प्रश्न-1 वह राजस्थानी शहर जहाँ 1.6 लाख लोगों ने एक साथ योग कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया?
A-जयपुर B-कोटा ✔ C-जोधपुर D-अजमेर
व्याख्या- 21 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर राजस्थान के कोटा शहर में 1.6 लाख लोगो ने ' एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या' का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इस अवसर पर कुल 4,000 स्वयंसेवक मौजूद थे।
प्रश्न-2 वह राजस्थानी जिला, जहा भारतीय रेलवे द्वारा "हमसफ़र" नामक एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया।
A-बीकानेर B-उदयपुर C-कोटा D-जोधपुर ✔
व्याख्या- 4 जून 2018 को भारतीय रेलवे द्वारा जोधपुर से बांद्रा के लिए "हमसफ़र"नामक एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारम्भ किया गया। दिसम्बर 2016 में भारतीय रेलवे ने हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया था, जिसमे तीन स्तरीय एसी स्लीपर ट्रेन सुविधा प्रदान की जा रही है।
03. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद निम्न में से कौन सी राज्य स्तरीय योजना 13 मई 2018 को लांच की?
A. सुंदर सिंह भंडारी इबीसी स्वरोजगार योजना B. भैरों सिंह शेखावत सवरोजगार अंत्योदय योजना C. SC एस टी दिव्यांग अस्थाई कर्मचारियों के ₹200000 तक के बकाया रृण और ब्याज मुक्त इतस योजना D. उपयुक्त सभी ✔
व्याख्या- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजस्थान के पहले दौरे पर 13- 14 मई 2018 को राजस्थान में रहे इस अवसर पर राष्ट्रपति ने उपयुक्त तीन लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन 13 मई 2018 को किया
पूर्व उपराष्ट्रपति स्व भैरों सिंह शेखावत के नाम से प्रारंभ की गई 'स्व रोजगार अंत्योदय योजना' के अंतर्गत 50000 परिवारों को 50000 तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा सुंदर सिंह भंडारी EBC स्वरोजगार योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के युवाओं को 50000 तक का ऋण 4% की ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा
इन दोनों योजनाओं को लॉन्चिंग करते हुए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने पांच -पांच व्यक्तियों को ऋण के चैक सौंपे राष्ट्रपति ने सफाई कर्मचारियों अनुसूचित जाति ,जनजाति ,OBC और दिव्यांगों की ऋण माफी योजना को भी लॉन्च किया इसके तहत इन वर्गों के 200000 तक के ऋण माफ किए जाने के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे।
प्रश्न-4 वह शहर, जहाँ राजस्थान के प्रथम फ़ूड पार्क की स्थापना की जाएगी?
A.जोधपुर B.अजमेर ✔ C.भीलवाड़ा D.उदयपुर
व्याख्या- राजस्थान के प्रथम फ़ूड पार्क का शिलान्यास अजमेर के रूपनगढ़ गांव में किया गया। यह फ़ूड पार्क 113.57करोड़ रूपये की लागत से स्थापित किया जाएगा। यह फ़ूड पार्क 25000 किसानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार और व्यवसाय के अवसर प्रदान करेगा हमे ध्यान देना चाहिए कि राजस्थान सरसों, ग्वार बीज, धनिया, मूंगफली, सौंफ, सोयाबीन, अनाज, और तिलहन के उत्पादन में अग्रणी राज्य है।
प्रश्न 5 राजस्थान में 2018 का साहित्य अकादमी का सबसे बड़ा मीरा पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?
(अ) चन्द्रदेव शर्मा (ब) हरिदास व्यास (स) सवाई सिंह शेखावत ✔ (द) मूलचन्द बोहरा
उत्तर (स) सवाई सिंह शेखावत
व्याख्या - प्रदेश के साहित्यकार सवाई सिह शेखावत (जयपुर) को राजस्थान साहित्य अकादमी का सबसे बड़ा मीरा पुरस्कार (₹75000) मिलेगा ! उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता संग्रह "धातु बचाई मैंने" के लिए दिया जाएगा अकादमी ने ग 13 सितंबर 2018 को साल 2018 19 के पुरस्कारों की घोषणा की
06. एनीमिया और कुपोषण से कौन सी फसल बचाएगी
A. मक्का B. बाजरा ✔ C. दाल D. ज्वार
व्याख्या- भोजन में जिंक और आयरन की कमी भारत में कुपोषण की वजह है इसके लिए जयपुर के दुर्गापुरा स्थित राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान ने बाजरे की दो नई किस्में आरएचबी 233 और आर एच बी 234 विकसित की है जो जिंक और आयरन से भरपूर है
महिलाओं में एनीमिया की समस्या दूर करने के साथ-साथ बच्चों को भी कुपोषण से बचाने में भी यह बहुत ज्यादा मददगार साबित होंगी देश में 80% गर्भवती महिलाएं एवं 6 से 35 साल की उम्र के 74% लोग आयरन की कमी का शिकार है
07. 20 से 23 जनवरी 2018 तक राजधानी जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के किस संस्करण का आयोजन किया गया?
(A) पहला (B) दूसरा (C) तीसरा (D) चौथा ✔
व्याख्या- इस बार फेस्टिवल की थीम "सिनेमा में स्त्री" रखी गई है। समारोह में कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड अभिनेता अनंत नारायण महादेवन को प्रदान किया गया।
इसका उद्घाटन एबेंसी ऑफ द इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान के डिप्टी चीफ डॉक्टर मोहम्मद वीर वायस ने किया। इस साल का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड फिल्म अभिनेता ओमपुरी को उनके मरने के उपरांत दिया गया।
8. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के दो बार सदस्य रहे पदम भूषण प्रोफेसर विजय शंकर व्यास का निधन कब हुआ
व्याख्या- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के दो बार सदस्य रहे पदम भूषण प्रोफेसर विजय शंकर व्यास 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन 12 सितंबर 2018 को जयपुर (राजस्थान) में हुआ वे अंत तक एनजीओ अजीत फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाओं के जरिए एकेडमीक कार्य में व्यस्त रहें
9. 14 - 16 सितंबर, 2017 के मध्य प्रथम राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(A) भोपाल (B) जयपुर ✔ (C) बेंगलुरु (D) नई दिल्ली
व्याख्या- 14-16 सितंबर, 2017 के मध्य प्रथम राष्ट्रीय आयुर्वेद युवा महोत्सव का आयोजन जयपुर राजस्थान में किया गया।
इस महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर एवं विज्ञान भारती की नेशनल आयुर्वेद स्टूडेंट्स एवं यूथ एसोसिएशन द्वारा केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से किया गया।
प्रश्न-10 राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ हुआ ?
A-जयपुर से B-उदयपुर से C-झुंझुनूं से ✔ D-सीकर से
व्याख्या:- 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान प्रदेश के झुंझुनू जिले से देशव्यापी "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना का विस्तार एवं "राष्ट्रीय पोषण मिशन" का शुभारंभ किया । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 【8 मार्च】 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू से दो बड़े अभियानों का शुभारंभ किया यहां से देशभर में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान के दूसरे चरण और 9000 करोड़ रुपए के "राष्ट्रीय पोषण मिशन" की शुरुआत की।
"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान देश के 714 नए जिले में शुरू किया गया है।अभी तक यह देश के 161 जिलों में चल रहा है। "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" मिशन के पहले चरण में झुंझुनू लिंगानुपात वृद्धि के मामले में राजस्थान में सबसे आगे रहा है इसलिए झुंझुनू का चयन किया गया । 2011 की जनगणना में 1000 लड़कों पर महज झुंझुनूं में 837 लड़की थी जो 2017 में 955 हो गई।
"बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान के लिए देश के 10 कलेक्टरों का सम्मान किया गया। इसमें सीकर के कलेक्टर नरेश ठकराल एवं पूर्व कलेक्टर एल. एन. सोनी और झुंझुनूं कलेक्टर दिनेश यादव शामिल हैं। सीकर के पूर्व कलेक्टर एल. एन. सोनी ने बोर्ड परीक्षा की टॉपर बेटियों को सम्मानित करने ,लंच विथ बेटियों और गोद लेने,किताब देने सहित कई जागरूकता लाने वाले कार्यक्रम शुरू किए थे। इसके बाद कलेक्टर नरेश ठकराल ने सामुदायिक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की वजह से सीकर लिंगानुपात सुधार में तेजी से आगे बढ़ रहा है ।
हरियाणा का सोनीपत लिंगानुपात में सबसे आगे है। 2014 में 1000 लड़को पर लड़कियों की संख्या 830 थी।वहीं जनवरी 2018 में पहली बार यह संख्या 1005 पहुंच गई है।
PM ने 22 जनवरी 2015 को सोनीपत (हरियाणा) से "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" अभियान की शुरुआत की।राजस्थान में वर्ष 2017-18 का राष्ट्रीय स्तर का श्रेष्ठ राज्य की श्रेणी का 'नारी शक्ति पुरस्कार मिला' था । झुंझुनूं जिला सामुदायिक भागीदारी मेघा मेर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है। राजस्थान में (0-6वर्ष) लिंगानुपात 888 से बढ़कर 940 हो गया है।
11. देश का पहला कोनसा राज्य बना, जहां केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित जैव इंधन पर राष्ट्रीय नीति लागू की गई ?
