Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 03 ( राजस्थान नवीन जीके )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 03


No of Question -15 

प्रश्न-1 18 जून 2016 को प्रथम बार महिला लड़ाकू विमान पायलेटों को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया है I इनमे से राजस्थान से कौन है..?

प्रश्न-2 निम्न में से कौन राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव नही है..?

प्रश्न-3 राजस्थान राज्य के 3000 मीटर स्टीपल चेज के ओलिंपियन एंव राष्टीय कर्तिमान एथलीट का नाम..?

प्रश्न-4 केन्द्रीय भूजल बोर्ड की रिपोर्ट 2011 के अनुसार राजस्थान में सुरक्षित जल भण्डार वाले विकास खण्डों की संख्या है..?

प्रश्न-5 राजस्थान की वर्तमान विधानसभा में 1 जनवरी 2017 को कितना महिला विधायक है..?

प्रश्न-6 राजस्थान सरकार द्वारा नवंबर 2016 ने "ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मिट" का आयोजन किया गया..?

प्रश्न-7 भारत की तीनो सेनाओं की सात कमानों के कमाण्डरों का 33वां सम्मेलन जुलाई 2016 में कहाँ आयोजित किया गया ?

प्रश्न-8 बर्लिन, जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड रेलवे टेबिल टेनिस चैपियनशिप-2016 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य थे.?

प्रश्न-9 2016 के पैरा-ओलपिंक के दौरान देवेन्द्र झाझरिया ने किस खेल में नया विश्व् रिकॉर्ड बनाया.?

प्रश्न-10 राजस्थान में वर्ष 2014-15 में तिलहन की पैदावार हुई थी.?

प्रश्न-11 राजस्थान में सर्वप्रथम I.S. प्रमाण पत्र प्रपात करने वाली बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायत कौन सी है.?

प्रश्न-12 भारतीय जूनियर(ओपन) स्क्वाश प्रतियोजिता(2016) का आयोजन स्थल.?

प्रश्न-13 अभी हाल में राजस्थान निर्वाचन विभाग के ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया है.?

प्रश्न-14 कल्याण सिंह चौहान जिन का निधन 21 फ़रवरी 2018 को उदयपुर में हुआ, उन्होंने 2008 में सीपी जोशी को एक वोट से हराकर विधानसभा चुनाव जीता उन का सबंध किस स्थान से है.?

प्रश्न-15 झुंझुनू में शुरू होगा राज्य का दुसरा सैनिक स्कुल, पहला कॉलेज किस जिले में 1967 से चल रहा है.?




Specially thanks to Quiz maker ( With Regards )

अय्यूब खान

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website