरा राजे ने राजस्थान डीजी फेस्ट के दौरान राज्य सरकार की लगाई गई किस प्रदर्शनी का अवलोकन किया
a मुख्यमंत्री डिजिटल फेस्टिवल
b. युवा डिजिटल
c. थिंकिंग बिग थिंकिंग ग्लोबल
d. टुडे टू टुमारो द डिजिटल जर्नी✅

2. 6 जनवरी, 2018 को मालवीय राष्टी्य प्रौधोगिकी संस्थान के 12 वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया है ?
अ) उदयपुर
ब) जयपुर✅
स) जोधपुर
द) बीकानेर

3." राजस्थान टुडे टू टूमारो : द डिजिटल जर्नी " का अवलोकन किया गया ?
अ) राजस्थान डिजिफेस्ट✅
ब) राजस्थान पर्यटन मार्ट
स) राजस्थान नशामुक्ति
द) राजस्थान सौर ऊर्जा

4 थिकिंग बिग थिकिंग ग्लोबल मंत्र का संबंध है ?
अ) राजस्थान पर्यटन मार्ट
ब) पर्यावरण संरक्षण
स) नशामुक्ति अभियान
द) राजथान डिजिफेस्ट✅

5. राजस्थान डिजिफेस्ट प्रदर्शनी मे सी एम ने राजस्थान पुलिस की और से विकसित किस साँफ्टवेयर का शुभारम्भ किया ?
अ) पियाक
ब) पिनाक
स) अभेद✅
द) प्रत्युम

6. कौनसा साँफ्टवेयर अलवर जिले में पायलट बेसिक पर चलाया गया था ?
अ) प्रत्युम
ब) पिनाक
स) अभेद✅
द) रूबी

7.  2-3 दिसम्बर , 2017 को राजस्थान डिजिफेस्ट प्रदर्शनी के दौरान सीएम ने एक निजी कम्पनी द्बारा कस्टमाइज किये जा रहे किस रोबोट से हिन्दी व अंग्रेजी में बात चीत की ?
अ) अभय
ब) नाओ✅
स) चाओ
द) निशांत

8. जनवरी, 2018 को वनस्थली विघापीठ के 34 वें दिक्षांत समारोह की अध्यक्षता की थी ?
अ) राष्टपति रामनाथ कोविंद
ब) मुख्यमंत्री वसुन्दरा राजे
स) उपराष्ट्पति वैकेया नायडू✅
द) राज्यपाल कल्याण सिंह

9. 26 जनवरी, 2018 को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया है ?
अ) जयपुर
ब) कोटा
स) भरतपुर✅
द) बीकानेर

10. 26 जनवरी ,2018 को राज्य स्तरीय गणतंत्र समारोह में राष्ट्पति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ?
अ) गुरूचरण राय
ब) सुण्डा राय
स) आत्माराम
द) अ व ब दोनों ✅

11. सरकार के चार साल के सफल कार्यकाल की वर्षगाठ पर आधारित समारोहो की शुरूवात सीएम ने 13 दिस., 2017 को की थी ?
अ) अलवर
ब) बीकानेर
स) जोधपुर
द) झुन्झुनूं✅

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

कोमल शर्मा, नेमीचंद चावला, धर्मवीर शर्मा अलवर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website