प्रश्न-1 फ़रवरी 2018 को पूर्वाद्व में अमेरिका वायु सेना के प्रमुख "डेविड एल. गोल्डफीन" और फ्रांस के वायुसेना प्रमुख "आद्रे लेनात" ने भारतीय वायुसेना के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान "तेजस" को राज्य के किस ऐयरपोर्ट से उड़ाया गया..?
प्रश्न-2 अपर रिव्यू कमेटी की सातवीं बैठक में राज्य को किस नदी का पानी दिया जायेगा..?
प्रश्न-3 फ़रवरी 2018 को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने राजस्थान के किन दो जिलो के बिच करीब 114.78 मिलियन टन स्वर्ण भण्डार मिलने के अनुमान है..?
प्रश्न-4 राज्य की पहली सिन्धु शोध पीठ, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्ववविद्यालय, अजमेर में खली गई, अभी जनवरी 2018 में किस जिले में दूसरी सिन्धु शोध पीठ खोली जायेगी..?
प्रश्न-5 उदयपुर की जलपरी 14 वर्षीय गौरवी सिंधवी ने 6 फ़रवरी,2018 को सबसे कम उम्र में अरब सागर में कितने KM की दुरी तय करने का कीर्तिमान बनाया..?
प्रश्न-6 पर्यटन, कला, संस्कृति के तहत 10 करोड़ रूपये का प्रावधान में राज्य के 5 मन्दिरों का विकास किया जायेगा निम्न में से कौनसा मन्दिर शामिल नही है..?
प्रश्न-7 राजस्थान सरकार बजट-2018-19 में सर्वाधिक रूपये किस क्षेत्र में खर्ज किया जायेगा..?
प्रश्न-8 राज्य में शुरू होने वाली हथियादेह मध्यम सिचाई परियोजना का समन्ध किस जिले से है..?
प्रश्न-9 "राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना" का सम्बंध किस क्षेत्र से है..?
प्रश्न-10 गौशालाओ को सरकार द्वारा पुर्व में 90 दिन के लिए आहार दिया जाता था सरकार द्वारा इसे कितने दिन तक बढ़ा दिया गया है..?
प्रश्न-11 "मेन्स्टूयल हाईजीन स्किम" का सम्बंध किस क्षेत्र से है..?
प्रश्न-12 बजट-2018-19 में किस जिले में नया मेटिकल-कॉलेज खालें की घोषणा की गई है..?
प्रश्न-13 UPSC,RPSC, राजस्थान-सबऑर्डीनेट एण्ड मिनिस्ट्रियल सर्विस परीक्षाओ के लिए सरकार द्वारा लाभ दिया गया है..?
प्रश्न-14 राज्य के युवा तेजगेंदबाज कमलेश नागरकोटी को सरकार द्वारा 25 लाख रूपये दिए गये उन्हें किस योजना का लाभ मिला..?
प्रश्न-15 IPL-2018 में राजस्थान रॉयल क्रिकेट टीम की कमान सभालेगे..?
Add Comment *
Name*
Email*
Website
The quiz has timed out.
0 Comments