Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 06 ( राजस्थान नवीन जीके )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 06


No of Questions-25

प्रश्न-1 राजस्थान की स्थापत्य कला के जनक किसे माना जाता है.?

प्रश्न-2 "ऐसे 10 किलों को तो मै मुसलमानो के मूँछ के एक बाल के बराबर भी नही समझता"- कथन किस का है.?

प्रश्न-3 "कुफ़्र का घर इस्लाम का घर हो गया" अमीर खुसरो ने किस दुर्ग के लिए कहा था..?

प्रश्न-4 रुडयार्ड किल्पिंग ने किस दुर्ग के लिए कहा की, "इसका निर्माण शायद परियों व फरिश्तों ने किया है.?

प्रश्न-5 राज्य का वह मीरा मन्दिर जहा केवल मीरा की फ़ोटो की पूजा की जाती है..?

प्रश्न-6 अमली(अबली) मिणी का महल स्थित है.?

प्रश्न-7 "राजस्थान का विंण्डसर" कहा जाता है..?

प्रश्न-8 "विमलवसही का वह मन्दिर कहा स्थित है जिस के लिए कर्नल जेम्स टार्ड ने कहा की "भारत देश के भवनो में ताजमहल के बाद यदि कोई भवन है तो वह विमलवसही मन्दिर है"

प्रश्न-9 भारत का एकमात्र सिंह पर सवार गणेश मन्दिर..?

प्रश्न-10 भाणा गणेश जी का मन्दिर कहा है..?

प्रश्न-11 राजस्थान में उपभोगता आयोग का गठन कब किया गया..?

प्रश्न-12 सुचना का अधिकार अधिनियम राज्य में कब लागू हुवा..?

प्रश्न-13 निम्न में से किसे अर्जुन पुरस्कार नही मिला है..?

प्रश्न-14 राज्य के प्रथम व एकमात्र महाराजप्रमुख कौन थे..?

प्रश्न-15. सन् 2011 में पद्मश्री से सम्मानित इरफान खान(फ़िल्म अभिनेता) का सम्बंध राज्य के किस जिले से है..?

प्रश्न-16 बीकानेर के राठोरान री ख्यात" के लेखक हैं ?

प्रश्न-17 श्री तेजाजी धाम "सुरसुरा" किस जिले में स्थित है ?

प्रश्न-18 टेलीफोन नम्बर 1098 किससे सम्बंधित है ?

प्रश्न-19 राजस्थान सरकार की अपना खाता सुविधा का सम्बन्ध है ?

प्रश्न-20 अंता पॉवर प्लांट किस प्रकार का है ?

प्रश्न-21 लाषोडीया आन्दोलन किसने शुरू किया था ?

प्रश्न-22 निम्न में से किस लोक देवता की माता का नाम सुल्तानी था ?

प्रश्न-23 लोक देवता फताजी का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ था ?

प्रश्न-24 राजस्थान में किस स्थान पर लोक देवता फता जी का विशाल मन्दिर हैं ?

प्रश्न-25 हड़बूजी किस लोक देवता के मोसेरे भाई थे ?




Specially thanks to Quiz maker ( With Regards )

अय्यूब खान भीलवाड़ा

8 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website