प्रश्न 1 राजस्थान में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा संचालित नई सिंगल विंडो प्रणाली के संबंध में सत्य कथन है? A इसमें राजस्थान के सभी आवेदकों के लिए सिंगल साइन ऑन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है✔✔ B इसमें भी निवेशक शिकायत सेल का भी प्रावधान है C इस प्रणाली में वर्तमान में 11 विभागों की 56 सेवाओं को शामिल किया गया है D यह प्रणाली एक जून 2016 से शुरू की गई थी
प्रश्न 2 राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2013 14 से 17-18 अग्रिम अनुमान के 36अनुसार कितने प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई? A 6 .15% B 8 .15% C 9 . 15% D 7.15%✔✔
प्रश्न 3 परवन वृहद सिंचाई परियोजना का लाभ निम्न में से किस जिले को नहीं होगा? A झालावाड़ ✔✔ B कोटा Cबूंदी Dबांरा
प्रश्न 4 पशुगणना 2012 के अनुसार राज्य में देश के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत उपलब्ध है? A 10 . 15% B11 .15% C 10.27% D 11.27 %✔✔
प्रश्न 5 राज्य सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2013 14 से 2017 18 में कितना प्रतिशत पशु उपलब्ध है? A 6.15% B 7.15%✔✔ C 8.15% D 9.15%
प्रश्न 6 वन और गैर वन क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य के कितने जिलों में नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजना लागू किया जा रहा है? A 15 B 16 C 17 ✔✔ D 18
प्रश्न 7 "राजस्थान रत्न" राजस्थान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है राज्य सरकार द्वारा इस पुरस्कार को शुरू किया गया था जिसे हाल ही मे 7लोगो दिया गया ? A 2008 B 2010 C 2012✔✔ D 2014
प्रश्न 8 राजस्थान में निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना किस उद्देश्य से प्रारंभ की गई? A अधिकतम संख्या में शौचालय बनाए जाने के लिए B सुरक्षित पेयजल आपूर्ति हेतु अधिकतम कनेक्शन देने के लिए C स्वच्छता हेतु जागरूकता हेतु श्रेष्ठतर कार्य कीये जाने के लिए D किसी पंचायत समिति से सेनिटेशन के वांछित स्तर को प्राप्त करने के लिए✔✔
प्रश्न-09 राजस्थान रियल स्टेट (विनिमय और विकास) नियम कब लागू हुआ? A 2015 B 2014 C 2016 D 2017✔✔
प्रश्न 10 भामाशाह योजना की मुख्य विशेषता है? 1 प्रत्येक परिवार को परिवार की महिला मुखिया के नाम भामाशाह कार्ड जारी किया जाता है 2 भामाशाह कार्ड महिला के बैंक खाते से जोड़ा जाता है 3 विभिन्न नकद लाभ को लाभार्थी के बैंकों में स्थानांतरित किया जाता है 4 सभी गैर नकद लाभों को भी लाभार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है A 1सही B1व 2 सही C1,2,व 3 सही है✔✔ D1,2,3,4 सही है
प्रश्न 11 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 5 जून 2017 को जीएसएलवी मार्क 3 D 1 के द्वारा किस संचार उपग्रह का प्रक्षेपण किया था? A जी सैट 19 ✔✔ B जी सैट 20 C जी सैट 21 D जी सैट 22
प्रश्न 12 निम्न में वह भाजपा नेता जिसे हाल ही में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया ? A बी एल पुनिया B हरिशंकर कामथ C केशव प्रसाद मौर्य D रामशंकर कठेरिया ✔✔
प्रश्न 13 वह मेजबान राष्ट्र जिसने जीतू नामक स्थान पर सौरव 16-18 जून 2017 को एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की दूसरी वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी ? A मलेशिया B मंगोलिया C दक्षिण कोरिया✔✔ D चीन
प्रश्न 14 केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा 23 जून 2017 को सरकार के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 30 और स्मार्ट शहरों की सूची जारी की गई इन 30 शहरों में सर्वोच्च स्थान किसे प्राप्त हुआ? A तिरुवनंतपुरम केरल B नया रायपुर छत्तीसगढ़ C अमरावती आंध्र प्रदेश ✔✔ D अहमदाबाद गुजरात
प्रश्न 15 बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पद्म भूषण सौमित्र चटर्जी को सिनेमा और थिएटर में उल्लेखनीय योगदान के लिए फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पुरस्कृत किया गया है? A ऑर्डर ऑफ इसाबेला दी कैथोलिक B रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम C ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस D दी लीजन ऑफ ऑनर ✔✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
1 Comments
Sanjay Kumar
6 years ago - ReplyNicr