(A)राजस्थान ✔ (B)मध्य प्रदेश (C)हिमाचल (D)हरियाणा
व्याख्या:- हाल ही में राजस्थान, केंद्र सरकार द्वारा मई 2018 में प्रस्तुत की गई जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। उच्च शक्ति चयन प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित जैव इंधन नीति लागू करने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य बन गया है।
प्रश्न 12. राजस्थान में वर्तमान में उद्यमियो को इनपुट प्रदान करने तथा अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु उधोग विभाग के अधीन कितने जिला उधोग केंद्र कार्यरत हे? अ)33 ब)34 स)35 द)36✔
व्याख्या:- राजस्थान में वर्तमान में उधयमियो को इनपुट प्रदान करने तथा अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु उधोग विभाग के अधीन 36 जिला उधोग केंद्र एवम् 8 उप केंद्र कार्यरत हे।
प्रश्न 13. राज्य में सड़को का घनत्व कितने किमी. पार्टी 100 वर्ग किमी हे? अ)64.29 km./100 वर्ग किमी ब)66.29km/100 वर्ग किमी ✔ स)65.29km/100 वर्ग km द)69.29km/100 वर्ग km
व्यख्या:- राज्य में 31मार्च 2017 तक सड़को की लम्बाई 226853.86km थी। राजस्थान में सड़को का घनत्व 66.29 km 100 वर्ग km हे। राज्य सरकार 1994 में सड़क निति घोसित की गई थी।
प्रश्न 14.राज्य में वर्ष 2017-18 के दौरान खाधान्न का कुल उत्पादन कितने मेट्रिक लाख टन होने की सम्भावना हे? अ)125.82 लाख मेट्रिक टन ब)225.82 लाख मेट्रिक टन ✔ स)325.लाख मेट्रिक टन द)425.82 लाख मेट्रिक टन
व्याख्या:- राज्य में वर्ष 2017-18 के दौरान खाधान्न का कुल उत्पादन 225.82 लाख मेट्रिक टन होने की सम्भावना हे, जो की कृषि वर्ष 2016-2017 के 231.04 लाख मेट्रिक टन की तुलना में 2.26 प्रतिशत की कमी को दर्शाता हे।
प्रश्न 15. राज्य में अविका कवच बिमा योजना किनके कल्याण के लिए क्रियान्वित कि जा रही हे? अ)बेसहारा महिलाओ के कल्याण के लिये ब)भेड़पालको के कल्याण के लिए ✔ स)अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए द)ह्रदय रोगियो के कल्याण के लिए
व्यख्या:- इस बीमा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती/जनजाति/बीपीएल भेड पालको को भेड़ो के बिमा प्रीमियम पर 80% अनुदान और सामान्य भेड़पालको को भेड़ो के भीमा प्रीमियम पर 70% अनुदान किया गया हे।
प्रश्न 16. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना(2017-19) का नया चरण कब से शुरू किया गया? अ)13 दिसम्बर 2014 ब) 13 जनवरी 2017 स)13 जनवरी 2014 द)13 दिसम्बर 2017✔
व्यख्या:- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना(2017-19) का नया चरण 13 दिसंबर 2017 से शुरू किया गया। योजना राज्य के गरीब परिवारों ( राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चयनित परिवार ) को निजी चिकित्सालयों में भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रधान करने एवं जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे व्यय को कम करने हेतु संचालित की जा रही है।
17. प्रदेश के एशियन गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक विजेता ओमप्रकाश को किस जिले का मतदाता जागरूकता अभियान का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है?
(A) जयपुर (B) सीकर (C) झुंझुनू ✔ (D) कोटा
तथ्य:- राजस्थान के एशियन गेम 2018 नौकायन स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता झुंझुनू के बुढाना गांव के ओमप्रकाश को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है।
ओमप्रकाश को आने वाले चुनाव में आमजन, विशेषकर युवा वर्ग को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का माहौल बनाने के लिए ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया हैं।
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments