Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 04 ( राजस्थान नवीन जीके )

राजस्थान समसामिकी ( Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 04 )


Play Quiz 


No of Questions- 15

प्रश्न-1 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (LMGSY) प्रथम योजना (वर्ष 2017-18) के तहत् राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्तावो पर सरकार द्वारा राज्य में कितने नये पुल बनाने की मंजूरी मिली है..?

प्रश्न-2 किसे भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के लोक प्रसारक चैनल "DD न्यूज" नई दिल्ली में सम्पादक के पद पर होने के साथ-साथ "पालियामेंट प्रेस ऑफ साउथ एशिया" का चेयरमैन जनवरी 2018 में चुना गया है..?

प्रश्न-3 राज्य में शुरू हुवी पद्मश्री अवार्ड का सबन्ध किस क्षेत्र से है..?

प्रश्न-4 राज्य में हर वर्ष बसन्त पंचमी को जो अवार्ड दिया जाता है वह है..?

प्रश्न-5 राज्य की तीसरी शराबबन्दी ग्राम पंचायत मण्डावर का सम्बन्ध किस जिले से है..?

प्रश्न-6 "इण्डिया रफ जेमस्टोन शो" 8 जनवरी 2018 को राज्य के किस स्थान पर सम्पन हुवा, जिस में 8 देशो की 35 से अधिक कम्पनियो ने हिस्सा लिया..?

प्रश्न-7 M.P. में सम्पन 20वी राष्टीय युथ वॉलीबाल चेम्पियनशिप(पुरुष-9 जनवरी 2018) वर्ग राजस्थान विजय रहा इस के टूनामेंट में राज्य के किस खिलाड़ी को "सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी" को चुना गया है..?

प्रश्न-8. 7 जनवरी 2018 को वनस्थली विद्यापीठ के 34वें दीक्षांन्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए..?

प्रश्न-9 8वाँ राष्टीय मतदाता दिवस कब मनाया गया; जिसकी थीम "सुगम निर्वाचन" थी..?

प्रश्न-10 9-27 मार्च 2015 को हुवे स्वच्छ भारत मिशन के तहत् राज्य के किस शहर को "स्वच्छ रत्न" पुसरकार दिया गया.?

प्रश्न-11 भारतीय वन रिपोर्ट-2017 के अनुसार न्यूनतम वन % वाला जिला..?

प्रश्न-12 भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2017 के अनुसार प्रदेश में वन क्षेत्र में वर्ष 2015 की तुलना में कितने वर्ग किमी. की व्रद्धि हुई..?

प्रश्न-13 "जयपुर का वह रेलवे स्टेशन जो देश का दुसरा "ऑल वूमेन रेलवे स्टेशन" बना..?

प्रश्न-14 नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकाँक रिपोर्ट(2017) के अनुसार राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है जबकि राजस्थान से निचे केवल उत्तर-प्रदेश ही है..?

प्रश्न-15 17-19 फ़रवरी 2018 को राज्य की चतुर्थ राज्य स्तरीय जनजाति ग्रामीण युवा खेलकूद प्रतियोगता कहा सम्पन हुवी..?




Specially thanks to Quiz maker ( With Regards )

अय्यूब खान

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website