Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 42 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 42


( राजस्थान समसामयिकी )


 

?4 अप्रैल 2018 को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मूक बधिर विश्वविद्यालय राजस्थान में कहां खोले जाने की घोषणा की गई।-जयपुर

?9 अप्रैल 2018 को 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के किन दो एथलेटिक्स ने कांस्य पदक जीते-अपूर्वी चंदेला व ओमप्रकाश मिठरवाल

?फरवरी 2018 में राज्य चुनाव आयोग ने किस पैरा एथलीट को अपना ब्रांड ऐम्बसडर चुना है-देवेन्द्र झाझड़िया

?6 जून 2017 को राज्य सरकार ने राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया-इंदुशेखर तत्पुरुष

?राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है-प्रदीप नांद्रजोग

?सीकर के किस युवा ने अमेरिका में आयरन मैन का खिताब जीता-नरेंद्र सिंह खर्रा

?मई 2016 को 34वीं बार राजस्थान ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया- जनार्दन सिंह गहलोत

?एम्स की तर्ज पर देश का पहला ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद कहां खोला जाएगा-उदयपुर

?मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा बजट 2018-19 में किस शहर में "भामाशाह टैक्नो हब" बनाने की घोषणा की गई- जयपुर में

?3 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किस स्थान पर जनजाति स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का शिलान्यास किया-बाँसवाड़ा(मानगढ़ धाम)

?राज्य का कौन-सा सड़क मार्ग अब केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया-कोटपूतली बाईपास

?देश की राज्यों और शहरों के लिए जारी की गई हैप्पीनेस इंडेक्स 2017 में 23 राज्यों में प्रदेश का कौन सा स्थान है-17 वाँ

?प्रदेश का पहला बायोगैस CNG प्लांट कहां लगाया गया-आंरजिया(भीलवाड़ा)

?अप्रैल 2018 से प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का प्रारंभ कहां से किया गया- झुंझुनू

?लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2017 किस राज्य को मिला- राजस्थान

?प्रदेश के कौनसा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार के लिए देश के श्रेष्ठ 3 जिलों में शामिल किया गया- सीकर

?स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर एएलएच "रुद्र" की देश में पहली बार कहां तैनाती की गई-जोधपुर एयरबेस

?प्रदेश में कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना कहां की गई- जयपुर

?प्रदेश का पहला शहर जहाँ नगर आधारित गैस वितरण प्रणाली की शुरुआत की गई-कोटा

?राज्य का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनेगा-सदर थाना (धौलपुर)

?प्रदेश की पहली कुश्ती अकादमी कहां खोली गई- भरतपुर

?प्रदेश के किस स्थान पर देश के सबसे बड़े कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जाऐगा-(भडला) जोधपुर

?प्रदेश का पहला जैविक गांव घोषित किया गया-जयसमंद का घाटीगांव

?प्रदेश का कौनसा ऐसा दूसरा गांव है,जहां शराबबंदी के लिए मतदान कराया गया-रोजदा (जयपुर)

?देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र कहां खोला जाएगा-झालावाड़

?राज्य सरकार ने प्रदेश की किस नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण परियोजना को मंजूरी प्रदान की-गंभीरी नदी

?1 जनवरी 2017 को राज्य का कौन सा गांव पहला वाई-फाई गांव बन गया-भिनाय (अजमेर)

✍?राजस्थान का कौन सा स्थान जल्द ही फूलों वाला गांव बनने जा रहा है- माउंट आबू

✍? राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को फूलों का गांव बनाने की शुरुआत एक 5 साल के बच्चे द्वारा कब की गई- 19 मार्च 2018 को

✍?राजस्थानी भाषा के लिए दिल्ली में किस साहित्यकार ने अनशन शुरू किया- साहित्यकार देवी किशन राजपुरोहित ने

✍?18 मार्च 2018 को उदयपुर में राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित किस पुरस्कार समारोह में सम्मानित कृति विवाद का विषय बनी- रांगेय राघव पुरस्कार समारोह में

✍?उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में रांगेय राघव पुरस्कार से सम्मानित होने वाले हरदान हर्ष की किस कृति में कथित असम्मानजनक शब्दों को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था- कृति-मीरा

✍?18 मार्च 2018 को उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्य अकादमी का सर्वश्रेष्ठ मीरा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है- दीप्ति कुलश्रेष्ठ को

✍? उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में कन्हैयालाल सहल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया- हरदर्शन सहगल को

✍?राजस्थान के किस जिले में सौर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत हुई है- जयपुर जिले में

✍?जयपुर में इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले लोगों के लिए सरकार की पहल पर पहला सरकारी चार्जिंग स्टेशन कब से शुरू किया गया है- 18 मार्च 2018 से

✍? राजस्थान के जयपुर जिले में इलेक्ट्रिक वाहन रखने वाले लोगों के लिए सरकार की पहल पर सरकारी चार्जिंग स्टेशन की शुरुआत किसके द्वारा की गई है- राजस्थान इलेक्ट्रिक एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड और नगर निगम द्वारा

✍? राजस्थान के जयपुर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट को घरेलू एयरपोर्ट की रैंकिंग में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है- प्रथम स्थान

✍? जयपुर से सांगानेर एयरपोर्ट जो की घरेलू एयरपोर्ट की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा उसे एपीआई की ओर से कब सम्मानित किया गया- 15 मार्च 2018 को

✍?राजस्थान राज्य महिला आयोग की ओर से राजधानी जयपुर में 21 मार्च 2018 को किस समारोह का आयोजन किया गया- नारी सम्मान समारोह का

✍? राजस्थान राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह में कितनी महिलाओं को सम्मानित किया गया- 21 महिलाओं को

✍? राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान के किस संत को समाज सेवा के क्षेत्र में पदम श्री अवार्ड प्रदान किया है- संत नारायण दास महाराज को

✍?संत नारायण दास महाराज जिन्हे समाज सेवा के कारण पदम श्री पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया यह किस धाम से संबंधित है- त्रिवेणी धाम और डाकोर धाम

✍?डाकोर धाम के ब्रह्मा पीठाधीश्वर की गद्दी पर महंत के रूप में आसींद संत नारायण दास महाराज आसीन है डाकोर धाम किस स्थान पर स्थित है- गुजरात राज्य में

✍?त्रिवेणी धाम के किस संत ने समाज के हित में कई स्कूल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण करवाया साथ ही संस्कृत के उत्थान के लिए संस्कृत यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया- संत नारायण दास महाराज ने

✍?संत नारायण दास महाराज को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पदम श्री अवार्ड कब दिया गया- 20 मार्च 2018 को

✍?राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर में मिस्टर एंड मिसेज राजस्थान आइकॉन 2018 का आयोजन किसके द्वारा किया गया- उड़ान ग्रुप के द्वारा

✍?राजस्थान के जयपुर जिले में किसके तहत जॉब फेयर 2018 का आयोजन किया गया- राजस्थान डीजी फेस्ट 2018 के तहत

✍? राजस्थान के जयपुर जिले में आयोजित जॉब फेयर में लगभग कितने हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया- 27000 प्रतिभागियों ने

✍?राजस्थान डीजी फेस्ट 2018 के तहत जयपुर में जॉब फेयर का आयोजन कब किया गया इस फेयर में देश-दुनिया की 150 कंपनियां ने भाग लिया था- 20 मार्च 2018 को

✍?16 मार्च 2018 को राजस्थान हाईकोर्ट को कितने ने न्यायधीश मिले- 10 न्यायाधीश

✍?ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राजस्थान के किस क्षैत्र के डिस्कॉम एमडी सम्मानित किए गए हैं- जयपुर डिस्कॉम एमडी आरजी गुप्ता

✍?जयपुर डिस्कॉम के एम डी आर जी गुप्ता को ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है- ऊर्जा रत्न सम्मान 2018 से

✍?ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किसके द्वारा किया गया- मेरा अधिकार संस्था की ओर से

✍?राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से बीजेपी के कितने उम्मीदवार निर्विरोध जीते- तीन उम्मीदवार

✍?राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से बीजेपी के 3 उम्मीदवारों को विजय कब घोषित किया गया- 15 मार्च 2018 को

✍?भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री हैं- भूपेंद्र यादव

✍?राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के कौन से तीन उम्मीदवार राज्यसभा सदस्य बने हैं- किरोड़ी लाल मीणा,मदन लाल सैनी,भूपेंद्र यादव

✍?राजस्थान में वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक है- भूपेंद्र यादव

✍?भारतीय जनता पार्टी की अनुशासन समिति के सदस्य हैं- मदन लाल सैनी

✍?दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया- 18 मार्च 2018 से

✍?गुलाबी शहर जयपुर सहित देश के 17 शहरों में 18 मार्च से शुरू हुए थिएटर फेस्टिवल का आयोजन कब तक किया गया- 1 अप्रैल 2018 तक

✍?नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किस फेस्टिवल का आयोजन 18 मार्च 2018 से किया गया- थिएटर ओलंपिक फेस्टिवल 2018 का

✍?किस फेस्टिवल का उद्देश्य नाट्य प्रेमियों को विश्वव्यापी थिएटर से अवगत करवाना और साथ ही क्षेत्र से जुड़े कलाकारों के संघर्ष की कहानी और थिएटर की बारीकियों के बारे में जानकारी देना है- थियेटर ओलंपिक फेस्टिवल 2018 का

राजस्थान के किस सपूत ने लंदन में इंटरनेशनल स्टूडेंट चेयर का चुनाव जीता- रणजीत ने

लंदन में इंटरनेशनल स्टूडेंट चेयर का चुनाव जीतने वाले रंजीत का राजस्थान के किस स्थान से संबंध है- पाली जिले के धुंधला गांव से

✍?रणजीत ने लंदन के किस यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टूडेंट चेयर का चुनाव लगातार तीसरी बार जीता है- ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में

✍?पाली जिले के धुंधला गांव का निवासी रंजीत लंदन की ब्रूनेई यूनिवर्सिटी में कौन सा कोर्स कर रहे हैं- लाँ ग्रेजुएशन

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

दिनेश मीना-झालरा,टोंक, Mamta Sharma Kota 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website