Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 33 ( राजस्थान समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 33
( राजस्थान समसामयिकी )
प्रश्न-1.. मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की टैग लाइन क्या है?? (अ)- स्वस्थ किसान समृद्धि योजना (ब)- स्वस्थ्य धरा ,हर खेत हरा (स)- स्वस्थ धरा समृद्ध किसान (द)- उपरोक्त में से कोई नहीं
स-स्वस्थ्य धरा ,हर खेत हरा✅?
प्रश्न-2.. बघेरों के संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट लेपर्ड शुरू करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बनेगा?? (अ)- पहला (ब)- दूसरा (स)- तीसरा (द)- चौथा
अ-पहला✅?
प्रश्न-3.. देश में प्रथम राजकीय कौशल विश्वविद्यालय राजस्थान आईएलडी स्किल्स यूनिवर्सिटी की स्थापना कहां की जाएगी?? (अ)- नीमराणा अलवर (ब)- भिवाड़ी अलवर (स)- कुकस जयपुर (द)- जामडोली जयपुर
द- जामडोली जयपुर✅?
प्रश्न-4.. 8 अक्टूबर 2017 को प्रदेश में शिशु टीकाकरण के किस सदन अभियान की शुरुआत की गई?? (अ)- मिशन इंद्रधनुष (ब)- जननी शिशु अभियान (स)- टीकाकरण अभियान (द)- मिशन ऑपरेशन अलर्ट
अ- मिशन इंद्रधनुष✅?
प्रश्न-5.. देश का पहला सामुदायिक मदर मिल्क बैंक कहां खोला जा रहा है?? (अ)- भिनाय (ब)- भरतपुर (स)- टोंक (द)- जयपुर
ब-भरतपुर✅?
प्रश्न-6.. 14 सितंबर 2017 को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अजमेर के किस आदर्श गांव को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया?? (अ)- देवपुरा गांव (ब)- बजीता गांव (स)- चाक झूनिया गांव (द)- मुंडोती गांव
द-मुंडोती गांव✅?
प्रश्न-7.. पर्यावरण संरक्षण में देश का पहला सिल्वर रेटिंग वाला स्टेशन बन गया है?? (अ)- जोधपुर रेलवे स्टेशन (ब)- पाली रेलवे स्टेशन (स)- जयपुर रेलवे स्टेशन (द)- अजमेर रेलवे स्टेशन
स- जयपुर रेलवे स्टेशन✅?
प्रश्न-8.. स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर a l h रूद्र कि देश में पहली बार कहां तैनाती की गई है?? (अ)- अजमेर एयरवेज (ब)-जोधपुर एयरवेज (स)- किशनगढ़ एयरवेज (द)- जयपुर एयरवेज
ब- जोधपुर एयरवेज✅?
प्रश्न-9.. देश दुनिया के ख्याति नाम अर्थशास्त्र की 19वीं इकोनॉमिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां हुआ?? (अ)- नीमराणा (ब)- भिवाड़ी (स)- कुकस (द)- सोजत
अ-नीमराणा✅?
प्रश्न-10.. आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन कंपनी ने अक्टूबर 2017 में किस जिले में तेल के सर्वे का कार्य शुरू किया है?? (अ)- चूरु नागौर (ब)- नागौर जैसलमेर (स)- बाड़मेर जैसलमेर (द)- चूरु अलवर
अ- चूरु नागौर✅?
प्रश्न-11.. 15 मार्च 2018 को राज्यसभा के लिए संपन्न चुनाव में प्रदेश के किन तीन सांसदों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है?? (अ)- भूपेंद्र यादव किरोड़ी लाल मीणा मदन लाल सैनी (ब)- हरेंद्र मिर्धा भूपेंद्र यादव और मदन लाल सैनी (स)- मदन लाल सैनी राज्यवर्धन सिंह राठौर और किरोड़ी लाल मीणा (द)- रामचरण बोहरा हरिश मीणा और मदन लाल सैनी
अ- भूपेंद्र यादव किरोड़ी लाल मीणा मदन लाल सैनी✅?
प्रश्न-12.. प्रदेश युवा निशानेबाज जिसने 9 मई 2018 को कोरिया के चियोन्जू में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है?? (अ)- अपूर्वी चंदेला (ब)- शगुन चौधरी (स)- अवनी लेखरा (द)- मनजीत सिंह
स- अवनी लेखरा✅?
प्रश्न-13.. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की गवर्नेंस और नवाचारों को लागू करवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से कब सम्मानित किया गया?? (अ)- 10 मई 2018 (ब)- 13 मई 2018 (स)- 18 मई 2018 (द)- 24 मई 2018
स- 18 मई 2018✅?
प्रश्न-14.. राजस्थान सरकार ने अनुमानित निदान और मौसमी तथा गैस संक्रमणीय बीमारियों के साथ साथ विशिष्ट क्षेत्र में पाए जाने वाली बीमारियों की निगरानी के लिए मई 2018 में कौन सा सॉफ्टवेयर लांच किया?? (अ)- उपचार सॉफ्टवेयर (ब)- पहले आओ पहले पाओ सॉफ्टवेयर (स)- निदान सॉफ्टवेयर (द)- बीमारी मुक्त साँफ्टवेयर
स- निदान सॉफ्टवेयर✅?
प्रश्न-15.. सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 4 से 10 मई 2018 को जयपुर में किस मेले का आयोजन किया गया?? (अ)- राज्य मसाला मेला (ब)- मसाला उद्योग समारोह (स)- राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला (द)- कुटीर मसाला उद्योग मेला
स- राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला( इस मेले का आयोजन सहकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किया गया है इस मेले का शुभारंभ प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने 4 मई 2018 को जयपुर में किया राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जो कि सहकारिता क्षेत्र में कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन कर रहा है इस मेले में नाथद्वारा की विशेष ठण्डाई आकर्षण का केंद्र रही राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला में क्षेत्र विशेष के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहे इनमें भीनमाल का जीरा नागौर की दाना मेथी व हरी मेथी रामगंज मंडी का धनिया मथानिया (जोधपुर), सवाई माधोपुर टोंक की मिर्च भिंडर की अजवाइन भुसावर और भीलवाड़ा के अचार सीकर का प्याज चित्तौड़गढ़ का लहसुन शामिल थे*(✅?
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments