Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 16 ( राजस्थान की समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 16
( राजस्थान की समसामयिकी )
प्रश्न-1.. सावित्रीबाई फुले को समर्पित राष्ट्र स्तरीय एंपावर्ड अवार्ड के लिए चयनित आर्ट कंजर्वेटर मेमूना नरगिस राजस्थान के किस जिले की है?? (अ)- उदयपुर (ब)- जोधपुर (स)- जयपुर (द)- अजमेर स- जयपुर(पुरस्कार 3 जनवरी 2018 को हरियाणा के करनाल में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में दिया गया ✅⚜
प्रश्न-2.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शॉर्ट फिल्म कुछ मीठा तो बन जाए के निर्माता हिमांशु गुप्ता राजस्थान के किस जिले के हैं?? (अ)- नागौर (ब)- श्रीगंगानगर (स)- पाली (द)- हनुमानगढ़ ब- श्री गंगानगर(स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर दी इस फिल्म को पूरे देश में दूसरा और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है 3 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म है तो श्रीगंगानगर के करणपुर के हिमांशु और उनकी टीम को 2 अक्टूबर 2017 को दिल्ली के विज्ञान भवन में ₹500000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है ✅⚜
प्रश्न-3.. अक्टूबर 2017 में प्रथम अंतरराष्ट्रीय शिल्प ग्राम पुरस्कार प्राप्त करने वाले राजस्थान के कलाकार हैं?? (अ)- ओम प्रकाश यादव (ब)- श्री रामगोपाल विजयवर्गीय (स)- ज्योति स्वरूप (द)- नंदलाल बोस अ- ओम प्रकाश यादव(दिल्ली में आयोजित समारोह में गालव को उनकी तंबाकू निषेध की कृति हुक्मा के लिए सम्मानित किया गया भारतीय शिल्प संस्थान जयपुर को भी पुरस्कार प्रदान किया गया संस्थान को यह पुरस्कार प्राप्त इंस्टिट्यूट एकेडमी श्रेणी में दिया गया है ✅⚜
प्रश्न-4.. साहित्य अकादमी पुरस्कार हेतु चयनित साहित्यकारों में शामिल राजस्थानी साहित्यकार है?? (अ)- मनोहर शर्मा (ब)- नीरज दइया (स)- सत्य प्रकाश जोशी (द)- मेजर रतन जांगिड़ ब-नीरज दईया(बीकानेर के नीरज दहिया के अतिरिक्त डॉक्टर रमेश कुंतल मेघ निरंजन मिश्र और श्रीकांत देशमुख समेत 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ✅⚜
प्रश्न-5.. 14 दिसंबर 2017 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा विभाग द्वारा किस जंक्शन को ऊर्जा संरक्षण हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया?? (अ)- जोधपुर जंक्शन (ब)- उदयपुर जंक्शन (स)- अजमेर जंक्शन (द)- जयपुर जंक्शन द- जयपुर जंक्शन✅⚜
प्रश्न-6.. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय नदी दिवस पर दिया जाने वाला भागीरथी प्रयास सम्मान वर्ष 2017 में पाली निवासी किस पर्यावरणविद को प्रदान किया गया?? (अ)- नरेंद्र कुमार ढि़गायच (ब)- महावीर सिंह सुकरलाई (स)- रूपेश कुमार तूषावन (द)- सुखबीर सिंह ब- महावीर सिंह सुकरलाई(महावीर सिंह ने राजस्थान में बांडी और लूनी नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है ✅⚜
प्रश्न-7.. शतरंज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य को प्रसिद्धि दिलाने वाले खिलाड़ी जिनका 27 दिसंबर 2017 को निधन हो गया?? (अ)- पारस शुक्ला (ब)- अभिजीत गुप्ता (स)- शिव शंकर दवे (द)- मनजोत सिंह स- शिव शंकर दबे(64 वर्षीय शिव शंकर दवे प्रदेश के पहले इंटरनेशनल रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी थे। वे 1975-76 से 1982-83 तक राशि तक लगातार सात बार राजस्थान चैंपियन रहे ✅⚜
प्रश्न-8.. अपनी कप्तानी में पहले सीजन में पिंक पैंथर स्कोर चैंपियन बनाने वाले राजस्थान के खिलाड़ी जिन्होंने 12 अक्टूबर 2017 को अपने कबड्डी केरियर से संन्यास लिया?? (अ)- रोहित दास गुप्ता (ब)- मंजीत छिल्लर (स)- नवनीत गौतम (द)- कमल किशोर स-नवनीत गौतम(12 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित पिंक पैंथर्स का प्रोफ़ेसर प्रो कबड्डी सीजन 5 का अंतिम मैच था नवनीत के कैरियर के अंतिम मैच में सम्मान स्वरूप उन्हें इस अंतिम मैच की कप्तानी सौंपी गई थी ✅⚜
प्रश्न-9.. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में जनवरी 2018 में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शॉटपुट स्पर्धा में राजस्थान के किस एथलीट ने स्वर्ण पदक हासिल किया?? (अ)- यश श्री (ब)- अंकिता भार्गव (स)- स्वाति वर्मा (द)- अक्षिता पालीवाल अ- यश श्री✅⚜
प्रश्न-10.. मकर संक्रांति पर कोटा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान केसरी का खिताब जीतने वाले पहलवान हैं?? (अ)- संग्राम सिंह (ब)- बहादुर सिंह (स)-शेरा (द)- मोहम्मद सुल्तान स-शेरा✅⚜
प्रश्न-11.. जून 2017 में केंद्रीय सरकार द्वारा राजस्थान के किस जिले में साइंस पार्क की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान की गई है?? (अ)- अजमेर (ब)- कोटा (स)- टोक (द)- भीलवाड़ा अ- अजमेर✅⚜
प्रश्न-12.. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सागर स्थित है?? (अ)- अजमेर (ब)- जयपुर (स)- अलवर (द)- जोधपुर स- अलवर✅⚜
प्रश्न-13.. 12 अगस्त 2017 को महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और अस्मिता हेतु राजस्थान के विभिन्न शहरों में कौन सा अभियान चलाया गया?? (अ)- सुरक्षित सड़कें (ब)- मेरी रात मेरी सड़क (स)- सुरक्षित महिला सुरक्षित सड़कें (द)- मैं और सड़क द- मैं और मेरी सड़क( इस देश व्यापी अभियान के तहत रात को 12:00 बजे राज्य के विभिन्न शहरों में एक बड़ी तादात में बेटियों ने मार्च निकाला चंडीगढ़ में वर्णिका से छेड़छाड़ मामले के दृष्टिगत छेड़छाड़ और मैं और मेरी सड़क इस देश व्यापी अभियान के तहत रात को 12:00 बजे राज्य के विभिन्न शहरों में एक बड़ी तादात में बेटियों ने मार्च निकाला चंडीगढ़ में वर्णिका से छेड़छाड़ मामले के दृष्टिगत छेड़छाड़ और महिलाओं पर दोषारोपण के विरुद्ध यह मार्च निकाला गया*✅⚜
प्रश्न-14.. राजस्थान में किस योजना का लाभ अब ढाई लाख वार्षिक रुपए तक की आय वाले लोगों को देने की घोषणा की गई है?? (अ)- मां वात्सल्य कार्ड योजना (ब)- मुख्यमंत्री राजश्री योजना (स)- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (द)- मुख्यमंत्री जन आवास योजना अ- मां वात्सल्य कार्ड योजना(यह योजना राज्य के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को गंभीर बीमारियों में महंगी चिकित्सा में सहायता उपलब्ध कराने से संबंधित है ✅⚜
प्रश्न-15.. वर्ष 2016 17 में ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान रहा?? (अ)- पहला (ब)-दूसरा (स)-तीसरा (द)-चौथा ब- दूसरा(ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण में महाराष्ट्र का देश में प्रथम स्थान है ✅⚜
प्रश्न-16.. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन किसके द्वारा किया जा रहा है?? (अ)- प्राथमिक भूमि विकास बैंक द्वारा (ब)- भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड द्वारा (स)- नाबार्ड द्वारा (द)- कृषि सहकारी समितियों द्वारा ब- भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड द्वारा✅⚜
प्रश्न-17.. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम करने और स्वस्थ मातृत्व हेतु 27 जून 2017 को किस फाउंडेशन के साथ करार पर हस्ताक्षर किए हैं?? (अ)- रिलायंस फाउंडेशन टाटा ट्रस्ट यू एस एंड (ब)- बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (स)- रॉकफेलर फाउंडेशन (द)- नोबेल फाउंडेशन अ- रिलायंस फाउंडेशन टाटा ट्रस्ट यू एस एंड✅⚜
प्रश्न-18.. अगस्त 2017 के दौरान राजस्थान का पहला हृदय प्रत्यारोपण कहां किया गया?? (अ)- हार्ट एंड जनरल हॉस्पिटल जयपुर (ब)- इंटरनल हार्ट केयर सेंटर जयपुर (स)- नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर (द)- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर ब- इंटरनल हार्ट केयर सेंटर जयपुर(जयपुर निवासी 21 वर्षीय दीक्षांत की दोनों किडनी लीवर और हार्ट का जयपुर में प्रत्यारोपण किया गया किडनी और लिवर SMS में ट्रांसप्लांट किए गए ✅⚜
प्रश्न-19.. वर्ष 2017 के दौरान किस वायरस के कारण संक्रमित बीमारी स्वाइन फ्लू ने राजस्थान में गंभीर बीमारी का रूप धारण किया?? (अ)- रूबेला वायरस (ब)- मिशिगन स्ट्रेन वायरस (स)- रोटावायरस (द)- जीका वायरस ब- मिशिगन स्ट्रेन वायरस✅⚜
प्रश्न-20.. 2 अक्टूबर 2017 को राज्य के किस जिले से नई मोबाइल डेंटल वेन का शुभारंभ किया गया?? (अ)- जयपुर (ब)-अलवर (स)-जोधपुर (द)- उदयपुर अ-जयपुर(इंदिरा गांधी पंचायती राज सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय स्वास्थ्य संवर्धन कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी 7 संभागों के लिए एक एक मोबाइल डेंटल बैंक उपलब्ध कराई गई है इस अवसर पर भवन निर्माण कार्य की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हेतु तैयार ई-निर्माण सॉफ्टवेयर की भी लॉन्चिंग की गई है इस मोबाइल वैन का संचालन सेवा प्रदाता एजेंसी तेलंगाना द्वारा भरतपुर बीकानेर और उदयपुर संभाग में, महाराजा विनायक डेंटल कॉलेज द्वारा जयपुर में , व्यास डेंटल कॉलेज द्वारा जोधपुर संभाग में और संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल द्वारा अजमेर और कोटा संभाग में किया जाएगा ✅⚜
Quiz Winner- श्योपत जी राठौड़ घड़साना गंगानगर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments