Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 17 ( राजस्थान की समसामयिकी- ऊर्जा )
Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 17
( राजस्थान की समसामयिकी- ऊर्जा )
प्रश्न-1.. देश का पहला वेस्ट गैस पर आधारित पावर प्लांट कहां लगाया जा रहा है?? (अ)- जोधपुर में (ब)- ब्यावर में (स)- उदयपुर में (द)- सूरतगढ़ में ब- ब्यावर में✅⚜
प्रश्न-2.. भारत सरकार द्वारा राजस्थान के किस जिले में 4×700 मेगावाट की परमाणु इकाइयां स्थापित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई है?? (अ)- बांसवाड़ा (ब)- बीकानेर (स)- जैसलमेर (द)- जोधपुर अ- बांसवाड़ा✅⚜
प्रश्न-3.. वेलस्पन एनर्जी द्वारा राजस्थान में कब और कहां 126 मेगावाट की पवन ऊर्जा शुरू करने की घोषणा की गई थी?? (अ)- 5 जनवरी 2016 नागौर (ब)- 7 दिसंबर 2015 प्रतापगढ़ (स)- 20 फरवरी 2015 जोधपुर (द)- 29 नवंबर 2015 सिरोही ब- 7 दिसंबर 2015(यह योजना कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी पवन ऊर्जा परियोजना है ✅⚜
प्रश्न-4.. ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा राजस्थान के किस जिले में 13.6 मेगावाट का पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है?? (अ)- बाड़मेर (ब)- हनुमानगढ़ (स)- बीकानेर (द)- जैसलमेर द- जैसलमेर(यह संयंत्र लोद्रवा जैसलमेर में स्थापित किया गया है ✅⚜
प्रश्न-5.. सेेकी(SECI)द्वारा 10 मेगा वाट की पहली सौर पीवी (फोटोवोल्टेइक) परियोजना कहां स्थापित की गई है?? (अ)- महाराष्ट्र (ब)- बिहार (स)- राजस्थान (द)- मध्य प्रदेश स- राजस्थान(योजना मार्च 2016 में जोधपुर में स्थापित की गई है ✅⚜
प्रश्न-6.. मैसर्स Reliance ग्रीन पावर लिमिटेड द्वारा 150 मेगावाट का धूडसर पोकरण जैसलमेर में स्थापित होने वाला पावर प्लांट कब कमीशन किया गया?? (अ)- 20 फरवरी 2016 (ब)- 22 फरवरी 2016 (स)- 26 फरवरी 2016 (द)- 28 फरवरी 2016 स- 26 फरवरी 2016✅⚜
प्रश्न-7.. राजस्थान सरकार द्वारा सोलर स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना कहां की जाएगी?? (अ)- भडला जोधपुर (ब)- रामगढ़ जैसलमेर (स)- गजनेर बीकानेर (द)- चौहटन बाड़मेर अ- भडला जोधपुर✅⚜
प्रश्न-8.. जैविक अपशिष्ट ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में स्थापित किया जाएगा?? (अ)- जयपुर (ब)- जोधपुर (स)- उदयपुर (द)- अलवर अ- जयपुर(जयपुर रेलवे स्टेशन पर यह संयंत्र स्थापित करने की योजना है ✅⚜
प्रश्न-9..? वित्तीय वर्ष 2016- 17 के दौरान बायोगैस से जैव सीएनजी के उत्पादन हेतु मेसर्स एनआरबी बायो एनर्जी द्वारा राज्य के किस जिले में संयंत्र स्थापित किया गया है? (अ)- हनुमानगढ़ (ब)- जैसलमेर (स)- पाली (द)- नागौर अ- हनुमानगढ़✅⚜
प्रश्न-10.. कुडनकुलम की द्वितीय इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हुआ?? (अ)- 29 अगस्त 2016 (ब)- 15 अक्टूबर 2016 (स)- 20 अक्टूबर 2016 (द)- 31 मार्च 2017 द-31 मार्च 2017(15 अक्टूबर 2016 को इस संयंत्र की 1000-1000 मेगा वाट की तीसरी और चौथी ईकाई की नींव रखी गई है यह परियोजना तमिलनाडु में स्थित है ✅⚜
प्रश्न-11.. छपरा सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत परियोजना की पांचवी ईकाई कब कमीशन की गई?? (अ)- 4 अप्रैल 2017 (ब)- 7 मार्च 2017 (स)- 21 फरवरी 2017 (द)- 14 मई 2017 अ- 4 अप्रैल 2017✅⚜
प्रश्न-12.. छाबड़ा थर्मल पावर स्टेशन के हस्तांतरण हेतु नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन विद्युत उत्पादन निगम और राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के मध्य करार पत्र कब हस्ताक्षर किए गए?? (अ)- 15 फरवरी 2017 (ब)- 24 दिसंबर 2016 (स)- 10 मार्च 2017 (द)- 11 जनवरी 2017 द- 11 जनवरी 2017(प्रथम चरण में इस संयंत्र की 250-250 मेगा वाट की 4 यूनिट एनटीपीसी को हस्तांतरित होगी और बाद में 660-660 मेगा वाट की दोनों इकाइयों को भी हस्तांतरित किया जाएगा ✅⚜
प्रश्न-13.. कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट की इकाई 1 और 2 के विनिवेश को कब मंजूरी प्रदान की गई?? (अ)- 20 जनवरी 2017 (ब)- 16 जनवरी 2017 (स)- 10 फरवरी 2017 (द)- 18 फरवरी 2017 ब- 16 जनवरी 2017✅⚜
प्रश्न-14.. NTPC द्वारा 260 मेगा वाट का सौर पीवी संयंत्र राजस्थान में कहां लगाया गया है?? (अ)- फुलेरा जयपुर (ब)- भडला जोधपुर (स)- पोकरण जैसलमेर (द)-पचपदरा बीकानेर ब-भड़ला जोधपुर(फरवरी माह 2017 में कमीशन किया गया ✅⚜
प्रश्न-15.. नीमराना अलवर में देश का पहला 1 मेगावाट का स्मार्ट माइक्रो ग्रेट डेमोंस्ट्रेशन पावर प्रोजेक्ट और 5 मेगा वाट का मॉडल सोलर पावर प्लांट राष्ट्र को कब समर्पित किया गया?? (अ)- 11 मार्च 2017 (ब)- 15 जुलाई 2017 (स)- 11 अगस्त 2017 (द)- 16 जून 2017 स- 11 अगस्त 2017(यह जापान की सहायता से निर्मित किया गया है ✅⚜
प्रश्न-16.. प्रतिदिन 10 टन जैव ईधन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट राजस्थान में कहां बनना प्रस्तावित है?? (अ)- गोगुंदा उदयपुर (ब)- फुलेरा जयपुर (स)- नीमराणा अलवर (द)- किशनगढ़ अजमेर अ- गोगुंदा उदयपुर✅⚜
प्रश्न-17.. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जा रहा है?? (अ)- बनासकांठा गुजरात से मोगा पंजाब तक (ब)- भावनगर गुजरात से अबोहर पंजाब तक (स)- आनंद गुजरात से मोहाली पंजाब तक (द)- मोरबी गुजरात से बरनाला पंजाब तक अ- बनासकांठा गुजरात से मोगा पंजाब तक(यह कॉरिडोर बीकानेर अजमेर चित्तौड़गढ़ नागौर जोधपुर हनुमानगढ़ आदि जिलों से गुजरेगा ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनने के बाद मोगा में नेशनल एनर्जी पार्क तक उर्जा पहुंचेगी वहां से उत्तर भारत के साथ यह पूरे देश में वितरित की जा सकेगी यह कॉरिडोर अगस्त 2018 तक बनकर तैयार होगा ✅⚜
प्रश्न-18.. परमाणु बिजली घरों को यूरेनियम फ्यूल बंडल उपलब्ध कराने का हैदराबाद के बाद देश का दूसरा न्यूक्लियर फ्यूल काँम्पलैक्स कहां स्थापित किया जाएगा?? (अ)- रावतभाटा चित्तौड़गढ़ (ब)- पचपदरा बाड़मेर (स)- लोद्रवा जैसलमेर (द)- नीमराणा अलवर अ- रावतभाटा चित्तौड़गढ़(9 सितंबर 2017 को देश के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष और विख्यात विज्ञानिक डॉक्टर शेखर बसु ने इसका शिलान्यास किया देश के सबसे बड़े न्यूक्लियर पार्क रावतभाटा राजस्थान परमाणु बिजलीघर की सातवीं और आठवीं के पूरी होने के बाद नौवीं और दसवीं का ईकाई की भी संभावना है ✅⚜
प्रश्न-19.. सौभाग्य योजना है?? (अ)- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (ब)- हर घर में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना (स)- हर परिवार को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की योजना (द)- हर व्यक्ति को भरपेट खाना उपलब्ध कराने की योजना अ- हर घर में बिजली पहुंचाने की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना(प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत 2022 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तैयार किया गया है ✅⚜
प्रश्न-20.. राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 के लिए जयपुर के किस मेट्रो स्टेशन का चयन किया गया है?? (अ)- चांदपोल मेट्रो स्टेशन (ब)- सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन (स)- न्यू आतिश मार्केट मेट्रो स्टेशन (द)- सिंधी कैंप मेट्रो स्टेशन अ- चांदपोल मेट्रो स्टेशन(वाणिज्य भवनों की श्रेणी में स्टेशन को बिजली बचाने के लिए दूसरे पुरस्कार के लिए चुना गया है जयपुर मेट्रो को ऊर्जा संरक्षण में राजकीय विभागों की शैली में राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुका है विवेक विहार स्टेशन केवल LED लाइट से जगमग होने वाला पहला मेट्रो स्टेशन है ✅⚜
Quiz Winner- ओम प्रकाश जी बाड़मेर
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments