प्रश्न-1.. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में जयपुर को सम्मानजनक स्थान दिलवाने के संदर्भ में नगर के मेयर अशोक लाहोटी ने निगम का थीम सॉन्ग "जाग गया मेरा जयपुर स्वच्छता की परिभाषा पहचान गया मेरा जयपुर" कब जारी किया?? (अ)- 8 जनवरी 2018 (ब)- 16 जनवरी 2018 (स)- 19 जनवरी 2018 (द)- 26 जनवरी 2018 स- 19 जनवरी 2018(देश के 4041 शहरों के मध्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 का शुभारंभ 4 जनवरी 2018 को किया गया था स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में जयपुर को एक 215वाँ स्थान मिला था ✅⚜
प्रश्न-2.. 10वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म समारोह (जीफ )की शुरुआत हुई?? (अ)- 2 जनवरी 2018 (ब)- 6 जनवरी 2018 (स)- 8 जनवरी 2018 (द)- 10 जनवरी 2018 ब- 6 जनवरी 2018(इसका आयोजन 6 से 10 जनवरी 2018 तक गोलछा सिनेमा जयपुर में हुआ जिफ 2018 की ओपनिंग फिल्म के रूप में बॉलीवुड फिल्म "अंग्रेजी में कहते हैं"को चुना गया और क्लोजिंग फिल्म अंग्रेजी पिक्चर फिल्म "लाइज वी टेल" थी अंग्रेजी में कहते हैं फिल्म के निर्देशक हरिश व्यास और लाइज वी टेल के निदेशक मितू मिश्रा है इस सेरेमनी में जोधपुर के फिल्मकार सुरेंद्र बोहरा को इस साल के जिफ के लाइफटाइम अवार्ड से नवाजा गया*✅⚜
प्रश्न-3.. सरकार ने गुर्जरों के साथ किस समुदाय को अति पिछड़ा वर्ग (एम.बी.सी.)में शामिल किया है?? (अ)- रेबारी (ब)-राइका (स)-देवासी (द)- उपरोक्त सभी द- उपरोक्त सभी✅⚜
प्रश्न-4.. देश का पहला बहुजन साहित्य महोत्सव कहां आयोजित किया गया?? (अ)- अजमेर (ब)- उदयपुर (स)- जोधपुर (द)- जयपुर द- जयपुर(बहुजन साहित्य महोत्सव का आयोजन 16 से 17 दिसंबर 2017 को किया गया*✅⚜
प्रश्न-5.. 1 से 17 दिसंबर 2017 तक आदिवासी संस्कृति पाक कला और वाणिज्य की भावना से प्रेरित ट्राईफेड (ट्राइबल को-ऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के द्वारा आदि महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?? (अ)- जोधपुर (ब)- उदयपुर (स)- जयपुर (द)- जैसलमेर स- जयपुर✅⚜
प्रश्न-6.. 22 वा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी 2018 तक कहां आयोजित किया गया?? (अ)- उदयपुर (ब)- जयपुर (स)- जोधपुर (द)- जैसलमेर ब- जयपुर(महोत्सव का आयोजन जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में किया गया था*✅⚜
प्रश्न-7.. जोधपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय जोधपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आरंभ कब हुआ?? (अ)- 22 दिसंबर 2017 (ब)- 15 दिसंबर 2017 (स)- 28 दिसंबर 2017 (द)-20 दिसंबर 2017 स- 28 दिसंबर 2017✅⚜
प्रश्न-8.. जुलाई 2017 में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा राजस्थान के कितने शहरों में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग हेतु 8 CAAQMS स्थापित किए गए हैं?? (अ)-सात (ब)-आठ (स)-दस (द)-पाँच अ-सात(ये सात शहर- अलवर,कोटा,जोधपुर,उदयपुर,अजमेर,जयपुर,पाली।12 जुलाई2017को CAAQMSद्वारा आई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य का अलवर जिला सर्वाधिक वायु प्रदूषण युक्त है ✅⚜
प्रश्न-9.. राजस्थान में न्याय आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण संचालित किया गया?? (अ)- 8 मई से 30 जून 2017 तक (ब)- 8 अगस्त से 30 सितंबर तक (स)- 8 सितंबर से 30 अक्टूबर तक (द)- 8 जून से 30 जुलाई 2017 तक अ- 8 मई से 30 जून 2017 तक✅⚜
प्रश्न-10.. अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए सरकार व जनता के बीच सीधी वार्ता का कार्यक्रम आपकी बात का शुभारंभ किया गया?? (अ)- जयपुर (ब)- जोधपुर (स)- उदयपुर (द)- कोटा ब- जोधपुर(यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2018 को प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक मंगलवार को सीधी वार्ता के माध्यम से जन सुनवाई होती है*✅⚜
प्रश्न-11.. सिरोही में गौतम ऋषि (भूरिया बाबा) का मेला प्रतिवर्ष कब आयोजित होता है?? (अ)- 10 से 12 अप्रैल (ब)- 13 से 15 अप्रैल (स)- 16 से 18 अप्रैल (द)- 19-21 अप्रैल ब- 13 से 15 अप्रैल(यह मीणा समाज का मेला है गौतम ऋषि मंदिर सिरोही में चोटिला हिल्स पर सुकड़ी नदी के किनारे स्थित है*✅⚜
प्रश्न-12.. 9 अप्रैल 2017 को किस देश के प्रधानमंत्री जयपुर पहुंचे थे?? (अ)- पाकिस्तान (ब)- मलेशिया (स)- बांग्लादेश (द)- नेपाल स- बांग्लादेश(बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद 9 अप्रैल 2017 को जयपुर पहुंची थी*✅⚜
प्रश्न-13.. राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर जयपुर व प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालय में तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया?? (अ)- 8 जुलाई 2017 (ब)- 6 अप्रैल 2017 (स)- 12 अप्रैल 2017 (द)- 15 अप्रैल 2017 अ- 8 जुलाई 2017 दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल 2017 को किया गया था✅⚜
प्रश्न-14.. एक दिवसीय यात्रा पर 2 अप्रैल 2017 को किस देश के प्रधानमंत्री जयपुर आए?? (अ)- बांग्लादेश (ब)- मलेशिया (स)- थाईलैंड (द)- वियतनाम ब- मलेशिया( मलेशिया के प्रधानमंत्री हाजी मोहम्मद नाजिम बिन तुन अब्दुल रज्जाक और उनकी पत्नी 2 अप्रैल 2017 को जयपुर आए थे*✅⚜
प्रश्न-15.. वर्ष 2017 में केंद्र सरकार द्वारा जारी हैप्पी इंडेक्स में राजस्थान किस स्थान पर है?? (अ)- 24 वे (ब)- 32 वे (स)- 33वें (द)- 15वें स-33वें✅⚜
प्रश्न-16.. संपूर्ण राजस्थान में संपत्तियों और दस्तावेजों की रजिस्ट्री हेतु ई पंजीयन सुविधा का?? (अ)- दिसंबर 2017 (ब)- अगस्त 2017 (स)- जुलाई 2017 (द)- अक्टूबर 2017 द- अक्टूबर 2017(प्रदेश के सभी 518 सब रजिस्ट्रार और तहसीलदार कार्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा शुरू कर दी गई है*✅⚜
प्रश्न-17.. अगस्त 2017 में हिंदी निशुल्क ईमेल और ई वॉलेट सुविधा शुरू करने वाला देश का प्रथम राज्य है?? (अ)- गुजरात (ब)- असम (स)- राजस्थान (द)- उड़ीसा स- राजस्थान✅⚜
प्रश्न-18.. 4 से 5 अक्टूबर 2017 को दो दिवसीय मारवाड़ कल्चरल फेस्टिवल कहां आयोजित किया गया?? (अ)- जालौर (ब)- पाली (स)- जोधपुर (द)- नागौर स- जोधपुर(4 अक्टूबर को मारवाड़ फेस्टिवल साफा दिवस के रुप में मनाया गया ✅⚜
प्रश्न-19.. 3 से 5 नवंबर तक वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का आयोजन कहां हुआ?? (अ)- दिल्ली (ब)- जयपुर (स)- अहमदाबाद (द)- मुंबई अ- दिल्ली(इस आयोजन में राजस्थान पाटनर स्टेट बना था*✅⚜
प्रश्न-20.. राजस्थान का पहला जिला जज स्तरीय कमर्शियल ई-कोर्ट का आरंभ हुआ?? (अ)- 31 जुलाई 2017 (ब)- 25 मई 2017 (स)- 31 अक्टूबर 2017 (द)- 25 सितंबर 2017 स- 31 अक्टूबर 2017( राजधानी जयपुर में स्थापित किस कोर्ट का क्षेत्राधिकार संपूर्ण राज्य होगा एक करोड़ से अधिक आर्थिक क्षेत्राधिकारिता से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई के लिए इस कोर्ट की स्थापना की गई है*✅⚜
Quiz Winner- मनीष जी सिकराय-दौसा-12
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments