राजस्थान करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 14 सितम्बर 2018
1- राजस्थान उपचुनाव 2018 में अलवर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर करण सिंह यादव जिन्होंने जसवंत सिंह यादव को 196000 मतों से हराया किस पार्टी से संबंधित है A भाजपा B निर्दलीय C कांग्रेस ✔ D जमींदारा पार्टी
2- 22 जनवरी 2018 को राजस्थान के किस युवक को रक्षा मंत्री कमेंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया A विकास जाखड B रघुवीर सिंह C भुवनेश राठोड ✔ D पंकज गहलोत
3- 5 - 7 जनवरी 2018 को तीन दिवसीय इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर का आयोजन कहां किया गया A उदयपुर B जयपुर ✔ C जोधपुर D प्रतापगढ़
4- वोटिंग के जरिए शराबबंदी कराने वाली प्रदेश की तीसरी पंचायत है A काछबली (राजसमंद) B मंडावर(राजसमंद) ✔ C रोजदा (जयपुर) D कोई नहीं
5- 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री ने पचपदरा में तेल रिफाइनरी का शिलान्यास किया तथा यह राज्य सरकार तथा एचपीसीएल की संयुक्त भागीदारी से शुरू हुई इस में भागीदारी का प्रतिशत दोनो का कितना है
A 24%व 76% B 32%व 68% C 26 व 74% ✔ D 50% व 50%
6- 18 वां अखिल भारतीय सचेतक सम्मेलन कहां हुआ A जयपुर B जोधपुर C उदयपुर ✔ D भरतपुर
7- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में किस शब्द को हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया A आधार ✔ B नोटबंदी C दोनों को संयुक्त रुप से D कोई नहीं
8- गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान 24 जनवरी 2018 को कितनी संस्थाओं को प्रदान किया गया A 3 ✔ B 2 C 4 D 5
9- तीसरा द्वारका प्रसाद अग्रवाल अवार्ड जनवरी 2018 में लेखक सत्य व्यास को उनकी किस पुस्तक के लिए दिया गया
A सेव अर्थ बॉय नेचर B बनारस टॉकीज ✔ C हाउथन D रामायण अन्वेषण
10- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में वर्तमान प्रबंधक निदेशक है A क्रिस्टीन लेगार्ड फ्रांस ✔ B जिम योंग किम दक्षिण कोरिया C ईरिना बीकोवा बुल्गारिया D इदरीश डेबी चाड
11- एमएसएमई का पखवाडा आयोजित करने वाले राजस्थान कादेश में कौनसा स्थान है A दूसरा B चौथा C तीसरा D कोई नहीं ✔
1st पर है
12- इसरो ने 100 वा उपग्रह प्रक्षेपित किया A 13 जनवरी 2018 B 28 फरवरी 2018 C 30 जनवरी 2018 D 12 जनवरी 2018 ✔
13- केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने 8 जनवरी 2018 को भारत का सबसे तेज और पहला मल्टीफ्लोप्स सुपर कंप्यूटर देश को समर्पित किया इसका क्या नाम रखा A सूर्य B रुस्तम C फाल्कन हैवी D प्रत्युष ✔
14- राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है A 13 जनवरी B 25 जनवरी C 26 जनवरी D 12 जनवरी ✔
15-हाल ही में राजस्थान पर्यटन के विज्ञापन को एसोसिएशन ऑफ इंडिया मैंगनीज द्वारा ट्रेवल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया वह है A आर्यास्थान ✔ B देश रंगीला C रंगीला राजस्थान D कोई नहीं
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
1 Comments
Rakesh
5 years ago - Replyvery bbb....sir